कश्मीर की वादियों में लहराया तिरंगा, नजारा देख गर्व से चौड़ा हो गया हर भारतीय का दिल!
Viral Video : कश्मीर की खूबसूरत और बर्फीली वादियों में जब शान से तिरंगा लहराया, तो यह नजारा हर भारतीय के दिल में गर्व भर गया. चारों ओर फैली सफेद बर्फ के बीच हवा में लहराता राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक बनकर नजर आया. इस भावुक पल को देख हर किसी को भारत की मजबूती और उसके गौरवशाली इतिहास की याद आ गई.तिरंगे के साथ गूंजते देशभक्ति के नारों और जवानों के जोश ने पूरे माहौल को देशप्रेम से भर दिया. यह दृश्य न सिर्फ कश्मीर की बदलती तस्वीर को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और सम्मान हर कोने में समान रूप से मौजूद है.कश्मीर की वादियों में लहराता तिरंगा हर भारतीय के लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक बन गया.
Republic Day पर छोटी बच्ची ने ‘Desh Rangilla’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, हर स्टेप में दिखा देशप्रेम
Republic Day उस समय बेहद यादगार बन गया, जब एक छोटी बच्ची ने मशहूर देशभक्ति गीत ‘Desh Rangilla’ पर शानदार और धमाकेदार डांस प्रस्तुत किया. नन्हीं उम्र होने के बावजूद बच्ची की ऊर्जा, आत्मविश्वास और भाव-भंगिमाओं ने हर किसी का दिल जीत लिया. मंच पर कदम रखते ही उसके चेहरे की मुस्कान और हर स्टेप में झलकता देशप्रेम पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग गया. डांस के दौरान बच्ची ने इतने प्यारे और सटीक मूव्स किए कि दर्शक अपनी नजरें उससे हटा ही नहीं पाए. तालियों की गूंज, भारत माता की जय के नारों और खुशियों से भरे माहौल ने इस प्रस्तुति को और भी खास बना दिया. सोशल मीडिया पर भी इस डांस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में ऐसा आत्मविश्वास और देश के प्रति प्रेम देखना हर किसी के लिए गर्व की बात है. कहना गलत नहीं होगा कि यह परफॉर्मेंस Republic Day समारोह की सबसे खूबसूरत और यादगार झलक बन गई.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















