Manipur के फिरजॉल में विस्फोटक बरामद, दो लोग गिरफ्तार
मणिपुर के फिरजॉल जिले में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।
पुलिस बयान के अनुसार, सुरतुइनेक गांव के निवासी सी. संगकुंगा मिजो (58) और सिबापुरीखाल के निवासी माइकल लालनिथांग (27) को शुक्रवार को परबंग थाना क्षेत्र में बुराइखल और ‘लोअर खारखुप्लिएन’ के बीच के इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया कि उनके कब्जे से जिलेटिन की 30 छड़ें, 20 डेटोनेटर, 20 मीटर तार और 1.02 लाख रुपये जब्त किए गए।
इस बीच, शनिवार को इससे अलग एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने चूड़ाचांदपुर जिले में लोइलामकोट और नालोन के बीच के इलाके से रॉकेट-चालित ग्रेनेड (आरपीजी) सहित गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
इस अभियान के दौरान तीन आरपीजी, 30 मिमी के पांच ग्रेनेड, एक ‘बोल्ट-एक्शन राइफल’ (.303 कैलिबर), दो ‘सिंगल-बैरल’ बंदूकें और दो ‘पंपी’ (स्थानीय तौर पर निर्मित मोर्टार) जब्त किए गए।
इसके अलावा, शनिवार को ही इंफाल पश्चिम जिले के वाहेन्ग खुमान मामंग लीकाई इलाके में एक अन्य अभियान के दौरान दो .303 राइफल, तीन ग्रेनेड, एक डेटोनेटर, चार मोर्टार गोले, एक आईईडी और एक किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए।
गणतंत्र दिवस पर 982 पुलिस कर्मियों को सेवा मेडल:इनमें 125 वीरता पुरस्कार शामिल; जम्मू-कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा 45 मेडल
गणतंत्र दिवस 2026 पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स और सेवा मेडल की घोषणा की है। इस बार 982 पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और करेक्शनल सर्विस से जुड़ें कर्मियों को अलग-अलग सेवा मेडल दिए गए है। इन पुरस्कारों में 125 वीरता पदक (गैलेंट्री मेडल्स) भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 45 वीरता पदक जम्मू और कश्मीर ऑपरेशन थिएटर में तैनात कर्मियों को दिए गए हैं। इसके बाद नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के 35 और पूर्वोत्तर क्षेत्र में तैनात 5 कर्मियों को दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड सर्विस के 4 बचावकर्मी भी वीरता पदक विजेताओं में चुने गए हैं। वीरता पदक में CBI के 31 अधिकारी भी शामिल जम्मू और कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा 33 वीरता पदक दिए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 31 मेडल, उत्तर प्रदेश पुलिस को 18 मेडल और दिल्ली पुलिस को 14 मेडल दिए गए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में, CRPF एकमात्र बल है जिसे 12 पदकों के साथ वीरता पुरस्कार मिले हैं। इस सूची में अधिकारियों और कर्मियों को 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (PSM) और 756 मेधावी सेवा पदक (MSM) भी शामिल हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के 31 अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। जानिए इन अवॉर्ड्स के बारे में...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















