ओड़िया संगीतकार-गायक अभिजीत मजूमदार का निधन:AIIMS भुवनेश्वर में चल रहा था इलाज, कार्डिएक अरेस्ट के बाद हुई मौत
ओड़िया के मशहूर संगीतकार और गायक अभिजीत मजूमदार का रविवार का निधन हो गया। रविवार सुबह 7:43 बजे उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया। डॉक्टरों ने तुरंत सीपीआर शुरू किया, लेकिन सभी कोशिशों के बाद भी उन्हें सुबह 9:02 बजे मृत घोषित कर दिया गया। मजूमदार ओडिया फिल्म इंडस्ट्री और संबलपुरी म्यूजिक के एक बड़े नाम थे। उन्होंने तीन दशक से ज्यादा समय तक संगीत की दुनिया में काम किया और 700 से ज्यादा गानों को कंपोज किया। 54 साल के मजूमदार को पिछले साल 4 सितंबर को हाई ब्लड प्रेशर, थायरॉयड की बीमारी और लिवर की गंभीर समस्या के कारण AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था। लंबे समय तक आईसीयू में इलाज चलने के बाद उन्हें 10 नवंबर को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था। अस्पताल के प्रशासन के मुताबिक, 23 जनवरी को उन्हें अचानक तेज बुखार आया, जो बाद में इन्फेक्शन में बदल गया। इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें सेप्टिक शॉक हो गया। परिवार के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर कटक ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया। अभिजीत मजूमदार का म्यूजिक करियर अभिजीत मजूमदार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में संबलपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से की थी। उनका पहला एल्बम दक्षिगला काफी फेमस हुआ और इससे उन्हें पहचान मिली। साल 2000 के आसपास उन्होंने ओडिया फिल्म इंडस्ट्री यानी ऑलीवुड में कदम रखा। लव स्टोरी, सिस्टर श्रीदेवी, गोलमाल लव, मिस्टर मजनू, श्रीमान सूरदास और सुंदरगढ़ रा सलमान खान जैसी फिल्मों में उनका संगीत खूब पसंद किया गया। टीवी पर भी वे काफी लोकप्रिय रहे और मेलोडी नाइट्स जैसे शो होस्ट किए। संगीत में आने से पहले वे कॉलेज में लेक्चरर थे, लेकिन 1996 से वो पूरी तरह म्यूजिक करियर पर फोकस किया।
बेवफाई के आरोपों के बीच पलाश मुच्छल ने उठाया बड़ा कदम, मिटा डाली स्मृति मंधाना के प्यार की आखिरी निशानी
पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार थे. शादी के बंधन में बंधते रह गए इस कपल की राहें अब पूरी तरह अलग हो चुकी हैं. दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने के साथ ही सोशल मीडिया से एक-दूसरे की यादों को पूरी तरह से मिटा दिया है. पलाश मुच्छल पर स्मृति से बेवफाई का आरोप है और इन सबके बीच सिंगर ने अपने रिश्ते की सारी यादें मिटा दी हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)





