Responsive Scrollable Menu

फरवरी-मार्च में घर पर उगाएं अडेनियम, जानिए बीज से पौधा कैसे तैयार करें और देखभाल का सही तरीका

Gardening Tips: अगर आप भी अपने घर में अडेनियम का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो यह समय सबसे उपयुक्त है. सही मिट्टी, संतुलित पानी और पर्याप्त धूप के साथ आप आसानी से घर पर इसकी पौध तैयार कर सकते हैं. बीज हल्के हाथ से बोएं और नम मिट्टी रखें. 10-15 दिनों में अंकुरित होने पर पौधों को उसी गमले में बढ़ने दें और मजबूत होने पर अलग गमलों में ट्रांसप्लांट करें. थोड़ी सी मेहनत और देखभाल से यह पौधा आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ सकारात्मक माहौल भी बना सकता है.

Continue reading on the app

PM मोदी के हाथों पर रखा हाथ और...EU चीफ ने कैमरे के सामने क्या करने को कहा?

यूरोपीय यूनियन और भारत के रिश्ते हमेशा से रणनीतिक भरे रहे हैं। लेकिन इस मुलाकात ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। ये एक सामान्य डिप्लोमेटिक मीटिंग नहीं है बल्कि एक ऐसा मोमेंट है जिसने कैमरे के सामने ही कई सवाल खड़े कर दिए। दरअसल नई दिल्ली में एक औपचारिक कार्यक्रम चल रहा था। एक तरफ यूरोपीय यूनियन के झंडे दूसरी तरफ भारत का तिरंगा माहौल शांत था। लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्शला वंडर लेन आमने-सामने आई सब कुछ बदल गया। कैमरे रोल कर रहे थे। अधिकारी मुस्कुरा रहे थे। लेकिन तभी उर्शला ने अचानक कुछ ऐसा कहा जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति खुशी से गदगद उठा। किस तरह से पहले पीएम मोदी दोनों चीफ गेस्टों का हाथ उठाते हैं और फिर उसके बाद उर्सला पीएम मोदी से कहते हैं कि आइए हम इस दोस्ती को और मजबूत करते हैं और इसके बाद वो पल आया जिसने पूरे विश्व जगत को चौंका दिया। 

इसे भी पढ़ें: India-EU Summit 2026 | 'मदर ऑफ ऑल डील्स' पर लगी मुहर, वैश्विक GDP का 25% हिस्सा कवर, जानें पीएम ने क्या घोषणाएं की

चौंकाने वाली बात यह है कि उर्सुला ने अचानक पीएम मोदी से कहा कि हम हाथ पर हाथ रखकर एक दूसरे का साथ देंगे जैसे कंधे से कंधा मिलाकर एक देश दूसरे देश के साथ चलता है और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें आज की दुनिया तीन बड़े संकटों से जूझ रही है। पहला रूस यूक्रेन युद्ध, दूसरा चीन की बढ़ती ताकत और तीसरा ग्लोबल सप्लाई चेन का संकट। यूरोप को एक ऐसे देश की जरूरत थी जो डेमोक्रेटिक हो जो तेजी से आगे बढ़ रहा हो और जो ग्लोबल साउथ की आवाज बन सके और वह देश है भारत और यही वजह है कि उषला ने साफ कहा कि अगर भारत अभी आगे नहीं आया तो दुनिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय किसानों के लिए US से बेहतर क्यों है EU की Mother of All Deals? समझिए इस मेगा ट्रेड एग्रीमेंट का पूरा गणित

प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने पहले माहौल को समझा फिर शांत आवाज में बोले भारत हमेशा शांति और संतुलन के साथ फैसले लेता है। हम किसी दबाव में नहीं है बल्कि दुनिया के भले के लिए काम करते हैं। यह जवाब बहुत कुछ कह गया। पीएम मोदी का उंगली उठाना सिर्फ एक जेस्चर नहीं था। राजनीतिक एक्सपर्टों के मुताबिक भारत अपनी शर्तों पर आगे बढ़ेगा और पीएम मोदी का यही इशारा था पूरी दुनिया को। यहीं से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने कहा उशिला ने मोदी पर दबाव बनाने की कोशिश की तो कुछ ने लिखा भारत अब दुनिया को दिशा दे रहा है। सोशल मीडिया पर हर जगह मिलियंस लोग लगातार यह सवाल उठा रहे थे और जवाब भी खुद ही दे रहे थे। खैर आज भारत सिर्फ एक उभरता देश नहीं। आज भारत G20 का लीडर है। टेक्नोलॉजी में आगे है और ग्लोबल साउथ की आवाज है। यही वजह है कि उजिला ने अचानक पीएम मोदी के हाथ पर अपना हाथ रखा और बता दिया दुनिया को कि यूरोप और भारत अब एक साथ चलेंगे। खैर, एक बात तो तय है कि अब होने वाली मुलाकात सिर्फ एक मीटिंग नहीं होगी। यह होगी नई विश्व व्यवस्था की शुरुआत और शायद यही वजह है कि उजिला ने अचानक पीएम मोदी के हाथ पर हाथ रखकर दोस्ती का वादा कर डाला।

Continue reading on the app

  Sports

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए ग्रांट और विजिबिलिटी नियमों में राहत, CM सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश में हवाई संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य की भौगोलिक चुनौतियों का हवाला देते हुए विमानन क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र … Wed, 28 Jan 2026 08:39:24 GMT

  Videos
See all

India-EU Business Forum में PM मोदी का संबोधन #pmmodi #indiaeu #businessforum2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:37:05+00:00

Hindi News Live | आज की बड़ी खबरें | PM Modi | India EU Trade Deal | UGC Controversy | Sushant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:46:10+00:00

Rohini में देर रात 3 बदमाशों से मुठभेड़, एनकाउंटर के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोलियां #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:35:35+00:00

Protest Against UGC: UGC के नए नियम को लेकर देश में बवाल | General Cast | OBC | SC-ST | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:45:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers