IND vs NZ: शिवम दुबे ने मचाया तहलका, इतिहास रच बनाए कई रिकॉर्ड, युवराज-अभिषेक के क्लब में मारी एंट्री
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से तहलका मचाया और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने ये कारनामा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में किया. ये मैच दुबे की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया 50 रनों से हार गई लेकिन दुबे ने कई रिकॉर्ड बनाए. आइए उनके इन रिकॉर्ड्स के बारे में जातने हैं.
शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास
इस मैच में शिवम दुबे 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 7 छक्के निकले. दुबे ने मात्र 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इसके साथ ही वो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले युवराज सिंह 12 बॉल और अभिषेक शर्मा 14 बॉल में ये कारनामा कर चुके हैं.
T20I में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)
- 12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
- 14 अभिषेक शर्मा बनाम NZ गुवाहाटी 2026
- 15 शिवम दुबे बनाम NZ विज़ाग 2026
- 16 हार्दिक पांड्या बनाम SA अहमदाबाद 2025
- 17 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत को अपने घर में मिली सबसे बड़ी हार, इन 5 मौकों पर टीम इंडिया घरेलू मैदानों पर हुई ढेर
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: बजट सत्र का आज दूसरा दिन, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. जिस पर गहन चर्चा होगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र कल यानी बुधवार (28 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की भी प्रतिक्रियाएं आईं. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान सभी सांसदों से 'विकसित भारत' के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने का भी आह्वान किया.
1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट
बता दें कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. भारतीय संसद के इतिहास में ये पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा. उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















