Republic Day Special: रिपब्लिक डे पर आखिर क्या सोचते हैं GenZ? कैसी है उनकी देशभक्ति?
Republic Day Special: रिपब्लिक डे जेंजीस के लिए सिर्फ परेड देखने या छुट्टी मनाने का दिन नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर अपने देशभक्ति की भावना को जगाने का दिन है. इस दिन जेन-जी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नेशनल सॉन्ग्स वाले स्टेटस लगाते हैं, जो एकदम प्राउड टू बी इंडियन वाली वाइब देता है. ऐसे में एक सवाल है, जो लोगों के मन में हमेशा रहता है कि आखिर जेन-जी रिपब्लिक डे को लेकर क्या सोचते हैं? साथ ही जेन-जी को लेकर एक मिथ और है और वह है कि ये लोग पूरे दिन फोन में लगे रहते हैं, तो इसमें कितनी सच्चाई है, आइये जानते हैं…
जेंजीस हर एक बदलाव में सबसे ज्यादा इन्वॉल्व होते हैं
इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए न्यूजनेशन ने जेंजीस से बात की. न्यूजनेशन से एक जेंजी ने बताया कि हर जनरेशन को उसके नेक्स्ट जनरेशन से थोड़ी ना थोड़ी दिक्कत तो होती ही है. शायद इसलिए प्रीवियस जनरेशन हमें लेजी केयरलेस और सोशल मीडिया के कीड़े बोलते थे. उनको लगता है कि हमें किसी चीज की नॉलेज है ही नहीं. उनके अकॉर्डिंग हम सिर्फ दिन भर रील्स देखते हैं और कुछ न हो तो खाली बैठ के इंस्टा स्क्रोल करते रहते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि जेंजीस हर एक बदलाव में सबसे ज्यादा इन्वॉल्व होते हैं फिर चाहे वह पॉलिटिक्स हो या फिर स्पॉर्ट्स या फिर सोशल इश्यू. बस हमारा प्लेटफार्म थोड़ा अलग है.
ऐसे गाने काफी ज्यादा मोटिवेट करते हैं
न्यूनेशन से एक और जेंजी ने कहा कि हमारा सीना भी हर आम भारतीय की तरह उस वक्त चौड़ा हो जाता है, जब हमारे देश का नेशनल एंथम बजता है. सिर्फ नेशनल एंथम ही नहीं बल्कि जितने भी मोटिविटेड सॉन्ग हों, जैसे- राजी का ए वतन वतन, संजू का हर मैदान फतेह, जेंजीस को ऐसे गाने काफी ज्यादा मोटिवेट करते हैं. नॉट फॉर द नेशन बट फॉर देमसेल्फ.
इस तरह से हमारे अंदर देशभक्ति की भावना जागी
वहीं, एक और जेंजी ने बताया कि बचपन में 26 जनवरी की परेड फैमिली के साथ टीवी पर देखती थी. वो स्पेशल मोमेंट होता था. जब हम बचपन में देशभक्ति से जुड़ी मूवीज अपने फैमिली के साथ देखते थे और पापा उसको एक्सप्लेन करते थे कि ये हिस्ट्री रही है हमारी. इस तरह से हमारे अंदर देशभक्ति की भावना जागी है. लोगों को लगता है कि जेंजीस को क्या ही पता होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
₹1000 की SIP से ₹5 लाख का फंड! कितना समय लगेगा, कितना मिलेगा रिटर्न? समझिए पूरा कैलकुलेशन
SIP return calculation: ₹1,000 की मासिक SIP से ₹5 लाख का फंड बन सकता है, बस समय और रिटर्न का सही मेल जरूरी है। 10%, 12% और 15% रिटर्न पर कितना समय लगेगा और कितना निवेश होगा, पूरा कैलकुलेशन समझिए।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Moneycontrol





















