Responsive Scrollable Menu

गुजरात सरकार की चारा बीज योजना, गौशाला और पंजरापोल को मिलेगा उन्नत बीजों का लाभ

गुजरात सरकार के कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई “Scheme for Supply of Improved Seeds for Fodder” का मुख्य उद्देश्य गौशाला, पंजरापोल और इसी प्रकार की संस्थाओं को उन्नत किस्म के चारा बीज उपलब्ध कराना है. यह योजना विशेष रूप से चरागाह भूमि यानी गौचर भूमि पर पौष्टिक हरे चारे की खेती को प्रोत्साहित करती है, जिससे पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके.

किन बीजों का मिलेगा लाभ

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के उन्नत चारा बीज किट उपलब्ध कराए जाएंगे. मक्का के लिए अधिकतम 10 किट दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक किट 5 किलोग्राम की होगी. ज्वार के लिए अधिकतम 50 किट, प्रत्येक 5 किलोग्राम की व्यवस्था है. जई के लिए अधिकतम 5 किट और लूसर्न के लिए अधिकतम 20 किट दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक किट 2 किलोग्राम की होगी. यह वितरण संस्थाओं की आवश्यकता और पात्रता के आधार पर किया जाएगा.

पात्रता शर्तें क्या है?

इस योजना का लाभ केवल वही पंजरापोल और संस्थाएं ले सकेंगी, जो चैरिटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत हों. इसके साथ ही आवेदक के पास स्वयं की भूमि या वैध लीज पर ली गई भूमि का दस्तावेज होना आवश्यक है, जहां चारा उत्पादन किया जा सके.

आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. आवेदक को I-Khedut पोर्टल पर जाकर योजना के लिए आवेदन करना होगा. पोर्टल के होम पेज पर ‘Schemes’ विकल्प में जाकर ‘Animal Husbandry Schemes’ का चयन करना होगा. इसके बाद संबंधित योजना पर ‘Apply’ बटन पर क्लिक कर नया आवेदन भरना होगा. आवेदन में सुधार के लिए ‘Update Application’ विकल्प भी उपलब्ध है. आवेदन पूरा होने के बाद उसे कन्फर्म करना अनिवार्य है.

आवेदन के बाद की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर 30 दिनों के भीतर संबंधित बोर्ड में जमा कराना होगा. इस प्रिंट आउट पर संबंधित जिले के GGVB नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर होना आवश्यक है. साथ ही आवेदन में मांगे गए सभी दस्तावेज संलग्न करने होंगे. आवेदक I-Khedut पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकता है.

आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगेंगे? 

योजना के लिए आवेदन करते समय भूमि से जुड़े 7/12, 8-A और 6-अधिकार की प्रतियां अनिवार्य हैं. यदि भूमि लीज पर ली गई है तो लीज एग्रीमेंट की प्रति देनी होगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत के तलाटी द्वारा जारी जल संसाधन उपलब्धता प्रमाण पत्र भी आवश्यक है. विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं.

पशुधन विकास को मिलेगा बढ़ावा

यह योजना राज्य में पशुधन पोषण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. हरे और पौष्टिक चारे की उपलब्धता से पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी और गौशाला एवं पंजरापोल की कार्यक्षमता को मजबूती मिलेगी.

Continue reading on the app

WPL 2026 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी RCB, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया

RCB vs UP Warriorz WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग 2026 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. आरसीबी ने 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने 13.1 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

यूपी वॉरियर्स के दिए 144 रनों की लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आसानी से हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ओपनिंग करने उतरी थीं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.1 ओवरों में 108 रनों की शानदार साझेदारी हुई.

 

Continue reading on the app

  Sports

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Paul Stirling overtooks Rohit Sharma: पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्टर्लिंग ने इस दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. स्टर्लिंग सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि यूएई के खिलाफ हासिल की. Fri, 30 Jan 2026 05:01:03 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Supreme Court के फैसले के बाद नेताओं की गजब पलटी! | UGC New Rules #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:37:26+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: क्या सोने-चांदी में निवेश का सही समय है ? | Gold-Silver Rate #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:30:00+00:00

सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की ये बड़ी वजह! | #goldpricehike #silverprice #newskipathshala #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:30:07+00:00

Gold-Silver Rate Today: सोना 2 लाख पहुंचा! चांदी 4 लाख के पार | 2 Lakh per 10 Gram Gold? |Hike #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:30:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers