Responsive Scrollable Menu

'एआई इंपैक्ट समिट 2026' एआई की दुनिया में भारत की प्रगति और उपलब्धियों को सामने लाएगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम के 130वें एपिसोड को संबोधित किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्टार्टअप इंडिया, उद्योग जगत में गुणवत्ता और एआई जैसे भविष्य की तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले महीने होने वाला एआई इंपैक्ट समिट 2026 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में भारत की प्रगति और उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

मन की बात के 130वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले महीने एआई इंपैक्ट समिट 2026 होने जा रही है। इस समिट में दुनिया भर से विशेषकर टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट भारत आएंगे। यह सम्मेलन एआई की दुनिया में भारत की प्रगति और उपलब्धियों को भी सामने लाएगा। मैं इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले महीने मन की बात में इंडिया एआई इंपैक्ट समिट पर हम जरूर बात करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री इस बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने भारत की उद्यमशीलता और नवाचार की भावना की सराहना करते हुए कहा कि आज भारतीय स्टार्टअप्स ने एआई और अंतरिक्ष अन्वेषण से लेकर परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे सभी प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा ली है। उन्होंने कहा कि यह देश के युवाओं की सोच, साहस और मेहनत का परिणाम है।

इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक ट्रेंड का भी जिक्र किया, जिसमें लोग 2016 की अपनी यादों को साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जनवरी 2016 की उस शुरुआत को याद किया, जब स्टार्टअप इंडिया की यात्रा की नींव रखी गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय यह पहल भले ही छोटी लग रही हो, लेकिन इसका उद्देश्य देश के भविष्य और युवा पीढ़ी के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना था।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज उसी पहल का परिणाम है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप पारंपरिक रास्तों से हटकर उन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जिनकी एक दशक पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी।

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाएगा।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Salim Khan Biopic: सलमान खान बनाएंगे अपने पिता सलीम खान पर फिल्म, फैंस हुए एक्साइटेड

Salim Khan Biopic: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक ओर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, वहीं अब उनसे जुड़ी एक और बड़ी और खास खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपने पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान की बायोपिक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. ये प्रोजेक्ट काफी समय से चर्चा में बना हुआ है और अब इसके साकार होने की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं. यह फिल्म न सिर्फ सलीम खान के शानदार करियर और संघर्ष को दर्शाएगी, बल्कि हिंदी सिनेमा में उनके ऐतिहासिक योगदान को भी बड़े पर्दे पर उतारेगी.

प्रभावशाली लेखकों में से एक हैं सलीम खान

सलीम खान भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा लेखकों में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मों की कहानी कहने की स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया. ‘सलीम-जावेद’ की जोड़ी के रूप में उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई ऐसी बेहतरीन फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. ‘सीता और गीता’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’ और ‘डॉन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के पीछे उनकी लेखनी का बड़ा योगदान रहा है.

सलमान के लिए बेहद निजी और भावनात्मक प्रोजेक्ट

सलमान खान के लिए यह बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अपने पिता को श्रद्धांजलि देने जैसा एक बेहद निजी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. सलीम खान ने न केवल सलमान के करियर की नींव रखी, बल्कि हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा को भी अपनी कहानियों से आकार दिया. सलीम खान अपने संघर्ष और जीवन की प्रेरणादायक कहानी को लेकर कई बार खुलकर बात कर चुके हैं, यही वजह है कि फैंस उनकी बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कास्टिंग को लेकर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. खास तौर पर यह सवाल सभी के मन में है कि सलीम खान के किरदार को पर्दे पर कौन-सा अभिनेता निभाएगा. हालांकि, इतना तय माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड के सबसे चर्चित और यादगार बायोपिक्स में से एक साबित हो सकती है. वहीं फैंस अब इस खास प्रोजेक्ट से जुड़ी आधिकारिक घोषणा और आगे की डिटेल्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, सलमान और खान परिवार को लेकर कही ये बात

 

Continue reading on the app

  Sports

मेरा लक्ष्य क्रिकेट का आनंद लेना और बेसिक्स पर वापस लौटना है: ईशान किशन

गुवाहाटी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 76 रन की तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन का मुख्य लक्ष्य अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए 'बेसिक्स पर वापस लौटना और जो जरूरी है उस पर ध्यान देना' है। Sun, 25 Jan 2026 20:05:21 +0530

  Videos
See all

Bollywood News: The 50 के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचे Bigg Boss फेम Rajat Dalal #aajtak #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T14:42:51+00:00

राष्ट्रपति Droupadi Murmu का राष्ट्र के नाम संबोधन #shortsvideo #aajtak #president #droupadimurmu #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T14:40:56+00:00

Israel के Tel Aviv में बड़ी बैठक #shortsvideo #aajtak #isreal #telaviv #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T14:40:09+00:00

Jonty Rhodes ने ICC को लेकर दिया बड़ा बयान! #shorts #icc #bangladesh #t20worldcup #aajtak #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T14:42:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers