Responsive Scrollable Menu

Republic Day पर दलाल स्ट्रीट में सन्नाटा, NSE और BSE में नहीं होगी कोई ट्रेडिंग

Indian Stock Market 26 January 2026: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आज शेयर बाजार बंद है, लेकिन बजट 2026 के कारण इस रविवार 1 फरवरी को मार्केट खुला रहेगा. जानिए इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी हर जरूरी बात इस आर्टिकल में.

The post Republic Day पर दलाल स्ट्रीट में सन्नाटा, NSE और BSE में नहीं होगी कोई ट्रेडिंग appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

दिवंगत धर्मेंद्र को मिलेगा पद्म विभूषण सम्मान:भावुक हुईं हेमा मालिनी, कहा- काश यह सम्मान उन्हें पहले मिल जाता, जब वह हमारे साथ होते

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को रविवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई। यह सम्मान फिल्म इंडस्ट्री में उनके लंबे और अहम योगदान के लिए दिया जाएगा। बता दें कि धर्मेंद्र का निधन पिछले साल 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में हुआ था। इस घोषणा के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने धर्मेंद्र की तस्वीर के साथ लिखा कि उन्हें गर्व है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए योगदान को पहचान दी है और उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया है। पूरा परिवार बहुत खुश-उत्साहित है: हेमा मालिनी वहीं, इंडिया टुडे से बात करते हुए हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को यह सम्मान मिलने पर कहा कि पूरा परिवार बहुत खुश और उत्साहित है। उन्होंने कहा, “हम जरूर चाहते थे कि यह सम्मान उन्हें पहले मिला जाता, जब वह हमारे साथ इसे लेने के लिए मौजूद होते, लेकिन फिर भी हम खुश हैं। वह इस सम्मान के पूरी तरह हकदार थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है।” हेमा मालिनी ने आगे कहा कि आज हर कोई चाहे उनके फैंस हों या फिल्म इंडस्ट्री के लोग धर्मेंद्र के बारे में अच्छी बातें कर रहा है। यह देखकर उनका दिल गर्व से भर जाता है। उन्होंने बताया कि सभी चाहते थे कि उन्हें यह सम्मान मिले। धर्मेंद्र ने कभी अवॉर्ड की परवाह नहीं की। जिंदा रहते हुए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के अलावा कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह वह सामान्य तौर पर बता रही हैं, लेकिन अलग-अलग जगहों से लोगों का जो प्यार और सम्मान उन्हें मिला, वह दिल को छू लेने वाला है। हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि सच्चे कलाकार थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया, अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और कई युवाओं के लिए प्रेरणा बने। आर. माधवन को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा वहीं, एक्टर आर. माधवन को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान को लेकर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और वह इसे पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। अपने मैसेज में माधवन ने यह भी लिखा कि वह यह सम्मान अपने पूरे परिवार की तरफ से स्वीकार कर रहे हैं, जिनका साथ और भरोसा हमेशा उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहचान उन्हें उनके गुरु के आशीर्वाद, चाहने वालों की शुभकामनाओं और भगवान की कृपा से मिली है। माधवन ने आगे लिखा कि वह इस सम्मान को सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान को ईमानदारी, सच्चाई और इसके मूल्यों के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें मिले प्यार और मैसेजों से वह बहुत इंप्रेस हैं और सभी को जवाब देने के लिए थोड़ा समय चाहते हैं।

Continue reading on the app

  Sports

ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया ध्वजारोहण, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र

ग्वालियर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग, हर्षोंल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। कम्पू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि तोमर ने इसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्ष धर्मवीर सिंह के … Mon, 26 Jan 2026 13:33:08 GMT

  Videos
See all

Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर DRDO की लॉन्ग-रेंज मिसाइल #drdo #republicday #kartvyapath #news #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:36:00+00:00

Republic Day 2026:सुदर्शन मीडिया मंदिर प्रांगण में धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी ने किया ध्वजारोहण #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:40:04+00:00

Akhilesh Yadav Press Conference: 2 बजते ही अखिलेश यादव का बड़ा बयान! | Republic Day Celebration 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:35:14+00:00

Indian Army Jawan: भीषण बर्फबारी में LoC पर गश्त पर जवान #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T08:43:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers