Gold-Silver Price Today: बजट से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी के दाम, दो दिन में 50000 से ज्यादा महंगी हुई चांदी
Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बजट से पहले भारी उछाल देखने को मिल रहा है. दोनों धातुओं के दाम रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. चांदी का भाव सिर्फ दो दिनों में 50000 रुपये से ज्यादा बढ़ चुका है, जबकि सोना करीब 10 हजार रुपये के आसपास महंगा हुआ है. फिलहाल सोने का भाव 6230 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 22920 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रही है.
जबकि सुबह करीब 11 बजे चांदी 27 हजार रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रही है. आज अब तक हुए उछाल के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत 150,966 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 164,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी 379,710 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे चांदी का भाव 383000 रुपये प्रति किग्रा के ऊपर निकल गया था.
MCX और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना फिलहाल 6649 रुपये यानी 4.22 प्रतिशत उछाल के साथ 164,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 22600 रुपये यानी 6.34 फीसदी तेजी के साथ 378,879 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 204 डॉलर यानी 4.01 प्रतिशत उछाल के साथ 5,286 रुपये प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 8.53 डॉलर यानी 8.05 प्रतिशत तेजी के साथ 114.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
सऊदी क्राउन प्रिंस से बोले पेजेशकियन, 'ईरान अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत शांति प्रक्रिया के लिए तैयार'
तेहरान, 28 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि ईरान शांति स्थापित करने और लड़ाई रोकने के लिए किसी भी प्रक्रिया का स्वागत करने को तैयार है। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में देश और उसके लोगों के अधिकारों की पूरी तरह से सुरक्षा करते हुए जिस भी प्रक्रिया से गुजरना हो, वह मंजूर है।
सिन्हुआ ने ईरानी राष्ट्रपति के ऑफिस के एक बयान के हवाले से बताया कि उन्होंने मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया में शांति और सुरक्षा पक्की करने की जरूरत पर जोर दिया।
पेजेशकियन ने कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिका की धमकियों और कार्रवाइयों का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा से समझौता करना है। ईरानी राष्ट्रपति ने वॉशिंगटन पर यूरोप के साथ ईरान के पिछले कूटनीतिक संबंधों में रुकावट डालने का आरोप लगाया और बातचीत के लिए अमेरिका के नजरिए को हम कहते हैं और आप करते हैं जैसा बताया।
उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और विकास पक्का करने के लिए मुस्लिम देशों के बीच मिलकर काम करने की अपील की। एक बयान में क्राउन प्रिंस ने कहा कि सऊदी अरब ईरान के खिलाफ किसी भी हमले, धमकी या तनाव बढ़ाने को मंजूर नहीं मानता है।
उन्होंने हमेशा शांति और सुरक्षा पक्की करने के लिए ईरान और दूसरे क्षेत्रीय देशों के साथ सहयोग के लिए अपने देश की तैयारी जाहिर की। इसके अलावा, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स की नेवी के उपकमांडर मोहम्मद अकबरजादेह ने मंगलवार को कहा कि ईरान के पड़ोसियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने एयरस्पेस, इलाकों या पानी के इलाके का इस्तेमाल ईरान पर किसी भी हमले के लिए न करें।
सेमी-ऑफिशियल फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि अकबरजादेह ने कहा कि ईरान को होर्मोज स्ट्रेट से आसमान और समुद्र की सतह और जमीन के नीचे से लगातार डेटा मिल रहा है और ईरान तय करता है कि किस झंडे के नीचे किस जहाज और जंगी जहाज को गुजरने दिया जाए।
चर्चा है कि यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक समूह इस इलाके में तनाव के बीच मिडिल ईस्ट में पहुंच गया है। ईरान ने किसी भी हमले पर जवाब देने की चेतावनी दी है।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















