टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ने पर पाकिस्तान को ICC की चेतावनी:इंटरनेशनल क्रिकेट से हो सकते हैं अलग-थलग;एशिया कप और द्विपक्षीय सीरीजों से भी होंगे बाहर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC बोर्ड पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह अलग-थलग करने की तैयारी में है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब PCB चीफ मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए टूर्नामेंट से हटने के संकेत दिए। दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। द्विपक्षीय सीरीज और एशिया कप पर गिर सकती है गाज एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक, ICC नकवी के बयानों से खुश नहीं है। अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो ICC उसे भविष्य की सभी द्विपक्षीय (Bilateral) सीरीजों और एशिया कप से बाहर कर सकता है। इतना ही नहीं, ICC बोर्ड के सदस्यों के बीच ऐसी पॉलिसी लाने पर विचार हो रहा है जिससे विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा न ले सकें। इसके लिए संबंधित देशों के क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एनओसी (NOC) देना बंद कर सकते हैं। बांग्लादेश की मांग 14 देशों ने खारिज की, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री ICC ने शनिवार को बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का ऐलान किया। इससे पहले बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने और ग्रुप बदलने की मांग की थी। बुधवार को हुई ICC बोर्ड की मीटिंग में 16 में से 14 देशों ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया था। ICC ने बांग्लादेश को फैसला बदलने के लिए एक दिन का समय दिया था, लेकिन उनके न मानने पर उन्हें यूरोपियन टीम (स्कॉटलैंड) से रिप्लेस कर दिया गया। मोहसिन नकवी बोले- हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।मोहसिन नकवी ने द डॉन वेबसाइट को बताया- ICC की मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया। आप किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं अपना सकते। यहां एक देश को उसकी मर्जी का वेन्यू मिल जाता है, लेकिन दूसरे देश को हटाया जाता है। पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है। हमारा कहना साफ है कि जब आप पाकिस्तान और भारत को न्यूट्रल वेन्यू दे सकते हो तो बांग्लादेश को क्यों नहीं। नकवी ने कहा- हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं। हम अपने प्लान- ए, बी, सी और डी पर काम करेंगे।इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार शाम बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया। उनकी जगह अब स्कॉटलैंड को मौका मिल गया। टीम ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह सभी मैच खेलेगी। सुरक्षा से खुश नहीं था बांग्लादेश बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग थी कि उनके प्लेयर्स को भारत में खतरा है, इसलिए उनकी टीम के मैच श्रीलंका में कराए जाए। ICC ने सुरक्षा में कोई कमी नहीं बताई और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने की हिदायत दी। बांग्लादेश फिर भी खेलने के लिए नहीं माना, इसलिए ICC ने उन्हें यूरोपियन टीम से रिप्लेस कर दिया मुस्तफिजुर को बाहर करने के कारण विवाद हुआ 16 दिसंबर के IPL ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई और 7 हिंदू युवकों की हत्या भी कर दी गई। भारत में संतों और राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू युवकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि KKR को बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खिलाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिर KKR से कहा कि वे मुस्तफिजुर को हटा दे। 4 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। जिसके बाद BCB ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है। इसलिए उनके वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाए। बांग्लादेश की इस मांग को ICC ने खारिज किया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर ही कर दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि PCB चीफ मोहसिन नकवी के बयान से ICC नाराज़ है। अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से नाम वापस लेता है, तो ICC ऐसा कदम उठा सकता है जिससे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह अलग-थलग पड़ सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। ICC ने कहा है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें...
कभी जो चल नहीं पाते थे आज उन्ही रोबोट्स ने 106Km चलकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखे वायरल वीडियो
कभी जो चल नहीं पाते थे आज उन्ही रोबोट्स ने 106Km चलकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखे वायरल वीडियो
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama






















