T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड कब करेगा अपनी टीम का ऐलान, पोस्ट कर बताया समय
T20 World Cup 2026: आईसीसी ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल कर लिया है. अब इस पर स्कॉटलैंड क्रिकेट की ओर से बयान जारी किया गया है. इस बयान में बताया गया है कि, स्कॉटलैंड भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगा. इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने बताया कि आईसीसी के चेयरमेन जय शाह ने उनको कॉल किया और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की बात कही. इसके क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक्सेप्ट कर लिया गया है.
Always ready ????#FollowScotland pic.twitter.com/bsFDOSAGVb
— Cricket Scotland (@CricketScotland) January 24, 2026
आईसीसी ने कंफर्म किया है कि बांग्लादेश के कॉम्पिटिशन से हटने के बाद स्कॉटलैंड ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह लेगा. टूर्नामेंट के लिए टीम चुनने की डिटेल्स आने वाले दिनों में शेयर की जाएगी. क्रिकेट स्कॉटलैंड की चीफ एग्जीक्यूटिव ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा कि, 'आज सुबह मुझे आईसीसी से लेटर मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम पुरुष T20 वर्ल्ड कप में खेलेगी और हमने एक्सेप्ट कर लिया है'.
चीफ एग्जीक्यूटिव ने किया धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा, 'हम यह इनवाइट देने के लिए आईसीसी के थैंकफुल हैं. यह स्कॉटलैंड के प्लेयर्स के लिए लाखों सपोर्टर्स के सामने ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करने का एक रोमांचक मौका है. हम यह भी मानते हैं कि यह मौका चैलेंजिंग और यूनिक हालात से मिला है. हमारी टीम आने वाले टूर की तैयारी के लिए कुछ हफ्तों से ट्रेनिंग कर रही है और अब लोकल हालात के हिसाब से ढलने, खेलने और एक शानदार आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में योगदान देने के लिए जल्द ही इंडिया आने की तैयारी कर रही है'.
Our men's squad are heading to India... ✈️ ???????? ????https://t.co/SHqaos2bCz #FollowScotland #ChooseCricket pic.twitter.com/HPgfF9Grf7
— Cricket Scotland (@CricketScotland) January 24, 2026
स्कॉटलैंड के चेयर ने दिया बड़ा बयान
क्रिकेट स्कॉटलैंड के चेयरपर्सन विल्फ वॉल्श ने कहा कि, 'मैंने आज सुबह आईसीसी चेयर जय शाह के कॉल का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कन्फर्म किया कि स्कॉटलैंड को आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप में खेलने का न्योता मिलेगा. मुझे अपनी टीम की तरफ से इसे स्वीकार करते हुए खुशी हुई, जो जाने के लिए तैयार और तैयार है. हम इस मौके के लिए आईसीसी को धन्यवाद देते हैं और आने वाले हफ्तों में इंडिया में दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों के साथ मुकाबला करने का इंतजार कर रहे हैं'.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के भारत में T20 World Cup 2026 नहीं खेलने के फैसले पर दिग्गज ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘डॉक्टर’ टाइटल पर सिर्फ मेडिकल पेशेवरों का हक नहीं, फिजियोथेरेपिस्ट भी लगा सकेंगे
‘डॉक्टर’ उपाधि के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से चल रही बहस पर केरल हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण और दूरगामी फैसला दिया है। अदालत ने साफ किया है कि नाम के आगे ‘डॉ’ (Dr.) लगाना केवल मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों का विशेष या कानूनी अधिकार नहीं है। यह फैसला उस याचिका को खारिज करते …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Mp Breaking News
















