लैनचो में 'राष्ट्रीय महान शिल्पकारों के लिए वार्षिक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति' प्रचार गतिविधि का शुभारंभ
बीजिंग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। पेइचिंग समयानुसार 24 जनवरी को वर्ष 2025 चीन के राष्ट्रीय महान शिल्पकारों के लिए वार्षिक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति प्रचार गतिविधि का शुभारंभ समारोह चीन के कान्सू प्रांत की राजधानी लैनचो में भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह में वर्ष 2025 के लिए 50 नामांकित व्यक्तियों की सूची औपचारिक रूप से घोषित की गई।
यह गतिविधि ऑल-चाइना फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स और चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संयुक्त आयोजन में संपन्न हुई, जबकि इसके आयोजन की जिम्मेदारी कान्सू प्रांतीय ट्रेड यूनियन ने संभाली। इस वार्षिक कार्यक्रम की प्रक्रिया वर्ष 2025 के सितंबर माह में प्रारंभ हुई थी।
विस्तृत अनुशंसा प्रक्रिया और कठोर समीक्षा के उपरांत चयन समिति ने प्रतिनिधित्व, वार्षिक विशेषताओं तथा जनाधार जैसे मानदंडों को ध्यान में रखते हुए 50 नामांकित व्यक्तियों का चयन किया। ये सभी उम्मीदवार विनिर्माण, अंतरिक्ष, विद्युत, परिवहन, खाद्य प्रसंस्करण और सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण सहित अनेक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित हैं।
चयनित सभी शिल्पकार लंबे समय से अपने-अपने क्षेत्रों की अग्रिम पंक्ति में कार्यरत हैं और उत्कृष्ट कौशल के धनी हैं। उन्होंने चीन की कई राष्ट्रीय महत्वपूर्ण अभियांत्रिकी परियोजनाओं, प्रमुख निर्माण कार्यों तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लिया है। इनके योगदान से चीन में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को गति मिली है, उच्चस्तरीय वैज्ञानिक-प्रौद्योगिकीय आत्मनिर्भरता व आत्म-सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को बल मिला है, नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास हुआ है तथा उत्कृष्ट पारंपरिक चीनी संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ावा मिला है।
ज्ञात हुआ है कि चीन में राष्ट्रीय महान शिल्पकारों के लिए वार्षिक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति प्रचार गतिविधि की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। अब तक यह आयोजन छह बार सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है, जिसके दौरान 60 राष्ट्रीय महान शिल्पकारों का चयन किया गया है। इस पहल ने चीन के अत्यधिक कुशल कार्मिकों और व्यापक कर्मचारी वर्ग के लिए उत्कृष्टता की दिशा में एक सशक्त मार्गदर्शन प्रदान किया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी
बीजिंग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान पारंपरिक चीनी चिकित्सा (टीसीएम) से संबंधित राष्ट्रीय मानकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इन मानकों का दायरा निरंतर विस्तृत हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रभाव भी लगातार बढ़ रहा है।
मानक पारंपरिक चीनी चिकित्सा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी आधार है। 24 जनवरी को आयोजित “पारंपरिक चीनी चिकित्सा मानकीकरण संबंधी चीनी राष्ट्रीय तकनीकी समिति की 2025 वार्षिक बैठक” में यह जानकारी दी गई कि 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान इस समिति ने टीसीएम से संबंधित 34 नए राष्ट्रीय मानकों को जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
इन पदक्रमों के साथ ही, वर्तमान में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के लिए राष्ट्रीय मानकों की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इसी अवधि में टीसीएम मानकीकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी समिति ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा के लिए एक समग्र “राष्ट्रीय मानक प्रणाली तालिका” तैयार की और उसमें निरंतर सुधार किया। इस ढांचे के अंतर्गत पारंपरिक चीनी चिकित्सा के नैदानिक अभ्यास, बुनियादी अनुसंधान, अल्पसंख्यक समुदायों की चिकित्सा परंपराएं और औषधि निर्माण, साथ ही टीसीएम संबंधी सूचनात्मक प्रबंधन जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















