हाल ही में अपनी बेटी 'एक्लीन' के माता-पिता बने प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की अटकलें तब तेज हो गईं, जब कुछ मौकों पर दोनों को साथ नहीं देखा गया। अब प्रिंस नरूला ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि उनके बीच सब कुछ ठीक है।
झगड़ों पर प्रिंस की सफाई
एक इंटरव्यू में प्रिंस ने स्वीकार किया कि हर शादीशुदा जोड़े की तरह उनके बीच भी असहमति होती है, लेकिन इसका मतलब अलगाव नहीं है। प्रिंस ने कहा, 'हर पति-पत्नी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। हमारे एक वीडियो को लोगों ने गलत संदर्भ में ले लिया था। मैंने बस अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। हम इतने समझदार हैं कि अगर अलग होने की बात होती, तो साफ कर देते। हम कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते। जैसे हम अपने माता-पिता या भाई-बहनों से लड़ते हैं, वैसे ही पति-पत्नी का झगड़ा भी सामान्य है, इसका मतलब रिश्ता खत्म करना नहीं होता।'
बेटी के आने के बाद बदला नजरिया
प्रिंस ने बताया कि बेटी एक्लीन के आने के बाद उनकी और युविका की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। अब उनकी प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं और वे पहले से ज्यादा शांत हो गए हैं। प्रिंस ने साझा किया, 'अब मैं काम खत्म होते ही पहली फ्लाइट पकड़कर घर भागना चाहता हूं। हम अब छोटी-छोटी बातों पर नहीं झगड़ते क्योंकि हमारी पूरी दुनिया अब हमारी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है और उसी की वजह से मैं और युविका अब साथ में ज्यादा वक्त बिता पाते हैं।'
क्यों शुरू हुई थीं अफवाहें?
प्रिंस और युविका की शादी में दरार की खबरें तब उड़ीं जब युविका, प्रिंस के जन्मदिन के जश्न में नजर नहीं आईं। इसके बाद प्रिंस के एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने लिखा था, 'कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोलकर सच्चे बन जाते हैं और कुछ चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं। इस जमाने में रिश्तों से ज्यादा व्लॉग्स जरूरी हैं।'
प्रशंसकों ने इसे युविका पर सीधा तंज माना था। इसके बाद बेटी के दो महीने पूरे होने पर दोनों के अलग-अलग पोस्ट ने भी लोगों को हैरान किया।
लोहड़ी सेलिब्रेशन के साथ खत्म किया विवाद
तमाम अटकलों के बीच, प्रिंस नरूला ने हाल ही में लोहड़ी सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में प्रिंस, युविका और उनकी नन्ही बेटी एक साथ खुश नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी की नींव आज भी मजबूत है। बता दें कि 'बिग बॉस 9' में मिले इस जोड़े ने अक्टूबर 2018 में शादी की थी और 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
Continue reading on the app
बॉलीवुड के 'चीची' यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पति गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स पर खुलकर बात की। सुनीता ने न सिर्फ नई एक्ट्रेस पर निशाना साधा, बल्कि गोविंदा को भी उनकी उम्र की याद दिलाते हुए खरी-खोटी सुनाई।
स्ट्रगलर्स को चाहिए शुगर डैडी
'मिस मालिनी' को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि आजकल की कई लड़कियां शॉर्टकट के चक्कर में स्टार्स को फंसाती हैं। उन्होंने कहा, 'स्ट्रगल करने वाली लड़कियों को अपना खर्चा उठाने के लिए 'शुगर डैडी' चाहिए होता है। शक्ल दो कौड़ी की होती है, लेकिन हीरोइन बनना है। फिर ये लोग एक्टर्स को फंसाकर ब्लैकमेल करती हैं।
पति गोविंदा को भी दी नसीहत
सुनीता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सीधे गोविंदा की गलतियों पर भी उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि अब बच्चे बड़े हो गए हैं और ऐसी खबरों से उन्हें दुख होता है। उन्होंने कहा, 'तुम अब 63 साल के हो। तुम्हारी एक सुंदर पत्नी और दो जवान बच्चे हैं। जवानी में गलतियां कीं, वो समझ आता है, पर इस उम्र में ये सब शोभा नहीं देता।'
गोविंदा का पलटवार
वहीं दूसरी तरफ, गोविंदा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने इसे अपने खिलाफ एक बड़ी 'साजिश' करार दिया। गोविंदा ने कहा कि जब हम चुप रहते हैं, तो लोग हमें ही गलत समझ लेते हैं। इसलिए आज मैं जवाब दे रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे ही परिवार को मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। सुनीता को पता भी नहीं है कि उसे इस साजिश में 'ओपनिंग बैट्समैन' बनाकर मैदान में उतारा गया है।
सुनीता और गोविंदा की शादी को 38 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे, टीना और यशवर्धन हैं। पिछले कुछ समय से सुनीता के बयानों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रखी है।
Continue reading on the app