Responsive Scrollable Menu

13 साल पुराने iPhone यूजर्स को Apple का तोहफा! 2027 तक चलते रहेंगे जरूरी फीचर्स

Apple ने iPhone 5s के लिए iOS 12.5.8 जारी कर जरूरी सर्विसेज का सपोर्ट 2027 तक बढ़ा दिया है. साथ ही iOS 26.3 बीटा अपडेट में Android से iPhone पर शिफ्ट होना और आसान किया गया है.

Continue reading on the app

स्टीम हो या तंदूरी…हर जुबां पर मोमोज का स्वाद, 25 साल में ये कैसे बना स्ट्रीट फूड ‘किंग’

मोमोज...एक ऐसा स्ट्रीट फूड किंग, जिसे हर उम्र और हर स्टेटस के लोग पसंद करते हैं. इसका तीखा स्वाद और स्टीम फ्लेवर हर किसी की जुबां पर बसा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मोमोज अब स्ट्रीट फूड का बादशाह बन गया है. आज इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताएंगे. साथ ही जानेंगे कि कैसे 25 साल में इसने स्ट्रीट फूड पर अपना कब्जा किया और बन गया स्ट्रीट फूड 'किंग'.

Continue reading on the app

  Sports

Joe Root और Harry Brooke का धमाका, इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 357 रन

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी अचानक पूरे रंग में नजर आई और कोलंबो की केताराम स्टेडियम की पारंपरिक मुश्किल पिच पर मेहमान टीम ने इतिहास के सबसे भारी स्कोरों में से एक खड़ा कर दिया हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने ऐसी पारी खेली, जिसने मुकाबले की दिशा पहले ही तय कर दी।

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि केताराम में अब तक 300 से ज्यादा का लक्ष्य कभी सफलतापूर्वक हासिल नहीं किया गया हैं और यहां सबसे बड़ा रन चेज 292 का रहा। ऐसे में इंग्लैंड का यह स्कोर श्रीलंका के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड की पारी की रीढ़ बने जो रूट, जिन्होंने 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए है। उनकी पारी खास इसलिए रही क्योंकि उन्होंने हालात को समझते हुए रन गति को संभाले रखा और बड़े शॉट्स की जगह सिंगल-दो रन पर ज़ोर दिया। रूट के 111 रनों में 61 रन सिर्फ दौड़कर आए, जो उनकी क्लास और मैच सेंस को दर्शाता है।

रूट को सबसे मजबूत साथ मिला हैरी ब्रूक का, जिन्होंने सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 136 रन ठोक दिए। ब्रूक की यह पारी पूरी तरह आक्रामक रही, जिसमें 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में उनका प्रहार इतना जबरदस्त था कि आखिरी पांच ओवरों में श्रीलंका को 88 रन देने पड़े। रूट और ब्रूक के बीच 191 रनों की साझेदारी सिर्फ 113 गेंदों में पूरी हुई है।

इससे पहले जैकब बेथेल ने भी अहम योगदान देते हुए 65 रन बनाए और रूट के साथ 126 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला हैं। हालांकि शुरुआत में इंग्लैंड की हालत कुछ खास नहीं थी और टीम ने 11 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ों ने संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाया।

श्रीलंका ने इस मुकाबले में स्पिन पर भरोसा जताया था, लेकिन विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। अनुभवी गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और जेफ्री वांडरसाए महंगे साबित हुए हैं। खासतौर पर डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ों पर दबाव साफ दिखा।

गौरतलब है कि अगर इंग्लैंड इस स्कोर का बचाव करने में सफल रहता है, तो मार्च 2023 के बाद यह उनकी पहली विदेशी वनडे सीरीज़ जीत होगी। वहीं श्रीलंका अगर लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता है, तो 2021 के बाद पहली बार उसे घरेलू वनडे सीरीज़ गंवानी पड़ेगी हैं। मैच अब पूरी तरह श्रीलंका की बल्लेबाज़ी पर निर्भर करता है।
Tue, 27 Jan 2026 22:45:26 +0530

  Videos
See all

UGC 2026 row: UGC नियम का संपूर्ण विश्लेषण... A To Z | UGC Protest News | Hindi News | Sumit Awasthi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:10:41+00:00

Bareilly सिटी मजिस्ट्रेट Alankar Agnihotri के इस्तीफे के बाद ADM कंपाउंड छावनी में तब्दील | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:12:12+00:00

Black and White Full Episode: India-EU Free Trade एग्रीमें, मदर ऑफ ऑल डील्स | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:12:36+00:00

AAJTAK 2 | INDIA-EU ट्रेड डील ने बढ़ाई AMERICA की चिंता, फेल हुआ INDIA पर दबाव बढ़ाने का प्लान? | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T17:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers