'चलता है' या 'हो जाएगा' वाला दौर खत्म, अब गुणवत्ता ही होनी चाहिए भारतीय उत्पादों की पहचान: पीएम मोदी
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। मन की बात के 130वें में प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया, उद्योग जगत में गुणवत्ता और जन-भागीदारी जैसे अहम विषयों पर विस्तार से बात की।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप इंडिया की यात्रा को याद करते हुए कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग 2016 की अपनी यादों को साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने भी देश के साथ अपनी एक याद साझा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 10 साल पहले शुरू हुई स्टार्टअप इंडिया की पहल आज एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुकी है। इस यात्रा के असली नायक देश के युवा हैं, जिन्होंने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर नवाचार किए और देश का नाम रोशन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे लगभग हर अहम सेक्टर में भारतीय स्टार्टअप्स सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी सेक्टर का नाम लिया जाए, वहां कोई न कोई भारतीय स्टार्टअप काम करता हुआ दिखाई देता है। पीएम मोदी ने स्टार्टअप से जुड़े युवाओं और नए उद्यम शुरू करने की इच्छा रखने वालों को सलाम करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योग जगत और स्टार्टअप्स से गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी हैं। ऐसे समय में उद्योगों और स्टार्टअप्स की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि चलता है या हो जाएगा वाला दौर अब खत्म हो चुका है और अब हर स्तर पर गुणवत्ता को प्राथमिकता देनी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जो भी निर्माण हो रहा है, उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने का संकल्प लेना जरूरी है। चाहे टेक्सटाइल हों, टेक्नोलॉजी हो, इलेक्ट्रॉनिक्स हों या पैकेजिंग-भारतीय उत्पादों की पहचान ही टॉप क्वालिटी बननी चाहिए। उन्होंने उद्योग और स्टार्टअप्स से अपील की कि वे उत्कृष्टता को अपना बेंचमार्क बनाएं और हर उत्पाद में गुणवत्ता को सर्वोच्च स्थान दें।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने जन-भागीदारी और सामूहिक प्रयासों की ताकत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वभाव से ही इनोवेटिव हैं और समस्याओं का समाधान ढूंढना देशवासियों के खून में है। कुछ लोग यह काम स्टार्टअप के जरिए करते हैं, तो कुछ लोग समाज की सामूहिक भागीदारी से बदलाव लाते हैं।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे स्थानीय लोगों ने तमसा नदी को नया जीवन दिया। अयोध्या से निकलकर गंगा में मिलने वाली यह नदी कभी क्षेत्र के लोगों के जीवन की धुरी थी, लेकिन प्रदूषण के कारण इसका प्रवाह रुक गया था। बाद में स्थानीय लोगों ने मिलकर नदी की सफाई की, किनारों पर छायादार पेड़ लगाए और सामूहिक प्रयासों से नदी का पुनरुद्धार संभव हो सका।
इसी तरह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पानी की कमी दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने जलाशयों की सफाई का संकल्प लिया। प्रशासन के सहयोग से अनंत नीरू संरक्षण प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई, जिसके तहत 10 से अधिक जलाशयों को पुनर्जीवित किया गया और 7,000 से ज्यादा पेड़ लगाए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से अनंतपुर में जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रीन कवर भी बढ़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि जन-भागीदारी और सामूहिकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है और इसी के बल पर भारत विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
--आईएएनएस
डीबीपी/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
U19 World Cup 2026: भारत-पाकिस्तान में किस दिन होगा मुकाबला, जानिए इंडिया के सुपर-6 के मैचों का शेड्यूल
U19 World Cup 2026: इंडिया अंडर-19 टीम ने आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर-6 में पहले ही प्रवेश कर लिया था. भारत ने लीग स्टेज के अपने सभी 3 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है. अब तक अजेय रही टीम इंडिया सुपर-6 में अपने मुकाबले जीतकर ग्रुप-2 में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
सुपर-6 में 12 टीमें आजमाएंगी अपनी किस्मत
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज के खत्म होने के बाद 12 टीमों को सुपर-6 में जगह दी गई है. गुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को मौका दिया गया है. गुप-2 में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
किन तारीखों को खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल
सुपर-6 में सभी टीमों को सिर्फ दो-दो मैच खेलने को मिलने वाले है. इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीमों के सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ऐसे में ग्रुप-1 और ग्रुप-2 से चार टीमें सेमीफाइनल खेलती हुई नजर आएंगी, जो 3 और 4 फरवरी को खेले जाएंगे.
Unbeaten India are improving with every performance at the #U19WorldCup, according to skipper Ayush Mhatre ????
— ICC (@ICC) January 25, 2026
Details ???? https://t.co/vYRxan7cPf
भारत कब और कहां किसके साथ खेलेगा अपने मैच
आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को भी सुपर-6 में दो मुकाबले खेलने हैं. ग्रुप-2 से भारत का पहला मैच 27 जनवरी को जिम्बाब्वे के साथ बुलावायो में होगा. ये मैच भारत में 1:30 बजे शुरू होगा. ये टूर्नामेंट का 30वां मैच होगा.
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-6 का अपना दूसरा मैच ग्रुप-2 से 1 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. ये मुकाबला भी बुलावायो में खेला जाने वाला है. ये टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला होगा.
इस खिलाड़ी पर होंगी सबकी नजरें
इन बड़े मैचों में वैभव सूर्यवंशी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वैभव भारत के लिए आईपीएल, इमर्जिंग एशिया कप में खेले चुके हैं. वो भारत के लिए इंडिया ए की ओर से खेल चुके हैं. वो रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं. ऐसे में वो इन मैचों में अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान ने किया अगर T20 वर्ल्ड कप का बायकॉट, तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, पाक में खत्म हो जाएगा क्रिकेट
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















