Responsive Scrollable Menu

अजित पवार के निधन पर नितिन गडकरी, पीयूष गोयल समेत भाजपा नेताओं ने जताया दुख

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार के परिवार के सदस्य और समर्थक बुधवार को हुए दुखद प्लेन क्रैश के बाद बारामती मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पहुंचने लगे हैं। इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।

Continue reading on the app

उत्तराखंड में यूसीसी को एक साल पूरा, सीएम बोले- राज्य ने नई सामाजिक चेतना को जन्म दिया है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना, जिसने यूसीसी को न केवल धरातल पर उतार बल्कि संविधान की भावना को साकार किया. इसके साथ समानता से समरसता की दिशा में पूरे देश को एक नई राह दिखाई. यह एक वर्ष केवल कानून के क्रियान्वयन का नहीं, बल्कि समाज में विश्वास, सम्मान और न्याय की नई संस्कृति के निर्माण का साक्षी रहा है.

नागरिक संहिता को विधिवत लागू कर दिया

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के वक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की जनता से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प लिया था. जनता के आशीर्वाद और समर्थन से सत्ता में आने के बाद, उन्होंने पहली ही कैबिनेट बैठक में इस संकल्प को निर्णय में बदल दिया. इसके बाद व्यापक जनसंवाद, विशेषज्ञों की समिति, विधायी प्रक्रिया और संवैधानिक औपचारिकताओं के माध्यम से 7 फरवरी 2024 को यूसीसी विधेयक को विधानसभा में पारित किया गया. 11 मार्च 2024 को राष्ट्रपति महोदया की स्वीकृति मिलने के बाद, सभी नियमावली और प्रक्रियाएं पूरी कर 27 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को विधिवत लागू कर दिया गया.

मजबूत फैसले देश को तोड़ते नहीं, बल्कि जोड़ते हैं

यह ऐतिहासिक पहल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 की उस भावना को साकार करती है. इसकी परिकल्पना बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर समेत संविधान निर्माताओं ने की थी. साथ ही, यह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राष्ट्रीय एकात्मता की सोच और पं.दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को व्यवहार में उतारने का सशक्त प्रयास है. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प से प्रेरित होकर उत्तराखंड ने यह सिद्ध किया    है कि मजबूत फैसले देश को तोड़ते नहीं, बल्कि जोड़ते हैं.

समान नागरिक संहिता का सबसे बड़ा प्रभाव महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के रूप में  सामने आया है. यूसीसी के लागू होने से राज्य की बहन-बेटियों को हलाला, बहुविवाह, बाल विवाह  और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति मिली है. यह गर्व का विषय है कि कानून के लागू होने के बाद उत्तराखंड में एक भी हलाला या बहुविवाह का मामला सामने नहीं आया है. यूसीसी ने महिलाओं  को समान अधिकार, सम्मान और सुरक्षा का मजबूत कानूनी आधार प्रदान करते हुए उन्हें समाज में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर दिया है.

सकारात्मक परिणाम आंकड़ों में स्पष्ट दिखाई देने लगे

यूसीसी के एक वर्ष के भीतर ही इसके सकारात्मक परिणाम आंकड़ों में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं. पुराने अधिनियम के तहत जहां प्रतिदिन औसतन केवल 67 विवाह पंजीकरण होते थे, वहीं यूसीसी लागू होने के बाद यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन 1400 से अधिक तक पहुंच गई है. एक वर्ष से भी कम समय में 4 लाख 74 हजार 447 से अधिक विवाह पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं. अब पति-पत्नी कहीं से भी ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित और सरल प्रक्रिया के तहत विवाह पंजीकरण करा सकते हैं, जिससे समय, संसाधन और मेहनत तीनों की बचत हो रही है.

5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

यूसीसी ने न केवल विवाह पंजीकरण, बल्कि विवाह विच्छेद, वसीयत पंजीकरण, लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण और उसके समापन जैसी सेवाओं को भी डिजिटल, पारदर्शी और सुगम बनाया है. बीते एक वर्ष में कुल 5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत से अधिक का निस्तारण किया जा चुका है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दौरान निजता उल्लंघन की एक भी शिकायत सामने नहीं आई है. मजबूत साइबर सुरक्षा, फेसलेस सिस्टम और गोपनीयता आधारित प्रक्रिया ने नागरिकों के भरोसे को और मजबूत किया है.

सभी नागरिकों में “समानता से समरसता” स्थापित करना है: धामी

मुख्यमंत्री धामी यह पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह कानून किसी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है, बल्कि समाज की कुप्रथाओं के खिलाफ है. इसका उद्देश्य सभी नागरिकों में “समानता से समरसता” स्थापित करना है, ताकि हर व्यक्ति को समान अधिकार, समान अवसर और समान सम्मान मिल सके. यूसीसी की एक वर्ष की इस यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तराखंड ने केवल एक कानून लागू नहीं किया, बल्कि एक नई सामाजिक चेतना को जन्म दिया है. यह चेतना न्याय, समानता और गरिमा पर आधारित है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड आज एक ऐसे भविष्य की ओर अग्रसर है, जहां हर नागरिक को सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त जीवन जीने का अवसर मिले और जहां समानता से समरसता तक का यह सफर पूरे देश के लिए एक प्रेरणास्रोत बने.

Continue reading on the app

  Sports

Pakistan के खिलाफ Australia का बड़ा दांव, T20 सीरीज में 3 नए चेहरों का Debut, Travis Head कप्तान

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के पहले मैच में तीन नए खिलाड़ियों को मैदान में उतारने जा रहा है। महली बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ इस मैच में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इस बीच, क्रिकेट डॉट कॉम एयू के अनुसार, ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि नामित कप्तान मिशेल मार्श को पाकिस्तान पहुंचने के 48 घंटे से भी कम समय बाद आराम दिया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Team India की हार में चमके Shivam Dube, तूफानी पारी से की Rohit Sharma के बड़े Record की बराबरी


पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी मैच साबित होगा, जो 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है। गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई भी आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल नहीं है। हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग 2025-26 सीज़न में ब्रिस्बेन हीट के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद रेंशॉ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेल चुके हैं।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 पर Anil Kumble की भविष्यवाणी, Team India के पास इतिहास रचने का शानदार मौका


सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर एडवर्ड्स ने बिग बैश लीग 15 में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे। उनके 19 विकेट टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक थे, जो केवल मेलबर्न स्टार्स के हारिस रऊफ से पीछे थे, जिन्हें श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था। वहीं दूसरी ओर, 20 वर्षीय तेज गेंदबाज बियर्डमैन को दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 विश्व कप जीत में दमदार प्रदर्शन के बाद पहली बार वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 13 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद, श्रृंखला का दूसरा मैच 31 जनवरी को और तीसरा मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Thu, 29 Jan 2026 17:05:22 +0530

  Videos
See all

UGC Controversy| UGC विवाद पर Akhilesh Yadav का तीखा हमला !| #shorts #akhileshyadav #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:31:33+00:00

जयपुर एक्सीडेंट का लाइव वीडियो! | #jaipur #accident #rajsthan #viral #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:31:55+00:00

Ajit Pawar News: अजित पवार के PSO Videep Dilip Jadhav का अंतिम संस्कार #shorts #viral #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:37:58+00:00

Breaking News: भदरसा गैंगरेप केस में सजा का ऐलान | Ayodhya Gangrape Case | UP News | Bhadarsa Case #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:45:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers