केंद्र सरकार ने 2026 के पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा की है, जिसमें महाराष्ट्र के दिग्गज लोक रंगमंच कलाकार रघुवीर खेड़कर को तमाशा कला में उनके अमूल्य योगदान और संरक्षण के लिए सम्मानित किया जाएगा. चार दशकों से इस कला को जीवित रखे हुए, उन्होंने अपनी माता कांताबाई सतरकर की विरासत को आगे बढ़ाया है, तमाशा को गांवों से लेकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदूषण केवल फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि गरीब की जेब को भी प्रभावित कर रहा है. इसके लिए अगली सर्दी का इंतजार क्यों? इसको लेकर आज ही आवाज उठाएं और कल की सांसें बचाएं.