पूर्व आईपीएस अधिकारी इंदरजीत सिंह सिद्धू को पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा. 88 वर्षीय सिद्धू अपनी सेवानिवृत्ति के बाद चंडीगढ़ की सड़कों को साफ रखने के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. उनके इस अथक प्रयास ने उन्हें 'गुमनाम हीरो' के रूप में पहचान दिलाई है, और यह सम्मान उनकी जन सेवा के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर, संगम विहार और देवली विधानसभा क्षेत्रों में ₹300 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है. इन कार्यों में सड़कें, नाले, स्कूल पुनर्निर्माण और पार्क आदि का विकास शामिल है.