Bihar के एक इनामी अपराधी को नगालैंड से गिरफ्तार किया गया
बिहार पुलिस ने जबरन वसूली के एक मामले में 50,000 रुपये के इनामी एक अपराधी को शनिवार को नगालैंड से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भागलपुर जिले के गोपालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लतरा गांव के निवासी और छोटू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य राहुल यादव को दीमापुर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, यह गिरफ्तारी 15 जनवरी को मिली शिकायतों के बाद हुई, जिसमें कहा गया था कि दो अज्ञात अपराधी ढोलबज्जा बाजार में दुकानदारों से पैसे की मांग कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद, एसपी ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, जिसने यादव का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन बरामद किये गये।’’
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद लात्रा गांव से अवैध हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यादव का नाम हत्या, डकैती, जबरन वसूली और अन्य अपराधों समेत कम से कम 14 आपराधिक मामलों में दर्ज है।
Dharmendra Pradhan ने ओडिशा के संबलपुर में STEM प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ओडिशा के संबलपुर जिले के तीन शैक्षणिक संस्थानों में एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) में कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करना है।
उन्होंने कहा कि अब छात्र ज्ञान और विज्ञान के एकीकरण के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। ‘बोइंग सुकन्या कार्यक्रम’ का उद्देश्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में अधिक से अधिक लड़कियों के प्रवेश को बढ़ावा देना करना है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने संबलपुर के चंद्रशेखर बेहरा (सीएसबी) जिला विद्यालय समेत तीन स्थानों पर पहले चरण में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि अगले 10 वर्षों में भारत में विमानों की संख्या बढ़कर 15,000 हो जाएगी और इसके लिए बड़ी संख्या में पायलट, इंजीनियरों और डिजाइनरों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि ये एसटीईएम प्रयोगशालाएं आने वाले दिनों में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















