बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2025-26 में कई अहम बदलाव किए हैं. छात्रों की सहूलियत के लिए अब एडमिट कार्ड में फोटो से जुड़ी गलती परीक्षा केंद्र पर ही सुधारी जा सकेगी. परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी मोबाइल ऐप से होगी और क्वेश्चन पेपर खोलने की प्रोसेस भी अधिक पारदर्शी बनाई गई है.
प्रयागराज माघ मेले में तुलसी शिवाला मार्ग स्थित एक शिविर में आग लग गई, जिससे दो टेंट और सामान जलकर खाक हो गया. अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. माघ मेला शुरू होने के बाद से यह पांचवीं आग लगने की घटना है, जो मेला क्षेत्र में सुरक्षा उपायों पर चिंता बढ़ाती है.
प्रो रेसलिंग लीग 2026 में इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया सहित कई प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं. इसका फाइनल मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा. Sat, 24 Jan 2026 23:28:53 +0530