कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने केरल पहुंचते ही संजू सैमसन के लिए कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है. मगर, तिरुवंतपुरम पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के लिए कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके लिए भी अपनी हंसी कंट्रोल कर पाना मुश्किल होगा.
सूर्यकुमार यादव ने की मस्ती
न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें टी-20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तिरुवंतपुरम पहुंच चुकी है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह होमटाउन हीरो संजू सैमसन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सूर्यकुमार यादव मजाक में होमटाउन हीरो संजू सैमसन के लिए अपने आस-पास के लोगों से उनके आने के लिए रास्ता देने के लिए कहते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कृपया रास्ता दें, चेट्टा (मलयालम में बड़े भाई) को परेशान न करें.'' जैसे ही भारतीय कप्तान ने यह कहा तो संजू के चेहरे पर मुस्कान आ गई. कप्तान अपने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए रास्ता बनाते नजर आए.
Make way for @IamSanjuSamson in ????????????'???? ???????????? ???????????????????????????? ????
— BCCI (@BCCI) January 30, 2026
???? Don't miss this banter between friends Sanju Samson and Captain Surya Kumar Yadav ????#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFirstBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/zBAFPmZJGk
30 जनवरी को होगा आखिरी T20I
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैचों को जीतकर अजेय बढ़त बना ली थी. हालांकि, चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और अब सीरीज 4-1 पर आ पहुंची है. ऐसे में सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 30 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. इस सीरीज का अंत टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये आखिरी सीरीज है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम वापस नहीं आता, तो उन्हें कितना नुकसान होता? रकम होती इतनी अधिक
Share Market: तीन दिनों की तेजी के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक गिरा
आईटी शेयरों में गिरावट और एक फरवरी को बजट पेश होने से पहले सावधानी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। बाजार में पिछले तीन दिनों से तेजी का रुख था।
शुरुआती कारोबार में विदेशी निवेशकों की निकासी और वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 619.06 अंक गिरकर 81,947.31 पर आ गया।
दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 171.35 अंक गिरकर 25,247.55 पर था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर मारुति, आईटीसी, एशियन पेंट्स और इंटरग्लोब एविएशन बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत गिरकर 69.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 393.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,638.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
prabhasakshi






















