Responsive Scrollable Menu

Indian Air Force के वीडियो से उड़ गये Pakistan के होश, Kirana Hills, Sargodha Airbase और Nur Khan Airbase बने थे निशाना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना द्वारा जारी एक दमदार वीडियो ने एक बार फिर पूरे सामरिक जगत में हलचल मचा दी है। वीडियो में पाकिस्तान के भीतर स्थित कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमलों के दृश्य दिखाए गए हैं। इनमें सरगोधा क्षेत्र के सैन्य ठिकाने, नूर खान एयरबेस और अन्य अहम परिसंपत्तियां शामिल हैं। इसी वीडियो के साथ राफेल, सुखोई, जगुआर और तेजस जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की झलक दिखाई गई और पंक्ति उभरी– शांति के प्रवर्तक।

इस वीडियो के सामने आने के बाद यह प्रश्न फिर से जोर पकड़ गया है कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु भंडारण क्षेत्र किराना हिल्स को निशाना बनाया था? हम आपको याद दिला दें कि पिछले वर्ष ऑपरेशन के बाद एयर मार्शल एके भारती ने स्पष्ट कहा था कि भारत ने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया। वायुसेना अब भी आधिकारिक रूप से इसी रुख पर कायम है।

हालांकि इस बार वीडियो में जो दृश्य दिखे हैं, उन्होंने अटकलों को और तेज कर दिया है। खासकर सरगोधा के मुशाफ एयरबेस के आसपास के इलाके, जिनका संबंध भूमिगत सैन्य संरचनाओं से जोड़ा जाता रहा है। एक स्विस रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी कहा गया कि इन हमलों के बाद पाकिस्तान को शांति की अपील करनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: दक्षिण पूर्व एशिया में Indian Navy कर रही बड़ा विस्तार, अहम रहा Indonesia और Thailand का दौरा

वीडियो में महिषासुर मर्दिनी की पृष्ठभूमि धुन के साथ सिंदूर फॉर्मेशन में उड़ते लड़ाकू विमान और अत्याधुनिक हथियार प्रणाली दिखाई गई। राफेल पर मेटिओर मिसाइल, सुखोई पर ब्रह्मोस और अस्त्र, जगुआर पर गहरी मार करने वाली मिसाइलें और अन्य सटीक हथियारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय वायुसेना किसी भी स्तर पर जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।

देखा जाये तो ऑपरेशन सिंदूर और उससे जुड़ा यह वीडियो केवल दृश्य प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक ठोस सामरिक संदेश है। यह संदेश दुश्मन के लिए भी है और दुनिया के लिए भी। भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया देने वाला देश नहीं रहा, बल्कि अपनी शर्तों पर निर्णायक कार्रवाई करने की क्षमता रखता है। भारतीय वायुसेना ने यह दिखा दिया है कि वह शांति की सबसे मजबूत गारंटर है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर वही शक्ति विनाशकारी प्रहार में भी बदल सकती है।

किराना हिल्स को लेकर बना रहस्य दरअसल रणनीतिक धुंध का हिस्सा है। आधुनिक युद्ध केवल बम और मिसाइल से नहीं, बल्कि अनिश्चितता और मनोवैज्ञानिक दबाव से भी लड़ा जाता है। जब भारत यह कहता है कि उसने उस क्षेत्र पर हमला नहीं किया, लेकिन दृश्य और उपग्रह चित्र कुछ और संकेत देते हैं, तो दुश्मन की रणनीतिक गणना हिल जाती है। यह स्थिति पाकिस्तान के नीति नियंताओं को हर कदम सोच समझ कर रखने को मजबूर करती है।

सामरिक दृष्टि से ऑपरेशन सिंदूर का सबसे बड़ा निहितार्थ यह है कि भारत ने पारंपरिक और परमाणु दहलीज के बीच की जगह में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सटीक हथियार, गहरी मार की क्षमता और रियल टाइम खुफिया जानकारी के साथ भारत अब सीमित लेकिन निर्णायक कार्रवाई कर सकता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकवाद के पीछे छिपे ढांचों को चाहे सीमा के पास हों या देश के भीतर गहराई में, कहीं भी सुरक्षित ठिकाना नहीं मिलेगा।

भारतीय वायुसेना के शौर्य को सलाम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उसने यह सब बिना अनावश्यक शोर शराबे के किया। न कोई जल्दबाजी, न कोई बेतुकी बयानबाजी। केवल पेशेवर दक्षता, तकनीकी श्रेष्ठता और अडिग संकल्प। राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर केवल विमान नहीं, बल्कि भारत की बदलती सैन्य सोच के प्रतीक हैं।

बहरहाल, यह घटनाक्रम यह भी दर्शाता है कि भारत अब केवल रक्षा मुद्रा में नहीं, बल्कि सक्रिय प्रतिरोध की नीति पर चल रहा है। जो आंखें शांति भंग करने की कोशिश करेंगी, उन्हें शांति के प्रवर्तक नहीं बल्कि शांति के प्रवर्तक की कठोर भुजा का सामना करना पड़ेगा। ऑपरेशन सिंदूर इसी नए भारत की घोषणा है और भारतीय वायुसेना उसकी सबसे तेज धार है।

Continue reading on the app

Hindustan Copper Ltd Share Hike: लगातार कमाल की रफ्तार दिखा रहा मिनीरत्न कंपनी का ये शेयर! महज 5 दिन में 37% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों की खुशी का खुला राज!

Hindustan Copper Ltd Share Hike: मिनीरत्न कंपनी हिन्दुस्तान कॉपर के शेयर गुरुवार को 19% बढ़कर 756.80 रुपये पर पहुंच गए। पिछले 5 दिन में शेयरों में कुल 37% से अधिक तेजी आई है। 52 हफ्ते के निचले स्तर से शेयर अब 300% से ज्यादा ऊपर हैं, जो निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। (NSE: HINDCOPPER, BSE: 513599)

Continue reading on the app

  Sports

पी टी उषा के पति श्रीनिवासन का निधन, पीएम मोदी ने फोन कर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ. पी टी उषा से फोन पर बात की और उनके पति वी. श्रीनिवासन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। Fri, 30 Jan 2026 09:31:29 +0530

  Videos
See all

क्या नस्लभेदी है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ChatGPT favors the rich and white) #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T04:00:53+00:00

Silver Price Hike Live : चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमत चौंकाने वाले! |Breaking News |Silver Rate #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T03:59:47+00:00

BHU Students Clash: BHU में गोरिल्ला युद्ध...बिगड़े हालात, PAC तैनात | BHU Campus Student Clash #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T04:00:06+00:00

UGC Controversy: UGC पर Supreme Court के फैसले पर अयोध्या में जश्न #shorts #viral #ugcnewrules #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T03:54:34+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers