Responsive Scrollable Menu

Ajit Pawar Plane Crash: Black Box से खुलेगा हादसे का राज? केंद्र ने फडणवीस को दिया जवाब

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस पत्र का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बारामती में हुए घातक विमान हादसे का विवरण मांगा था। इस विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। अपने जवाब में सरकार ने कहा कि ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और विस्तृत विश्लेषण के लिए सुरक्षित रखा गया है। दुर्घटनास्थल से प्राप्त सभी तकनीकी रिकॉर्ड, परिचालन संबंधी विवरण और तथ्यों की जांच की जा रही है, जिनसे घटनाक्रम और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics में नई हलचल! उपमुख्यमंत्री पद के लिए Sunetra Pawar के नाम की चर्चा, अजित दादा की सीट से लड़ेंगी उपचुनाव?


मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा लिखे गए पत्र का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और विमान दुर्घटना एवं घटना नियमों के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की जाएगी। पत्र में कहा गया है कि दुर्घटनास्थल से प्राप्त सभी तकनीकी रिकॉर्ड, परिचालन संबंधी विवरण और तथ्यों की जांच की जा रही है।

पत्र में आगे कहा गया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए निवारक उपाय करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उचित उपाय लागू किए जाएंगे। पत्र में आगे लिखा है, "इस जांच में महाराष्ट्र सरकार का सहयोग महत्वपूर्ण होगा और स्थानीय प्रशासन से भी सहायता की आवश्यकता होगी। पूरी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार के साथ भी साझा की जाएगी।"
 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 'अमर रहें' के नारों और आंसुओं के बीच विदा हुए दादा


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुखद दुर्घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर घटना की गंभीरता पर प्रकाश डाला, जिसमें अजीत पवार जैसे वरिष्ठ राजनीतिक नेता सहित चार अन्य लोगों की जान चली गई। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के सटीक कारणों की विस्तृत जांच का अनुरोध किया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। 66 वर्षीय अजित पवार का बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे पर उतरने के प्रयास के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया। विमान रनवे के किनारे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चार्टर्ड विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट शामिल थे।

Continue reading on the app

Beating Retreat Ceremony ने रचा इतिहास, Indian Army, Air Force, Navy के Bands ने जीत लिया सबका दिल

भारतीय सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड समूहों ने आज बीटिंग रिट्रीट समारोह में ‘वंदे मातरम्’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘विजय भारत’, ‘सितारे हिंद’ और ‘ब्रेव वारियर’ गीत सहित कई मधुर गीतों की धुनें प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। हम आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट परंपरागत रूप से हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक होता है। इस वर्ष, समारोह के लिए बैठने के स्थानों का नाम भारतीय वाद्ययंत्रों जैसे 'बांसुरी', 'डमरू', 'एकतारा', 'एसराज', 'मृदंगम', 'नगाड़ा', 'पखावज', 'संतूर', 'सारंगी', 'सरिंदा', 'सरोद', 'शहनाई', 'सितार', 'सुरबहार', 'तबला' और 'वीणा' के नाम पर रखा गया। कर्तव्य पथ पर इस वर्ष आयोजित औपचारिक परेड और इससे संबंधित अन्य समारोहों का प्रमुख विषय राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम्' की डेढ़ सौवीं वर्षगांठ रही। इस तरह इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्र गीत के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न भी रहा।

हम आपको बता दें कि सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंडों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आमंत्रित अतिथियों सहित विशिष्ट दर्शकों के समक्ष मनमोहक धुनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। समारोह का आरंभ सामूहिक बैंड द्वारा 'कदम कदम बढ़ाए जा' की धुन से हुआ, जिसके बाद पाइप और ड्रम बैंड द्वारा 'अतुल्य भारत', 'वीर सैनिक', 'मिली झूली', 'नृत्य सरिता', 'मरूनी' और 'झेलम' जैसी मधुर धुनें प्रस्तुत की गयीं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंडों ने 'विजय भारत', 'हथरोही', 'जय हो' और 'वीर सिपाही' की धुनें बजाईं। वायु सेना के बैंड द्वारा बजाई गई धुनों में 'ब्रेव वॉरियर', 'ट्वाइलाइट', 'अलर्ट' और 'फ्लाइंग स्टार' शामिल रहीं, जबकि नौसेना के बैंड ने 'नमस्ते', 'सागर पवन', 'मातृभूमि', 'तेजस्वी' और 'जय भारती' बजाया। इसके बाद सेना के बैंड ने 'विजयी भारत', 'आरंभ है, प्रचंड है', 'ऐ वतन, ऐ वतन', 'आनंद मठ', 'सुगम्य भारत' और 'सितारे हिंद' बजाया।

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force के वीडियो से उड़ गये Pakistan के होश, Kirana Hills, Sargodha Airbase और Nur Khan Airbase बने थे निशाना

हम आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट हर वर्ष 29 जनवरी की शाम को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होता है। 26 जनवरी की सैन्य शक्ति प्रदर्शन के बाद यह आयोजन शांति, अनुशासन और गौरव का प्रतीक बनकर उभरता है। हम आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट का मूल विचार सत्रहवीं सदी के इंग्लैंड से आया था जब सूर्यास्त के समय सैनिक टुकड़ियों को वापस बुलाने के लिए नगाडा या ड्रम बजाया जाता था। भारत में इसकी शुरुआत स्वतंत्रता के बाद 1950 के दशक में हुई और तब से यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा और परंपरा का अटूट हिस्सा बन गया।

आज कर्तव्य पथ पर सूर्य ढलते ही देश ने अनुशासन और संगीत का विराट संगम देखा। राष्ट्रपति के आगमन के साथ ही माहौल में गंभीरता और गर्व की लहर दौड़ गई। देखा जाये तो बीटिंग रिट्रीट भारत की सैन्य चेतना का घोष है। यह बताता है कि भारत युद्धप्रिय नहीं पर युद्ध के लिए हर पल तैयार है। जहां गणतंत्र दिवस पर हथियारों की गर्जना दिखती है वहीं बीटिंग रिट्रीट पर अनुशासन की शांति बोलती है। यही संतुलन भारत को सबसे अलग बनाता है।

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली में विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, मनमोहक धुनों के साथ 77वें गणतंत्र दिवस का हुआ समापन

नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर सोमवार शाम को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिनों तक चले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक रूप से समापन हो गया। इस दौरान भारतीय सेना के तीनों अंगों के बैंड्स ने पारंपरिक और मनमोहक धुनें बजाकर समां बांध दिया। इस … Thu, 29 Jan 2026 23:02:54 GMT

  Videos
See all

What could happen if the US strikes Iran? #Iran #US #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T19:00:43+00:00

Polar bears on Norwegian islands fatter and healthier despite ice loss, scientists say | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T19:00:08+00:00

UGC Bill पर Supreme Court की रोक! आगरा की जनता ने क्या कहा? | Public Reaction on UGC Bill | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T18:45:01+00:00

UGC के नियमों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के पीछे प्रिंसिपल-वाइस चांसलर का हाथ - Vikas Divyakirti #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T18:40:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers