Responsive Scrollable Menu

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या हुआ तेल की कीमत में बदलाव

Petrol Diesel Price Today: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के चलते ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार के बाद आज भी वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी बदलाव दर्ज किया गया. आज यानी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई  क्रूड के दाम 0.82 डॉलर यानी 1.30 प्रतिशत उछाल के साथ 64.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.79 डॉलर यानी 1.15 प्रतिशत तेजी के साथ 69.19 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

रोजाना सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं तेल के दाम

बता दें कि देश के तेल विपरण कंपनियां हर दिन सुबह पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती है. तेल के दाम वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों, डॉलर और रुपये के विनिमय दर की समीक्षा के आधार पर तय की जाती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में केंद्रीय कर के अलावा राज्य और स्थानीय कर शामिल होता है.  इसके साथ ही डीजल कमीशन मिलाकर ईंधन का भाव तय किया जाता है.

दिल्ली-मुंबई समेत चार प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीज़ल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
मुंबई 103.54 90.03
कोलकाता 105.41 92.02
चेन्नई 100.90 92.49

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीज़ल (₹/लीटर)
नोएडा 95.12 88.29
गुरुग्राम 95.36 87.82
गाजियाबाद 94.75 87.86
मेरठ 94.58 87.67
बरेली 94.94 88.10
लखनऊ 94.69 87.81
पटना 105.58 92.82
भोपाल 106.28 92.68
जयपुर 104.38 89.90
चंडीगढ़ 94.30 82.45
अहमदाबाद 94.63 90.30
हैदराबाद 107.46 95.70
बेंगलूरू 102.96 90.99
भुवनेश्वर 101.03 92.60
पुडुचेरी 96.32 8653
तिरुवनंतपुरम 107.48 96.48
नासिक 104.49 90.72
पुणे 104.04 90.57
रायपुर 99.44 93.39
रांची 97.86 92.62
देहरादून 93.35 88.24
गुवाहाटी 98.21 87.44
गंगटोक 103.35 90.45

 

Continue reading on the app

सोफी मोलिनेक्स बनीं ऑस्ट्रेलिया की नई कप्तान, तीन फॉर्मेट में संभालेंगी जिम्मेदारी

Sophie Molineux: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपनी नई कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. विक्टोरिया की सोफी मोलिनक्स को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तान बनाया गया है. वह एलिसा हीली की जगह लेंगी. एशले गार्डनर ताहलिया मैकग्रा के साथ मिलकर जॉइंट वाइस-कैप्टन होंगी. सोफी मोलिनक्स ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत करेंगी. उन्हें एलिसा हीली की जगह तीनों फॉर्मेट में नेशनल कैप्टन बनाया गया है. 

28 साल की स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर अगले महीने जब ऑस्ट्रेलिया भारत की मेजबानी में सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलेगा, तो ऑफिशियली टी20 टीम की कमान संभालेंगी. इसके बाद वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया के कैरिबियन दौरे के लिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभालेंगी. अभी की डिप्टी ताहलिया मैकग्रा अपनी जगह पर बनी रहेंगी. उनके साथ ऑलराउंडर एशले गार्डनर भी होंगी, जिन्हें को-वाइस-कैप्टन बनाया गया है.

कैसा रहा सोफी का करियर

सोफी मोलिनक्स ने मार्च 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. बाएं हाथ की स्पिनर ऑलराउंडर 2018 और 2020 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. पिछले आठ सालों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 17 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम क्रमश: 7, 31 और 41 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने बल्ले के साथ तीनों फॉर्मेट में 251 रन बनाए हैं. 

कप्तान बनने पर क्या बोलीं सोफी

मोलिन्यूक्स ने कप्तान बनने के बाद कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन बनना सच में सम्मान की बात है और मुझे इस पर बहुत गर्व है. खासकर एलिसा के बाद जिनका इस टीम और खेल पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. हमारे पास बहुत मजबूत ग्रुप है जिसमें बहुत सारे नेचुरल लीडर हैं. इसके साथ ही बहुत सारा रोमांचक टैलेंट भी आ रहा है और मैं सच में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम आगे बढ़ते रहेंगे और खुद को अगले लेवल पर ले जाएंगे. इसके साथ ही उस पहचान के प्रति सच्चे रहेंगे जो इस टीम को इतना खास बनाती है'.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड 

ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड: सोफी मोलिनक्स (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.

ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड: एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिनक्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वाड: एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिनक्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, लूसी हैमिल्टन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.

ये भी पढ़ें : WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को बीच टूर्नामेंट में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, जानिए किसने किया रिप्लेस

Continue reading on the app

  Sports

Shivam Dube: शिवम दुबे कैसे बन गए इतने दमदार? खुल गया राज़

शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने 23 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए. अपनी तूफानी बैटिंग का राज खोला. Thu, 29 Jan 2026 14:44:45 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Plane Crash: बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार को अंतिम विदाई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:33:27+00:00

Madhya Pradesh के छतरपुर में किले में खजाना मिलने से हड़कंप | MP News | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:32:53+00:00

UGC नियम वापिस लिए जाएं या तब्दील किए जाए?| #SupremeCourt #UGCNewRules #UGCRegulations #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:30:17+00:00

PM ने की 'मदर ऑफ ऑल डील्स' की तारीफ | #pmmodi #viral #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T09:30:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers