आपके भी सफेद कपड़ों पर लग जाते हैं चाय-कॉफी के दाग? ये आसान ट्रिक्स देंगी नई जैसी चमक
सफेद रंग सादगी और शांति का प्रतीक माना जाता है। फैशन की दुनिया में यह रंग कभी पुराना नहीं पड़ता. वाइट आउटफिट के साथ आप किसी भी रंग को आसानी से मैच कर सकते हैं. नए सफेद कपड़े पहनते ही उनकी चमक अलग ही दिखती है. लेकिन इन्हें संभालना भी उतना ही मुश्किल होता है. हल्का सा दाग भी साफ नजर आने लगता है. कई बार कपड़े पीले भी पड़ जाते हैं. ऐसे में सही तरीका अपनाना जरूरी हो जाता है.
दाग हटाने से पहले रखें ध्यान
कठोर डिटर्जेंट या तेज साबुन से कपड़ों का कपड़ा खराब हो सकता है. बेहतर है कि घरेलू और हल्के उपाय अपनाए जाएं. दाग जितना जल्दी साफ करें, उतना बेहतर परिणाम मिलता है.
हल्दी के दाग का समाधान
अगर कपड़े पर हल्दी गिर जाए तो पहले अतिरिक्त पाउडर झाड़ दें. फिर ठंडे पानी से उस जगह को धो लें. इसके बाद बेकिंग सोडा और नींबू के रस का पेस्ट बनाएं. इसे दाग पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें. पुराने दाग के लिए नींबू की जगह सफेद सिरका भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
चाय और कॉफी के निशान कैसे हटाएं?
चाय या कॉफी का दाग लगते ही ठंडे पानी से धो लें. फिर गुनगुने पानी में थोड़ा सफेद सिरका और डिशवॉश लिक्विड मिलाएं. कपड़े को 15 मिनट तक भिगोकर रखें. जिद्दी दाग के लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं और हल्के हाथ से साफ करें.
इंक के दाग से छुटकारा
स्कूल शर्ट पर इंक के निशान आम समस्या है. इसके लिए सैनिटाइजर, रबिंग अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें. लिक्विड को दाग पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद हल्के से रगड़कर धो लें.
तेल के दाग हटाने का तरीका
तेल के दाग सबसे मुश्किल होते हैं. पहले टिश्यू से तेल सोख लें. फिर बेकिंग सोडा, कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर में से कोई एक दाग पर डालें. 20 मिनट तक छोड़ दें. पाउडर तेल सोख लेगा. इसके बाद बर्तन धोने वाले लिक्विड या हल्के डिटर्जेंट से धो लें.
पीले पड़ गए कपड़ों की चमक लौटाएं
अगर सफेद कपड़े पीले हो गए हैं तो ऑक्सीजन बेस्ड वाइट ब्लीच को पानी में मिलाएं. इसमें कपड़े धोएं. चाहें तो गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा या सिरका डालकर कपड़ों को एक घंटे तक भिगो दें. फिर सामान्य तरीके से धो लें. इससे कपड़ों की खोई हुई चमक वापस आ जाती है.
यह भी पढ़ें: National Tourism Day 2026: आखिर 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यटन दिवस? जानिए इसके पीछे का इतिहास
सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, सलमान और खान परिवार को लेकर कही ये बात
Seema Sajdeh on Separation With Sohail Khan: यह कहना गलत नहीं होगा कि तलाक का मतलब हमेशा रिश्तों का पूरी तरह टूट जाना नहीं होता. मशहूर निर्माता-निर्देशक सोहेल खान और उनकी एक्स पत्नी सीमा सजदेह इसका उदाहरण हैं. दोनों ने 2022 में आपसी सहमति से तलाक लिया था, लेकिन इसके बावजूद उनके रिश्ते में कड़वाहट नहीं आई. ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ फेम सीमा सजदेह ने हाल ही में खुलासा किया कि इस मुश्किल दौर में उन्हें सलमान खान और पूरे खान परिवार का भरपूर साथ मिला.
सलमान खान और परिवार की सीमा ने की तारीफ
हाल ही में उषा काकड़े प्रोडक्शंस को दिए एक इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी खान परिवार का रवैया उनके प्रति कभी नहीं बदला. सीमा ने कहा, “मेरे परिवार ने, खासकर इस मुश्किल समय में मेरा पूरा साथ दिया. सलमान और उनका परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा.”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही उनका और सोहेल खान का तलाक हो चुका हो, लेकिन उनके रिश्ते आज भी परिवार के तौर पर मजबूत हैं. सीमा ने कहा, “मेरा तलाक हो गया है, लेकिन मेरे बच्चे आधे खान हैं और आधे सजदेह. यह परिवार हमेशा मेरा ही रहेगा. हमने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला लिया, लेकिन हम आज भी एक परिवार हैं. सोहेल मेरे बच्चों के पिता हैं और यह कभी नहीं बदल सकता.”
खान परिवार को बताया आदर्श
सीमा सजदेह ने खान परिवार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक आदर्श परिवार बताया. उन्होंने कहा, “वो हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने मुझे कभी भी अलग-थलग महसूस नहीं होने दिया.”
ये भी पढ़ें: अरुण गोविल ने एआर रहमान के कम्यूनल पर दिया रिएक्शन, बोले- ‘अगर भेदभाव होता तो शाहरुख-सलमान स्टार कैसे बनते?’
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















