Responsive Scrollable Menu

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, बेंगलुरु पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का 15वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किया है. जबकि आरसीबी में एक बदलाव हुआ है.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसल पर कहा, तेज रोशनी में गेंद बेहतर तरीके से फिसलती है. ओस भी है. पिच भी ताजी लग रही है, लेकिन धीमी रहेगी. हमारा गेम प्लान वहीं है. प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुआ है. लूसी और दीया बाहर हुई हैं. उनकी जगह हेनरी और मिन्नू की वापसी हुई है.

वहीं स्मृति मंधाना ने कहा कि हम फील्डिंग करने की सोच रहे थे. जब भी हमे लगता है कि हमें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करनी चाहिए, तो हम टॉस हार जाते हैं. हमे उम्मीद है कि हवा से ओस कम होगी. टॉप पोजिशन महत्वपूर्ण है. सीधे फाइनल खेलना अच्छी बात है. फिलहाल, छोटी-छोटी चीजों को सही तरीके से करना ही महत्वपूर्ण है. मंधाना कहा कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. प्रेमा की जगह अरुंधति की वापसी हुई है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बेंगलुरु की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नायर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल.

Continue reading on the app

लैपटॉप के लिए आने वाले Webcam दे सकते हैं हाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मीटिंग का अनुभव

वेबकैम आजकल हर लैपटॉप में मिल जाता है. लेकिन बिल्ट-इन वेबकैम अक्सर अच्छी वीडियो क्वालिटी नहीं देते, जिसकी वजह से लोग एक्सटर्नल वेबकैम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसी वजह से यहां कुछ ऐसे वेबकैम के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें लैपटॉप या पीसी से अलग से कनेक्ट करके अच्छी क्वालिटी के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. हालांकि, यहां पर आप यह भी देख सकते हैं कि वेबकैम क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं?

वेबकैम क्या हैं और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

वेबकैम एक डिजिटल वीडियो कैमरा है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉल करने, सेल्फी लेने, तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के लिए किया जाता है. वेबकैम को वेब कैमरा भी कहा जाता है. यह एक छोटा कैमरा होता है, जिसे लैपटॉप या कंप्यूटर पर लगाया जाता है. इस वेबकैम की मदद से Google Meet और Skype जैसे ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मीटिंग को काफी बढ़िया बनाया जा सकता है. वेबकैम HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं, जिसकी वजह से वे बहुत अच्छी क्वालिटी में तस्वीरें कैप्चर कर पाते हैं. वेबकैम को कनेक्ट करने के लिए USB केबल या फायरवायर पोर्ट की जरूरत होती है.

वेबकैम लेते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

वेबकैम लेते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे की वेबकैम कितने पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है, इसका फ्रेम रेट क्या है और लेंस की क्वालिटी कैसी है. इसके साथ ही, वेबकैम कितनी दूर तक का व्यू कैप्चर कर सकता है. माइक्रोफोन की क्वालिटी को भी ध्यान में रखना चाहिए. वेबकैम की लो लाइट परफॉर्मेंस और ऑटोफोकस क्षमता कैसी है. साथ ही यह आपके सॉफ्टवेयर के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है या नहीं, इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए.

1. OBSBOT Tiny 2 4K Webcam

OBSBOT का यह बेहतरीन वेबकैम मॉडल PTZ AI ट्रैकिंग मल्टी-मोड के साथ आता है, जो हर तरह की हरकत को तेजी से कैप्चर करता है. हर तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए इसमें अपर बॉडी मोड, क्लोज-अप मोड, हैंड ट्रैकिंग, ज़ोन ट्रैकिंग जैसे 4 ऑटोमैटिक ट्रैकिंग मोड दिए गए हैं. माइक्रोफोन वाला यह वेबकैम बेहतरीन वॉयस कंट्रोल फीचर दे सकता है, जो वॉयस कमांड के जरिए दूर से भी काम कर सकता है.

यह वेबकैम Hi, Tiny", "Track Me" जैसे कमांड पर काम करता है. इस Laptop Web Camera में 0.3 सेकंड का ऑटो फोकस फीचर भी देखने को मिलती है. यह PTZ कैमरा 4K मीटिंग, प्रेजेंटेशन और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे कई काम पूरे कर सकता है. यह बहुत हल्के वजन में आता है, जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

2. Logitech Brio 100 Full HD Webcam

मीटिंग और स्ट्रीमिंग के लिए 100 फुल एचडी लॉजिटेक वेबकैम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस वेबकैम मॉडल में बिल्ट-इन माइक है, जो वीडियो कॉल के दौरान दूसरों को आपकी बात साफ सुनने में मदद करता है. इस वेबकैम का फुल एचडी 1080p रेजोल्यूशन वीडियो कॉल में दूसरे व्यक्ति को एक साफ तस्वीर भेजने में मदद करता है.

USB कनेक्टिविटी वाला वेबकैम MP4 में वीडियो कैप्चर कर पाता है. ब्रियो 100 माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, जूम और गूगल मीट समेत ज्यादातर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म के साथ काम कर सकता है. प्राइवेसी शटर के साथ-साथ इसमें ऑटो-लाइट बैलेंस का फीचर भी इसमें देखने को मिल रहा है.

3. Lenovo 300 FHD Webcam

यह लेनोवो 300 FHD वेबकैम मॉडल फुल स्टीरियो डुअल बिल्ट-इन माइक के साथ आता है, जो कॉन्फ्रेंसिंग या लॉन्ग डिस्टेंस वीडियो कॉल के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. साथ ही, यह FHD 1080P 2.1 मेगापिक्सल CMOS कैमरा हाई-रेजोल्यूशन वीडियो प्रदान करता है और इसमें अल्ट्रा-वाइड 95° लेंस है. इस वेबकैम में 4X डिजिटल ज़ूम की सुविधा है.

इस Web Camera मॉडल को लैपटॉप, डेस्कटॉप और कई तरह LCD मॉनिटर पर ट्राइपॉड-रेडी यूनिवर्सल क्लिप के साथ फिट किया जा सकता है. यह 1.8 मीटर केबल, ट्राइपॉड सपोर्ट और एक लचीली माउंटिंग मैकेनिज्म के साथ आता है. वाइड-एंगल, टिल्ट कंट्रोल और 360° रोटेशन की मदद से इसे हर एंगल से इस्तेमाल किया जा सकता है.

4. OBSBOT Meet 2 AI-Powered 4K Webcam 

 OBSBOT के इस वेबकैम मॉडल में AI-पावर्ड है. यह वेबकैम USB-C कनेक्शन के साथ आता है, जिसकी वजह से इसे आसानी से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाला यह 4K वेबकैम ब्यूटी मोड के साथ आता है. UHD 4K रेजोल्यूशन वाले इस वेबकैम में बड़ा 1/2" CMOS सेंसर दिया गया है. यह वेबकैम स्ट्रीमिंग, कॉन्फ्रेंस और गेमिंग आदि के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

वेबकैम 40.5 ग्राम वजन के साथ आता है, जो ईयरबड्स जितना बड़ा है. इस हाई-एंड इंटेलिजेंट वेबकैम मॉडल में AI-ट्रैकिंग से लेकर जेस्चर कंट्रोल, ऑटो-फ़्रेमिंग और HDR लो-लाइट करेक्शन जैसे फीचर्स हैं, जो HD विजुअल के साथ बेहतरीन वीडियो कॉलिंग की सुविधा देते हैं.

5. Logitech C920 HD Pro Webcam

Logitech ब्रांड का यह वेबकैम मॉडल 1080p रेजोल्यूशन के साथ बेहद हाई क्वालिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकता है. यह कैमरा वाइडस्क्रीन वीडियो कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के लिए फुल HD स्ट्रीमिंग के लिए 78 डिग्री का फिक्स्ड फील्ड ऑफ व्यू देता है. इसमें डुअल माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है, जिससे आवाज बेहद साफ जाती है. फुल HD फाइव-एलिमेंट ग्लास लेंस और प्रीमियम ऑटोफोकस जूम, स्काइप आदि पर कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान यह वेबकैम लगातार हाई डेफिनिशन में रेजर-शार्प, क्लियर वीडियो इमेज कैप्चर करता है.

इसे डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप या ट्राइपॉड माउंटिंग के लिए यह वेबकैम क्लिप और थ्रेडेड बेस के साथ आता है. इसके साथ ही यह Webcam Price में भी आपको सही लग सकता है.इस वेबकैम की मदद से HD में स्ट्रीम, ब्लॉग और रिकॉर्ड किया जा सकता है. यह वेबकैम मॉडल ऑटोमैटिक लाइट करेक्शन के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी बेहतरीन क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. 

Webcam For Laptop से जुड़े सवाल जवाब! 

Q. कैसा वेबकैम लेना सही होगा? 
A. 720p या उससे ज्यादा सपोर्ट करने वाला वेबकैम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. हालांकि 1080p रेजोल्यूशन का सपोर्ट करने वाला वेबकैम काफी बेहतर माना जाता है.

Q. क्या लैपटॉप में वेबकैम जोड़ सकते हैं?
A. हां, USB की मदद से वेबकैम को लैपटॉप या PC के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Q. क्या लैपटॉप के लिए वेबकैम अच्छा है?
A. अच्छी वीडियो क्वालिटी, रिज़ॉल्यूशन बढ़िया ऑडियो की जरूरत हैं, तो लैपटॉप के लिए वेबकैम एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.  

Continue reading on the app

  Sports

गुवाहाटी में ‘क्लीन स्वीप’ पर भारत की नजरें, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं T20 सीरीज जीतने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब उसकी नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर हैं। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा। अगर टीम … Sun, 25 Jan 2026 07:43:39 GMT

  Videos
See all

Avimukteshwaranand Saraswati:UP में सियासी संग्राम...Akhilesh Yadav Vs CM Yogi | Shivpal Singh Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:31+00:00

Breaking News: Mirzapur conversion case में मास्टरमाइंड इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:40:41+00:00

Himachal Pradesh News | Mandi Landslide को दौरान बाल-बाल बची Bus | #shortvideo #mandinews #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:38+00:00

Himachal Pradesh News | Landslide In Mandi: Mandi में Landslide, बाल-बाल बची जान | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:41:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers