Responsive Scrollable Menu

Iran-USA Tension: अमेरिकी वॉरशिप की घेराबंदी के बीच बंकर में ख़ामेनेई में शिफ्ट

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई को तेहरान में बने एक अत्यधिक सुरक्षित भूमिगत बंकर में शिफ्ट किया गया हैं। यह कदम तब उठाया गया, जब वरिष्ठ सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिका की ओर से संभावित हमले के खतरे को बढ़ा हुआ आंका हैं।

बता दें कि यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर कड़े संकेत दिए हैं। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने “एहतियातन” अमेरिकी युद्धपोतों को ईरानी क्षेत्र के क़रीब भेजा है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई की जा सके।

गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ख़ामेनेई जिस बंकर में हैं, वह तेहरान में स्थित है और कई आपस में जुड़े सुरंगनुमा रास्तों से बना है, जिसे हमले की स्थिति में बेहद सुरक्षित माना जाता है। विपक्ष से जुड़े ईरानी मीडिया सूत्रों का दावा है कि यह बंकर लंबे समय तक रहने और संचालन के लिहाज़ से तैयार किया गया है।

इसी बीच, अयातुल्ला ख़ामेनेई की अनुपस्थिति में उनके तीसरे बेटे मसूद ख़ामेनेई को उनके कार्यालय की रोज़मर्रा की ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, मसूद फिलहाल ईरान की कार्यपालिका और अन्य संस्थानों के साथ संवाद का मुख्य माध्यम बने हुए हैं, जबकि उनके पिता सुरक्षा कारणों से बंकर में हैं।

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर तेज़ हो गया है। शुक्रवार को दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली। राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका ईरान पर नज़र बनाए हुए है और बड़ी नौसैनिक ताकत उस दिशा में भेजी जा रही है, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह किसी टकराव की स्थिति नहीं देखना चाहते है।

इसके जवाब में ईरान ने अब तक की सबसे सख्त चेतावनी दी है। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह सैन्य जमावड़ा अगर वास्तविक टकराव की मंशा से हुआ, तो ईरान सबसे खराब हालात के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के हमले को, चाहे उसे सीमित या लक्षित कहा जाए, ईरान पूर्ण युद्ध मानेगा और उसी स्तर पर जवाब देगा।

Continue reading on the app

सनराइजर्स ने तीसरी बार जीता SA20 का खिताब:फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराया, काम न आई ब्रेविस की सेंचुरी

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 सीजन-4 का खिताब जीत लिया है। रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। टीम तीसरी बार SA20 की चैंपियन बनी है। इससे पहले उसने शुरुआती दो सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेवाल्ड ब्रेविस (56 बॉल पर 101 रन) की सेंचुरी की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। ब्रायस पारसंस ने 20 और शेफाने रदरफोर्ड ने 17 रन बनाए। प्रिटोरिया के लिए मार्को यानसन ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैथ्यू ब्रिट्जके ने 68 और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने 63 रन बनाए। स्टब्स ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स के चार विकेट सिर्फ 48 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद स्टब्स और ब्रिट्जके ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 114 रन की पार्टनरशिप कर डाली। क्वालिफायर-1 की हार का हिसाब भी चुकाया इस जीत के साथ सनराइजर्स ने क्वालिफायर-1 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के हाथों मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। उस मैच में हार की वजह से सनराइजर्स को क्वालिफायर-2 खेलना पड़ा था। उस मैच में टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर खिताबी मुकाबले में प्रिटोरिया को हरा दिया। ब्रेविस फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस SA20 के अब तक हुए चार फाइनल में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी सेंचुरी बेशक टीम के काम न आई लेकिन उन्होंने अपने दम पर टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ब्रेविस ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए। ब्रेविस 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उनके जाने के बाद सनराइजर्स की टीम बाकी 10 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बना सकी। मार्को यानसन की शानदार गेंदबाजी साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम के प्रमुख गेंदबाज मार्को यानसन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए और तीन विकेट लिए। यानसन ने ही ब्रेविस का विकेट भी लिया। उन्होंने ब्रेविस को डिकॉक के हाथों कैच कराया। यानसन के अलावा एनरिक नॉर्त्या ने भी अच्छी गेंदाबीज की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर एक विकेट लिया। डिकॉक ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए सनराइजर्स के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सीजन-4 के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज रहे। फाइनल में उन्होंने 18 रन ही बनाए लेकिन सीजन में ओवरऑल उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 390 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा और उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी जमाई। प्रटोरिया कैपिटल्स के डेवाल्ड ब्रेविस दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 370 रन बनाए। एमआई केपटाउन के राइ रिकल्टन 10 मैचों में 337 रन बनाए।

Continue reading on the app

  Sports
  Videos
See all

Aaj Ka Sutra: शब्दों से मिले घाव सबसे घातक होते हैं!? #shorts #thoughtoftheday #rbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T18:46:24+00:00

300 J-20 Warships vs USA: क्या ईरान बनेगा जंग का मैदान? US vs Iran News | | Top News | World War 3 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T19:00:49+00:00

Shankaracharya Avimukteshwaranand: 'योगी हमारे लिए औरंगजेब हैं..' अविमुक्तेश्वरानंद का बयान वायरल! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T18:48:41+00:00

Shankaracharya Avimukteshwaranand: बाबा बागेश्वर को अविमुक्तेश्वरानंद ने दे डाली ये बड़ी चुनौती ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T18:46:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers