जनवरी की मीटिंग में प्रमुख ब्याज दर को जस का तस छोड़ सकता है फेडरल रिजर्व, 3 और केंद्रीय बैंक भी पकड़ सकते हैं ऐसी राह
आने वाले हफ्ते में दुनिया भर के 18 केंद्रीय बैंकों के फैसलों पर दुनिया की नजरें हैं। हर केंद्रीय बैंक एक टेंशन वाले ग्लोबल बैकग्राउंड में काम कर रहा है। बैंक ऑफ कनाडा के अपनी पॉलिसी रेट 2.25% पर ही बरकरार रखने की उम्मीद है
SA20 फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच भिड़ंत:विनर को मिलेंगे ₹32.5 करोड़, IPL के बाद दूसरी सबसे महंगी लीग
साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला आज न्यूलैंड्स के मैदान पर प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अब तक हर सीजन में फाइनल में जगह बनाई है और टीम लगातार दो बार खिताब जीत चुकी है। वहीं, प्रिटोरिया कैपिटल्स लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और रविवार को अपने पहले खिताब के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जबकि स्थानीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। SA20 लीग की इनामी राशि आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्राइज मनी मानी जाती है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था, जबकि प्रिटोरिया कैपिटल्स दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, पहले क्वालीफायर में प्रिटोरिया ने सनराइजर्स को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सनराइजर्स ने दूसरे क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 पारियों में 372 रन बनाए हैं। वहीं, प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए शेरफेन रदरफोर्ड सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 9 पारियों में 317 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज SA20 2026 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के एनरिक नॉर्टिया 17 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। सनराइजर्स के पास खिताबी हैट्रिक का मौका कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स की अगुवाई में सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है। टीम के पास खिताब बचाने के साथ-साथ ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने का सुनहरा मौका है। फाइनल से पहले स्टब्स ने कहा,'फाइनल हमेशा रोमांचक होता है। हम अपनी पुरानी रणनीति पर कायम रहेंगे और परिस्थितियों के अनुसार खेलेंगे। हमारी कोशिश विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखने की होगी।' केशव महाराज के पास हिसाब बराबर करने का मौका प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज के लिए यह मुकाबला निजी तौर पर भी बेहद खास है। SA20 के दूसरे सीजन के फाइनल में, जब वे डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान थे, तब उन्हें इसी सनराइजर्स टीम से हार का सामना करना पड़ा था। महाराज ने कहा,'सनराइजर्स ने चार बार फाइनल खेला है, हमें उनके अनुभव और ऊर्जा का मुकाबला करना होगा। डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों के आने से हमारी टीम अब काफी संतुलित नजर आ रही है।' विजेता टीम को मिलेंगे 32.5 करोड़ रुपये SA20 लीग की विजेता टीम को 32.5 मिलियन रैंड (लगभग ₹32.5 करोड़) की इनामी राशि मिलेगी। यह आईपीएल के बाद दुनिया की किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में दी जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी प्राइज मनी है। इसके अलावा, बाकी टीमों के बीच कुल 70 मिलियन रैंड (करीब ₹70 करोड़) की राशि बांटी जाएगी। प्रिटोरिया कैपिटल्स स्क्वॉड आंद्रे रसेल, केशव महाराज (कप्तान), लिजाद विलियम्स, रॉस्टन चेस, तयमल मिल्स, विहान लुब्बे, शाई होप (विकेटकीपर), लुंगी एनगिडी, सिबनेलो मखान्या, कीथ डडगिन, जुनैद दाऊद, शेरफेन रदरफोर्ड, गिडियन पीटर्स, कोडी युसूफ, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), विल स्मीड, ब्राइस पार्सन्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कोनोर एस्टरहुइज़ेन, मीका-ईल प्रिंस। सनराइजर्स ईस्टर्न केप स्क्वॉड एडम मिल्ने, लुईस ग्रेगरी, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वुड, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रुगर, एनरिक नॉर्खिया, सेनुरन मुथुसामी, क्रिस ग्रीन, लुथो सिपामाला, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, थरिंदु रतनायके, मिशेल वान बुरेन, बेयर्स स्वानपोएल, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान, विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, जेम्स कोल्स, अल्लाह ग़ज़नफ़र, जे.पी. किंग, क्रिस्टोफ़र किंग। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं सीरीज जीत सकता है भारत: तीसरा टी-20 आज, पिछले दोनों मुकाबलों में 400+ रन बने; अक्षर की वापसी संभव भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6.30 बजे होना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, तीसरा मैच जीतकर टीम न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। पिछले दोनों मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बने, वहीं 3 पारियों में स्कोर 200 रन को पार कर गया। गुवाहाटी में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पूरी खबर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







