Under 19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी अब कब मैदान पर उतरेंगे? जानिए कहां LIVE देख सकेंगे मुकाबला
Under-19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में अब 12 टीमें सुपर-6 में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं और अब वह विजयरथ पर सवार होकर ही सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि वैभव सूर्यवंशी अब अगली बार कब मैदान पर उतरेंगे.
अगली बार कब एक्शन में आएंगे वैभव सूर्यवंशी?
भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अगला मैच 27 जनवरी को खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम का सामना उस मैच में जिम्बाब्वे से सामना होगा. इस मैच में एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. मतलब अब आप वैभव को मंगलवार को खेलते देख सकते हैं, जहां उनके सामने होगी जिम्बाब्वे की टीम. ये मैच भारत में 1:30 बजे शुरू होगा. ये टूर्नामेंट का 30वां मैच होगा.
Unbeaten India are improving with every performance at the #U19WorldCup, according to skipper Ayush Mhatre ????
— ICC (@ICC) January 25, 2026
Details ???? https://t.co/vYRxan7cPf
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, बाबर आजम की टीम में एंट्री, ये स्टार पेसर हुआ बाहर?
टूर्नामेंट में कैसा रहा वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी बल्लेबाजी की है. टूर्नामेंट की शुरुआत में पहले ही मैच में उन्होंने 96 रन बनाए थे. वहीं, पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 और उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 72 रनों की अहम पारी खेली थीं.
सुपर-6 में 12 टीमें आजमाएंगी अपनी किस्मत
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज के खत्म होने के बाद 12 टीमों को सुपर-6 में जगह दी गई है. गुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को मौका दिया गया है. गुप-2 में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: U19 World Cup 2026: भारत-पाकिस्तान में किस दिन होगा मुकाबला, जानिए इंडिया के सुपर-6 के मैचों का शेड्यूल
योगी सरकार बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को देगी तोहफा, पेंशन में इतनी कर सकती है बढ़ोतरी
UP News: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में योगी सरकार चुनाव से पहले राज्य के लोगों को तमाम तोहफा देने की तैयारी में ही. इसके लिए आगामी बजट से ही योगी सरकार बड़ा दांव चलने वाली है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार सभी पेंशन योजनाओं में मिलने वाली राशि में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने वाली है. जिसके जरिए राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा का बड़ा संदेश देगा. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में करीब एक करोड़ पेंशनधारक हैं, ऐसे में चुनावी तैयारियों और रणनीतियों को अंतिम रूप देने के लिए योगी सरकार अहम निर्णय लेने वाली है. ऐसा कर योगी सरकार अपने विरोधियों को भी करारा जवाब देगी.
दो बार पेंशन की राशि बढ़ा चुकी है योगी सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा महिला पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन योजना चल रही है. साल 2017 से पहले सभी पेंशन योजनाओं में 300 रुपये प्रति मासिक की राशि दी जाती थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया. उसके बाद इसमें 500 रुपये की बढ़ोतरी कर 1000 रुपये प्रति माह कर दिया था.
बढ़ोतरी के बाद 1500 रुपये प्रति माह हो जाएगी पेंशन की राशि
ऐसे में योगी सरकार अब इस पेंशन स्कीम में 500 रुपये और बढ़कर 1500 रुपये प्रति माह करने वाली है. इस तरह से योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार पेंशन योजना में बढ़ोतरी करने वाली है. सूत्रों की मानें तो योगी सरकार ने इसके लिए संबंधित विभागों से योजना और उसके लाभार्थियों का ब्योरा मांगा है. इसके साथ ही बढ़ोतरी के बाद बढ़ने वाले व्यय के संबंध में जानकारी ली है. योगी सरकार आने वाले राज्य के बजट में इसकी घोषणा कर सकती है.
वर्तमान में इतने लोगों को मिल रही पेंशन
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 67.50 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. जबकि करीब 40 लाख निराश्रित विधवा महिलाएं और 11.50 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को भी पेंशन मिलती है. अगर इनके परिवारों को जोड़ लिया जाए तो पेंशन बढ़ोतरी का असर करोड़ों लोगों तक पहुंचता है. जिसके चलते योगी सरकार की इस तैयारी को सीधे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की 'स्माइल' योजना से संवर रहा गरीब बच्चों का जीवन, जल्द इन जिलों में होगी शुरुआत
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















