Russia Ukraine Peace Talk: ‘बातचीत रचनात्मक रही, लेकिन…’, जेलेंस्की ने अबू धाबी में यूक्रेन-रूस-अमेरिका शांति वार्ता पर कही यह बात
Russia Ukraine Peace Talk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार (24 जनवरी) को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में रूस और अमेरिका के साथ हुई दो दिन की त्रिपक्षीय बैठक सकारात्मक रही. हालांकि बातचीत के दौरान रूसी हमलों ने शांति प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए. इस बैठक का मकसद करीब चार साल से चल रहे यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के रास्ते तलाशना था. यह पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी रूस और यूक्रेन, दोनों के प्रतिनिधियों के साथ एक ही मेज पर बैठे.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में युद्ध को समाप्त करने के संभावित मापदंडों यानी ‘पैरामीटर्स’ पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि किसी भी शांति समझौते में अमेरिका की निगरानी और भूमिका बेहद जरूरी है, ताकि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समझौता केवल कागजों तक सीमित न रहे.
Our delegation delivered a report; the meetings in the UAE have concluded. And this was the first format of this kind in quite some time: two days of trilateral meetings. A lot was discussed, and it is important that the conversations were constructive.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) January 24, 2026
The negotiations also…
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल?
इस बैठक में अमेरिका की तरफ से राष्ट्रपति ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुश्नर शामिल हुए. यूक्रेन का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव और सैन्य खुफिया प्रमुख काइरिलो बुडानोव ने किया. वहीं रूस ने अपने सैन्य खुफिया और सेना के अधिकारियों को भेजा. तीनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि बातचीत की पूरी जानकारी अपनी-अपनी सरकारों को दी जाएगी और आगे के कदम आपसी तालमेल से तय किए जाएंगे.
"Conversations were constructive": Zelenskyy on Ukraine-Russia-US peace talks in Abu Dhabi
— ANI Digital (@ani_digital) January 24, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/ymoSwlJl8f#Zelenskyy #Ukraine #Russia #UnitedStates #PeaceTalks #AbuDhabi pic.twitter.com/YOj0aHJrTa
शांति वार्ता के दौरान रूस ने यूक्रेन पर किया हमला
बता दें कि बातचीत के बीच ही रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए. शनिवार तड़के हुए हमलों में राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खारकीव को निशाना बनाया गया. इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई और 31 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रिय सिबीहा ने कहा कि रूस की मिसाइलों ने न सिर्फ यूक्रेनी शहरों पर, बल्कि शांति वार्ता पर भी हमला किया है. जेलेंस्की के मुताबिक, अगली बैठक के लिए मुद्दे तय कर लिए गए हैं और अगले हफ्ते की शुरुआत में नई बातचीत हो सकती है. लेकिन पूर्वी क्षेत्रों को लेकर विवाद अब भी शांति की राह में सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले - यह 'हवाई आतंकवाद'
'महंगी फीस भी हो सकती है वजह', एआर रहमान के कम्युनल बयान पर रणवीर शौरी की बेबाक राय, जाहिर की अपनी असहमति
बॉलीवुड में सांप्रदायिक भेदभाव को लेकर एआर रहमान के हालिया बयान ने फिल्म इंडस्ट्री के भीतर एक नई बहस छेड़ दी है. इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हुए एक्टर रणवीर शौरी ने रहमान की बातों से पूरी तरह असहमति जताई है. रणवीर ने न केवल रहमान के सांप्रदायिक एंगल को नकारा, बल्कि यह भी संकेत दिया कि काम न मिलने की वजहें व्यक्तिगत या व्यावसायिक हो सकती हैं, जैसे कि उनकी भारी-भरकम फीस. रणवीर का मानना है कि इंडस्ट्री में संघर्ष और पक्षपात हर किसी के साथ होता है, लेकिन उसे सांप्रदायिकता का रंग देना सही नहीं है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
News18






















