Responsive Scrollable Menu

ईयू नेताओं का भारत में औपचारिक स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ईयू के दोनों बड़े नेताओं का रविवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कोस्टा का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत-ईयू: भरोसे और भरोसे की साझेदारी। यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा का भारत के राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर स्वागत है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा, यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट हैं। इस दौरे से भारत-ईयू स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप और गहरी होगी।

कोस्टा ने कहा कि वह भारत के गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 16वें ईयू-भारत शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, भारत के 77वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, 16वें ईयू-भारत शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम ट्रेड और सिक्योरिटी से लेकर क्लीन ट्रांजिशन और लोगों के बीच मजबूत और बढ़ती ईयू-भारत पार्टनरशिप का जश्न मना रहे हैं।

यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन शनिवार को भारत पहुंचीं। उनका केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने स्वागत किया। एक बयान में, यूरोपियन काउंसिल ने कहा कि कोस्टा और वॉन डेर लेयेन 27 जनवरी को नई दिल्ली में 16वें ईयू-भारत समिट में यूरोपीय यूनियन का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट को होस्ट करेंगे।

भारत आने से पहले कोस्टा ने कहा था, भारत ईयू के लिए एक जरूरी पार्टनर है। साथ मिलकर, हम नियमों पर आधारित इंटरनेशनल ऑर्डर की रक्षा करने की क्षमता और जिम्मेदारी शेयर करते हैं।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

गर्भावस्था में सीने की जलन करती है परेशान, इन तरीकों से पाएं राहत

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। महिलाओं के लिए गर्भावस्था का सफर प्यारा और चुनौतीपूर्ण होता है, जहां आने वाले शिशु की खुशी और शरीर में होने वाले बदलाव तकलीफ देते हैं।

गर्भावस्था में महिलाओं में सीने में जलन की समस्या आम है। गर्भावस्था के शुरुआती चरण में माएं कुछ भी ठीक से खा नहीं पातीं और अगर खा लेती हैं तो सीने में जलन और उल्टी होने लगती है। ऐसे में कुछ छोटे उपायों से गर्भवती महिलाएं सीने में जलन की परेशानी से राहत पा सकती हैं।

पहला, सीने में जलन की परेशानी से बचने के लिए कम खाएं। गर्भवती महिलाओं को थोड़े-थोड़े समय में खाते रहना चाहिए। एक साथ ज्यादा खाने से सीने में जलन और मतली की परेशानी हो सकती है, इसलिए जब भी खाएं तो थोड़ी मात्रा में खाएं, इससे पेट और मन दोनों अच्छे रहेंगे।

दूसरा, तीखा और तला-भुना खाने से परहेज करें। गर्भावस्था में तीखा और चटपटा खाने का मन करता है और यही खाना सीने में जलन का बड़ा कारण बनता है। ऐसे में ज्यादा मिर्च, ऑयली खाना, कॉफी, और खट्टे फल से परहेज करें। खट्टे फल भी सीने में जलन कर सकते हैं।

तीसरा, गर्भावस्था के शुरुआती चरण में शरीर बहुत थका हुआ महसूस होता है। ऐसे में न ज्यादा घूमने का मन करता है और न ही कुछ करने का। ऐसे में जरूर ध्यान रखें कि खाना खाने के तुरंत बाद लेटे नहीं। खाना खाने के 2-3 घंटे बाद ही लेटें और खूब सारा पानी पीएं। पानी पीने से सीने में जलन कम होती है।

चौथा, गर्भावस्था में ढीले कपड़े पहनें। टाइट कपड़ों से पेट पर दबाव पड़ता है और जलन बढ़ती है। कुछ महिलाएं गर्भावस्था में टाइट कपड़े पहनती हैं, जिससे शरीर में जलन और खिंचाव महसूस होता है। ऐसे में कॉटन और खुले कपड़े पहनें।

पांचवां, गर्भावस्था में आराम देने वाला आहार लें। आहार में केला, दही, ओट्स और नारियल पानी जैसे पदार्थों को शामिल करें। नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है, जिससे सीने में जलन में आराम मिलता है। अगर जलन बहुत ज्यादा है तो एक बार अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ऐसे में डॉक्टर कुछ दवाएं भी देते हैं।

--आईएएनएस

पीएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

ट्रॉफी से बड़ा इनाम… चैंपियन बने कप्तान को उसके ही बच्चों ने पहनाया मेडल, जीत लिया दिल- VIDEO

BBL इतिहास की सबसे मजबूत और सफल टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीत लिया. टीम की जीत के बाद जश्न तो खास था ही लेकिन सबसे खास वो पल था, जब कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को उनके मेडल मिले. Mon, 26 Jan 2026 05:45:52 +0530

  Videos
See all

Republic Day पर Mumbai International Airport भी हुआ तिरंगे से रौशन #shorts #viral #republicday2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:09:25+00:00

Tiranga Yatra at Lal Chowk | Srinagar: 77th Republic Day की पूर्व संध्या पर लहराया | Hindi News | JK #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:07:17+00:00

Republic Day 2026 Live : गणतंत्र दिवस की धूम, Kartavya Path से लाइव | PM Modi | Gantantra Diwas Live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:04:14+00:00

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी की Republic Day पर बड़ी अपील #maulanashahabuddin #republicday2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-26T00:06:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers