शी चिनफिंग ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में चीन की औपचारिक यात्रा कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि चीन और ब्रिटेन को एक दीर्घकालिक, स्थिर और व्यापक रणनीतिक साझेदारी विकसित करनी चाहिए।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति जटिल और अशांत है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, चीन और ब्रिटेन को विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ दोनों देशों के आर्थिक विकास और लोगों के जीवन स्तर को बढ़ावा देने के लिए संवाद और सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है।
शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि आपसी विश्वास देशों के बीच संबंधों के स्थिर और दीर्घकालिक विकास की नींव है। चीन ने हमेशा शांतिपूर्ण विकास का मार्ग अपनाया है, कभी युद्ध की शुरुआत नहीं की है और कभी किसी दूसरे देश की एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है। चीन चाहे कितना भी विकसित और मजबूत हो जाए, वह कभी भी दूसरे देशों के लिए खतरा नहीं बनेगा।
स्टारमर ने कहा कि आठ वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि 60 से अधिक प्रमुख ब्रिटिश उद्योग, व्यापार, संस्कृति और अन्य प्रतिनिधियों के उनके प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन-चीन सहयोग की व्यापकता और चीन के साथ अपनी साझेदारी को गहरा और विस्तारित करने के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
थाइवान मुद्दे पर ब्रिटेन की दीर्घकालिक नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और न ही भविष्य में कोई बदलाव आएगा। ब्रिटेन चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने, घनिष्ठ संवाद और संचार में संलग्न होने और व्यापार, निवेश, वित्त और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए इच्छुक है ताकि एक दूसरे के आर्थिक विकास में मदद मिल सके और दोनों देशों के लोगों को लाभ मिल सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भारत और बांग्लादेश ने मछुआरों का किया एक्सचेंज, 23 भारतीय और 128 बांग्लादेशी शामिल थे
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के अधिकारियों ने हाल ही में गलती से इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन पार करने वाले भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया। इसी तरह भारतीय अधिकारियों ने भी बांग्लादेश के मछुआरों को पकड़ा।
विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई। एमईए ने बताया कि दोनों सरकारों ने गुरुवार को सभी 23 भारतीय मछुआरों और 128 बांग्लादेशी मछुआरों को उनके चलने वाले जहाज के साथ सफलतापूर्वक रिहा कर दिया और वापस भेज दिया।
इससे पहले जनवरी और दिसंबर में भारत सरकार ने 142 भारतीय मछुआरों को रिहा करने में मदद की थी, और बदले में 128 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा किया था।
बांग्लादेश कोस्ट गार्ड को बंगाल की खाड़ी में इंटरनेशनल समुद्री सीमा पर एक हैंडओवर सेरेमनी में इंडियन कोस्ट गार्ड से 128 बांग्लादेशी मछुआरों के साथ पांच बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नावें मिलीं।
वहीं, बांग्लादेश ने 23 भारतीय मछुआरों और दो भारतीय मछली पकड़ने वाली नावें इंडियन कोस्ट गार्ड को सौंप दीं। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि वहां की विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, बांग्लादेश कोस्ट गार्ड, मत्स्य और पशुधन मंत्रालय, शिपिंग मंत्रालय, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, बांग्लादेश पुलिस और स्थानीय प्रशासन समेत कई सरकारी एजेंसियों ने मिलकर मछुआरों की वापसी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम किया।
इससे पहले 10 दिसंबर के आसपास बांग्लादेश और भारत ने 32 बांग्लादेशी और 47 भारतीय मछुआरों को वापस भेजा। इन लोगों को 2025 की शुरुआत में समुद्री सीमा उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया था।
बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार ने बताया कि बांग्लादेशी नेवी ने 12 जुलाई और 2 अगस्त 2025 को समुद्री सीमा के पास बांग्लादेश के पानी में गैर-कानूनी तरीके से मछली पकड़ने के आरोप में पांच भारतीय मछली पकड़ने वाली नावों और 47 मछुआरों को हिरासत में लिया था।
भारतीय कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने 12 और 17 सितंबर को दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नावों और 32 मछुआरों को भारतीय पानी में घुसने के आरोप में हिरासत में लिया था।
बाद में विदेश मंत्रालय ने इस लेन-देन के लिए एक तीन-तरफा समझौता किया, जिसमें बांग्लादेश कोस्ट गार्ड को हैंडओवर और रिसेप्शन करने का काम सौंपा गया।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation















.jpg)



