Responsive Scrollable Menu

WPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने लगाया शतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला 200 रनों का लक्ष्य

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया है. मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार शतक लगाया. अब आरसीबी को जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे.

नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज के बीच हुई 131 रनों की साझेदारी

मुंबई इंडियंस के लिए एस सजना और हेले मैथ्यूज ओपनिंग करने उतरीं, लेकिन एस सजना कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें लॉरेन बेल ने चलता किया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट के बीच 131 रनों की शानदार साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर लॉरेन बेल ने ही मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका दिया. 

हेले मैथ्यूज 39 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौका लगा. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुईं.

नेट साइवर-ब्रंट ने लगाया शानदार शतक

इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार शतक लगाया और मुंबई इंडियंस की टीम को 200 के करीब पहुंचाया. नेट साइवर-ब्रंट ने 57 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौका और एक छक्का निकला. आरसीबी के लिए लॉरेन बेल ने 2 विकेट चटकाए. वहीं नादिन डी क्लर्क और श्रेयंका पाटिल को 1-1 सफलता मिली.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: एस सजना, हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा.

आरसीबी की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल. 

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान, PM शहबाज शरीफ से मिले थे PCB चीफ मोहसिन नकवी

Continue reading on the app

स्वामित्व योजना में देश के 1.84 लाख से ज्यादा गांवों में करीब 3 करोड़ प्रॉपर्टी कार्ड्स जारी किए गए : केंद्र

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। स्वामित्व योजना के तहत अब तक 1.84 करोड़ से अधिक गांवों में लगभग तीन करोड़ प्रॉपर्टी कार्ड्स जारी किए जा चुके हैं, जिससे भूमि विवाद कम हुए हैं और सुनियोजित ग्रामीण विकास को सपोर्ट मिला है। यह जानकारी पंचायती राज मंत्रालय की ओर से सोमवार को दी गई।

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में 30 झांकियों में, पंचायती राज मंत्रालय की “स्वामित्व” योजना: आत्मनिर्भर पंचायत से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित झांकी भी शामिल थी। झांकी में इस बात पर बल दिया गया कि कैसे ग्रामीण आवासीय संपत्तियों का कानूनी स्वामित्व नागरिकों को सशक्त बनाता है और पंचायतों को मजबूत करता है।

इस परेड में पंचायती राज संस्थानों और ग्रामीण स्थानीय निकायों के लगभग 450 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।

यह भारत सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने और लोगों की भागीदारी पर दिए जा रहे बल को दर्शाता है।

मंत्रालय ने बताया, स्वामित्व योजना ने अब तक 1 लाख 84 हजार से अधिक गांवों में लगभग तीन करोड़ प्रॉपर्टी कार्ड जारी करने में सहायता की है। इससे भूमि विवाद कम हुए हैं और नियोजित ग्रामीण विकास को समर्थन मिला है।

मंत्रालय ने नागरिकों को सूचित नागरिक भागीदारी के तहत गणतंत्र दिवस की झांकियों के लिए मायगाव पब्लिक पोल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार, सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप, इन पहलों ने ग्रामीण विकास में पंचायतों की केंद्रीय भूमिका को सुदृढ़ किया है।

उदाहरण के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में स्वमित्व योजना के तहत संपत्ति कार्डों के वितरण की अध्यक्षता की, जिसके तहत एक ही दिन में 65 लाख ग्रामीण नागरिकों को कानूनी स्वामित्व दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। यह वितरण 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से अधिक गांवों में किया गया, जिससे जनवरी में स्वमित्व योजना के तहत वितरित संपत्ति कार्डों की कुल संख्या 2.25 करोड़ हो गई।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Nat Sciver-Brunt Century: खत्म हुआ WPL में पहले शतक का इंतजार, MI की स्टार ने 57 गेंदों में रचा इतिहास

2023 में WPL की शुरुआत हुई थी और पहले सीजन से ही कई बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचीं. मगर हर बार 90 से 99 के बीच किसी न किसी तरह से वो अपना विकेट गंवा देती थीं, जिसके कारण शतक के लिए इंतजार इतना लंबा खिंच गया. Mon, 26 Jan 2026 21:13:37 +0530

  Videos
See all

Ye Bharat Ki Baat Hai: Republic Day पर Operation Sindoor 2.0 | PM Modi | Trump | IND Vs PAK War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:10:00+00:00

Crime Time LIVE: आगरा का कातिल बॉयफ्रेंड! | Agra Murder Case | Bijnor Kiratpur Honey Trap Case #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:03:01+00:00

Khesari Lal Yadav On Ravi Kishan : खेसारी ने भरी महफिल में रवि किशन को सुना दिया | N18V | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:00:41+00:00

Republic Day 2026: Indo-Tibet Border पर ITBP के हिमवीरों ने 18,600 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T17:11:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers