Responsive Scrollable Menu

हवा में थी फ्लाइट,यात्री ने खोला इमरजेंसी फ्लैप स्विच:कोलकाता से जयपुर आ रहे इंडिगो के विमान में मचा हड़कंप; पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग

कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (फ्लाइट संख्या 6E-114) में पैसेंजर ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी फ्लैप स्विच खोल दिया। जैसे ही स्विच खुला, एयरक्राफ्ट के भीतर तेज आवाज के साथ इमरजेंसी अलार्म बज उठा, जिससे फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अलार्म बजते ही पायलट और केबिन क्रू पूरी तरह सतर्क हो गए। पायलट ने इमरजेंसी अलर्ट मिलते ही स्थिति की जांच की और हालात को नियंत्रित किया। फ्लाइट शुक्रवार रात 10.11 बजे जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई, वहां पहले से अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने चेतन नाम के यात्री को हिरासत में ले लिया। जांच के बाद यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पैसेंजर से पूछताछ में जुटी पुलिस एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, चेतन की इस लापरवाही से फ्लाइट की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। फिलहाल पुलिस पैसेंजर से पूछताछ कर रही है कि उसने फ्लैप स्विच क्यों खोला और उसके पीछे क्या मंशा थी। बता दें, कि उड़ान के दौरान इस तरह की हरकतें गंभीर सुरक्षा उल्लंघन की श्रेणी में आती है। घटना के बाद एयरपोर्ट और एयरलाइंस की सुरक्षा प्रक्रियाओं को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। क्या होता है फ्लैप स्विच एवन हेलिकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया- फ्लैप स्विच अलग-अलग फ्लाइट के हिसाब से कॉकपिट में या कॉकपिट के बाहर हो सकता है। फ्लैप स्विच एक उपकरण है, जिसका उपयोग एयरक्राफ्ट के पंखों के पीछे लगे फ्लैप्स को ऊपर या नीचे करने के लिए किया जाता है। जब फ्लैप्स नीचे खुलते हैं, तो यह पंख की सतह को बढ़ाकर कम गति पर भी लिफ्ट बढ़ाते हैं, जिससे टेकऑफ (उड़ान) में आसानी होती है। लैंडिंग (उतरने) के समय, फ्लैप्स हवा में रुकावट (ड्रैग) पैदा करते हैं, जो विमान को धीमा करने और सुरक्षित रूप से नीचे उतारने में मदद करता है। यह आमतौर पर एक छोटा लिवर या स्विच होता है, जिसे पायलट 0°, 10°, 20° या 30° जैसी विभिन्न स्थितियों पर सेट कर सकते हैं। दोषी को 2 साल तक की कैद हो सकती है सोहन सिंह नाथावत ने बताया- एयरक्राफ्ट रूल्स, 1937 के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर विमान के किसी उपकरण (स्विच, बटन आदि) के साथ छेड़छाड़ करता है, तो उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं। उन्होंने बताया- अगर ऐसी छेड़छाड़ से विमान की सुरक्षा या किसी की जान जोखिम में पड़ती है, तो सजा और भी सख्त हो सकती है। साथ ही ऐसे दोषी यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा 'नो-फ्लाई लिस्ट' (प्रतिबंधित यात्रियों की सूची) में डाला जा सकता है। ये खबरें भी पढ़िए जयपुर-मुंबई एअर इंडिया फ्लाइट का फ्यूल लीक हुआ:रनवे पर जाते वक्त पायलट को खराबी का सिग्नल मिला, यात्रियों को दूसरे प्लेन से भेजा गया जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट AI-622 में फ्यूल लीकेज की वजह से टेकऑफ रोक दिया गया। यह फ्लाइट शाम 7:55 बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी और एयरक्राफ्ट रनवे की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान तकनीकी सिस्टम में खराबी का अलर्ट मिला। (पूरी खबर पढ़ें) मुंबई-जयपुर फ्लाइट के लैंडिंग गियर में खराबी,फुल इमरजेंसी लैंडिंग:हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज होने लगा, 189 यात्री सवार थे जयपुर एयरपोर्ट पर मुंबई से जयपुर आ रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG-649 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट के लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने ATC को इसकी सूचना देकर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान में 189 पैसेंजर्स सवार थे। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

Viral Video: पोते ने दादी को जन्मदिन पर दिया ये सरप्राइज, सबसे खास उपहार पर हुईं गदगद; आप भी देख हो जाएंगे इमोशनल

Viral Video:एक पोते और उसकी दादी के बीच के खूबसूरत रिश्ते का एक बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपकी आंखों में आंसू ला देगा। अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर, एक पोते ने अपनी दादी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें एक ऐसा सरप्राइज दिया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। इस लेख को जरूर पढ़ें।

Continue reading on the app

  Sports

कौन हैं आरएस अंबरीश...जो बन सकते हैं हार्दिक पंड्या, पिता क्रिकेट टीम के रह चुके हैं कप्तान

who is RS Ambrish: ऑलराउंडर आरएस अंबरीश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जिम्बाब्वे के बुलवायों में खेले गए भारत के अंतिम लीग मैच में गेंद से सभी को प्रभावित किया. 18 साल के अंबरीश ने 8 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसमें एक ओवर मेडन फेंका. भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया. Sun, 25 Jan 2026 08:36:23 +0530

  Videos
See all

Breaking News: Mumbai के Malad स्टेशन पर खूनी वारदात, प्रोफेसर की चाकू गोदकर हत्या #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T03:09:52+00:00

Shakeel Ahmad Interview: शकील अहमद ने खोली Rahul Gandhi की एक-एक पोल! | Top news | Congress | Kharge #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T03:15:00+00:00

Sahar Shaikh | 'हरे रंग' पर..AIMIM नेताओं में होड़, पहले सहर शेख...और अब इम्तियाज जलील |Navneet Rana #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T03:07:34+00:00

UP Congress President Ajay Rai से मुलाकात पर क्या बोले Congess के पूर्व Nasimuddin Siddiqui? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T03:07:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers