दिल्ली सरकार ने द्वारका अस्पताल में डायलिसिस सेवाओं का किया विस्तार
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़े कदम के तहत इंदिरा गांधी अस्पताल (आईजीएच) द्वारका ने कई महत्वपूर्ण मेडिकल सेवाओं का विस्तार किया है, जो सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की हर नागरिक के लिए सुलभ, समय पर और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवा देने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी।
नवीनतम विस्तार के हिस्से के रूप में अस्पताल में डायलिसिस सेवाओं में काफी वृद्धि की गई है, जिसमें डायलिसिस बेड और मशीनों की संख्या 35 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। इस सुधार से मरीजों के लिए प्रतीक्षा समय में काफी कमी आने और तेज, बिना रुकावट के किडनी देखभाल सुनिश्चित होने की उम्मीद है।
डायग्नोस्टिक क्षमता को और मजबूत करते हुए रेडियोलॉजी विभाग में विशेष रूप से इमरजेंसी और ट्रॉमा मामलों के लिए 500 एमए एक्स-रे मशीन लगाई गई है, जिससे गंभीर मरीजों के लिए तेज और ज्यादा सटीक इमेजिंग सहायता मिल सकेगी।
सर्जिकल तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए ऑपरेशन थिएटर (ओटी) सेवाओं का समय अब सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है, जिससे सर्जिकल हस्तक्षेप की ज्यादा उपलब्धता और बेहतर रोगी परिणाम सुनिश्चित होंगे।
इसके अलावा, आईजीएच ने एचआरसीटी के तहत एम्स कॉर्नियल रिट्रीवल सेंटर के सहयोग से कॉर्नियल रिट्रीवल सेवाएं शुरू की हैं, यह एक ऐसा कदम है जो नेत्रदान को बढ़ावा देगा और दृष्टिबाधित मरीजों के लिए प्रत्यारोपण सेवाओं को बढ़ाएगा।
यह अस्पताल मई 2025 में शुरू किए गए अपने ब्रेन हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से न्यूरोलॉजिकल और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में भी उभरा है। यह क्लिनिक इंटीग्रेटेड न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग देखभाल प्रदान करता है, जिसमें रोजाना 20-30 न्यूरोलॉजी मरीजों और 15-20 मनोरोग और मनोविज्ञान मरीजों को देखा जाता है। यह सिरदर्द, दौरे, स्ट्रोक और व्यवहार संबंधी विकारों जैसी स्थितियों के लिए व्यापक उपचार और परामर्श प्रदान करता है, जिससे एक ही छत के नीचे समग्र और रोगी-केंद्रित देखभाल सुनिश्चित होती है। ये डेवलपमेंट दिल्ली सरकार का हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, स्पेशलाइज्ड सर्विसेज का विस्तार करने और सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी तैयारियों को बेहतर बनाने पर लगातार फोकस दिखाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में सर्विसेज के विस्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हर नागरिक को अच्छी क्वालिटी की हेल्थकेयर उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। आईडीएच द्वारका में डायलिसिस, रेडियोलॉजी, ओटी सर्विसेज और ब्रेन हेल्थ क्लिनिक जैसी स्पेशलाइज्ड सुविधाओं का विस्तार मरीजों का बोझ कम करने और समय पर इलाज को मजबूत करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमारा फोकस सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ने पर नहीं है, बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए दयालु, व्यापक और नतीजे देने वाला इलाज सुनिश्चित करने पर भी है।”
सरकार हेल्थकेयर सुविधाओं को और आधुनिक बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सरकारी अस्पताल बढ़ती आबादी की जरूरतों को कुशलता और बेहतरीन तरीके से पूरा करने के लिए तैयार हों।
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
पाकिस्तान में असहमति पर पत्रकारों को निशाना, मोस्ट वांटेड आतंकियों को संरक्षण: रिपोर्ट
वॉशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में जहां राज्य संस्थानों की आलोचना करने वाले पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए कानूनों का बढ़-चढ़कर दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्हें जांच के नाम पर तलब किया जाता है, जेल भेजा जाता है। वहीं, देश में असली आतंकी बेखौफ होकर फंड जुटाने, भर्ती करने, कट्टरपंथ फैलाने और जिहाद के नाम पर हिंसा, जातीय सफाए, आतंकवाद, साम्राज्यवाद और क्षेत्रीय विस्तारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
अमेरिकी मीडिया आउटलेट पीजे मीडिया के लिए लिखते हुए तुर्की की पत्रकार उजाय बुलुत ने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा पाकिस्तान को “रणनीतिक, प्रमुख नॉन-नाटो सहयोगी” मानना इस बात को दर्शाता है कि दक्षिण एशिया के संदर्भ में पश्चिम की विदेश नीति कितनी “भ्रमित, सिद्धांतहीन और तथ्यहीन” बनी हुई है।
बुलुत ने लिखा, “पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने आठ पत्रकारों और सोशल मीडिया टिप्पणीकारों को अनुपस्थिति में आतंकवाद से जुड़े आरोपों में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये आरोप जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में की गई ऑनलाइन गतिविधियों से जुड़े हैं। दोषी ठहराए गए पत्रकारों में से एक, जो न्यूयॉर्क में रहता है, ने कहा कि उसे किसी भी कानूनी कार्यवाही की कभी कोई सूचना नहीं दी गई।”
इसके उलट, रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान में हिंसा और जिहाद की खुलेआम वकालत करने वाले आतंकी आज़ादी से घूम रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकी संगठनों के नेता और सदस्य खुले तौर पर जिहाद समर्थक प्रचार करते हैं और देशभर में ऐसे आयोजन करते हैं।
बुलुत ने बताया, “आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने पिछले साल 2 नवंबर को संगठन के सदस्यों के लिए आयोजित एक इज्तिमा (इस्लामी सम्मेलन) को संबोधित किया। अपने भाषण में उसने लोगों से ‘कुरान की रोशनी में जिहाद में शामिल होने’ की अपील की।”
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकी संगठनों, खासकर जैश-ए-मोहम्मद, की गतिविधियों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। जैश ए मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और इनके मुखौटा संगठनों द्वारा देशभर में प्रशिक्षण सत्र, बैठकें, कार्यशालाएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, “इन आयोजनों के दौरान खुलेआम जिहाद समर्थक और भारत विरोधी बयान दिए जाते हैं, और प्रतिभागियों का और अधिक कट्टरपंथीकरण किया जाता है। इन आतंकी संगठनों के नेता और प्रतिनिधि मस्जिदों में भी उपदेश देते हैं।”
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation












.jpg)








