Responsive Scrollable Menu

व्यापार तनाव से लेकर शांति स्थापना तक, डब्ल्यूईएफ 2026 में दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

दावोस, 24 जनवरी (आईएएनएस)। इस सप्ताह 19 से 23 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2026 की 56वीं वार्षिक बैठक में दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें नीति बनाने वालों और बड़े फैसले लेने वाले नेताओं ने एक साथ बैठकर ऐसे मुद्दों पर बातचीत की, जिनसे दुनिया के भविष्य की दिशा तय होती है।

डब्ल्यूईएफ के अनुसार, इस बैठक में 130 देशों से करीब 3,000 नेता शामिल हुए, जिनमें रिकॉर्ड 400 बड़े राजनीतिक नेता, करीब 65 राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख, जी-7 देशों के अधिकांश नेता, दुनिया की 830 से ज्यादा बड़ी कंपनियों के सीईओ और अध्यक्ष, और लगभग 80 प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों और स्टार्टअप्स के संस्थापक शामिल हुए।

विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि यह समय अनिश्चितताओं से भरा है, लेकिन इसके साथ ही यह नए अवसरों का भी समय है। उन्होंने कहा कि यह पीछे हटने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे से जुड़कर आगे बढ़ने का समय है।

उन्होंने आगे कहा कि विश्व आर्थिक मंच का उद्देश्य केवल मौजूदा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देना नहीं है, बल्कि ऐसे हालात बनाना है, जिससे दुनिया आगे बढ़ सके।

एक सत्र में विशेषज्ञों ने नवंबर में हुए अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बाद दोनों देशों के रिश्तों की दिशा पर चर्चा की, जिसमें यह समझने की कोशिश की गई कि इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

एक अन्य चर्चा में पश्चिमी तट और गाजा में आर्थिक दबावों के बीच वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी कदमों पर बात की गई।

धार्मिक नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि धर्मों के बीच संवाद कैसे गाजा में स्थिरता लाने और अन्य संघर्षग्रस्त इलाकों में शांति स्थापित करने में मदद कर सकता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मानव इतिहास में पहले कभी इतने बड़े और शानदार अवसर नहीं थे, जितने आज मौजूद हैं।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि हमें अपने मित्र देशों के साथ ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर विरोधियों के साथ भी संवाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया स्थायी रूप से बदल चुकी है और हमें भी उसी के अनुसार खुद को बदलना होगा।

डब्ल्यूईएफ की मुख्य अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट में आने वाले वर्ष के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति का आकलन किया गया, जिसमें बताया गया कि कई मुश्किलों के बावजूद अर्थव्यवस्था में कुछ हद तक मजबूती बनी हुई है। रिपोर्ट में संपत्ति की कीमतों, सरकारी कर्ज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते उपयोग को लेकर अनिश्चितताओं पर भी चर्चा की गई।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि एआई का असर श्रम बाजार पर सुनामी की तरह पड़ रहा है और यहां तक कि सबसे तैयार देश भी इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।

एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेंसन हुआंग ने विकासशील देशों से अपील की कि वे अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करें और एआई को अपनाएं। उन्होंने कहा कि एआई से तकनीकी अंतर कम किया जा सकता है।

डब्ल्यूईएफ के अनुसार, अर्थशास्त्र के पांच नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने भी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अपने नए शोध और विचार साझा किए। नेताओं ने यह चेतावनी भी दी कि दुनिया के बड़े देशों के बीच व्यापारिक मतभेद बढ़ने से वैश्विक व्यापार व्यवस्था को नुकसान हो सकता है। उन्होंने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार से सभी देशों को आपसी फायदा होता है।

--आईएएनएस

डीबीपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

गणतंत्र दिवस पर मान सरकार की ऐतिहासिक पहल. दिखेगी गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को समर्पित झांकी

26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस पर जब कर्तव्य पथ देश की एकता और विविधता का साक्षी बनेगा, तब पंजाब सरकार की झांकी एक गहरे संदेश के साथ सामने आएगी. यह झांकी केवल सजावट या परंपरा का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि मानवता, त्याग और आस्था की उस विरासत को जीवंत करेगी, जिस पर पंजाब और सिख इतिहास को गर्व है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चुना गया यह विषय देश की आत्मा से सीधा संवाद करता है.

मानवता और एकता का प्रतीकात्मक स्वरूप

पंजाब की झांकी को दो हिस्सों ट्रैक्टर और ट्रेलर में तैयार किया गया है. ट्रैक्टर के अग्रभाग में बना हाथ का प्रतीक करुणा, सहानुभूति और भाईचारे का संदेश देता है. इसके साथ घूमता हुआ ‘एक ओंकार’ चिन्ह यह याद दिलाता है कि ईश्वर एक है और पूरी मानवता एक ही सूत्र में बंधी है. यह दृश्य आज के दौर में आपसी सौहार्द की अहमियत को रेखांकित करता है.

‘हिंद दी चादर’, इतिहास से वर्तमान तक

झांकी पर उकेरा गया संदेश ‘हिंद दी चादर’ सिख इतिहास के उस अध्याय को सामने लाता है, जहां अत्याचार के खिलाफ खड़े होने का साहस दिखाई देता है. यह केवल अतीत की कहानी नहीं, बल्कि आज के समाज के लिए भी प्रेरणा है, जो सहिष्णुता और मानवीय मूल्यों की मांग करता है.

कीर्तन, खंडा साहिब और शहादत की झलक

ट्रेलर भाग में रागी सिंहों द्वारा शब्द कीर्तन का दृश्य आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है. इसके पीछे स्थित ‘खंडा साहिब’ सिख पंथ की शक्ति, समर्पण और एकता का प्रतीक बनकर उभरता है. झांकी में गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब का मॉडल भी शामिल है, जो गुरु तेग बहादुर साहिब के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है.

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

झांकी के साइड पैनल भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत को दर्शाते हैं. ये दृश्य बताते हैं कि सच्चाई और धर्म की रक्षा के लिए जीवन तक अर्पित किया जा सकता है। यह संदेश आने वाली पीढ़ियों को साहस और नैतिकता का पाठ पढ़ाता है.

मान सरकार की सोच और संदेश

पंजाब सरकार ने हाल ही में गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाकर यह साबित किया है कि वह सिख मूल्यों को केवल स्मरण नहीं करती, बल्कि उन्हें व्यवहार में भी उतारती है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलने वाली यह झांकी पूरे देश को यह संदेश देगी कि भारत की असली ताक़त त्याग, करुणा और मानव एकता में निहित है.

यह भी पढ़ें - भगवंत मान सरकार ने लागू की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज

Continue reading on the app

  Sports

क्या शी जिनपिंग की जान को है खतरा? जांच के दायरे में करीबी जनरल झांग यूक्सिया समेत कई शीर्ष सैन्य अधिकारी

चीन की सेना में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी माने जाने वाले एक शीर्ष जनरल समेत कई उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि केंद्रीय सैन्य आयोग … Sun, 25 Jan 2026 08:00:49 GMT

  Videos
See all

Bihar Accident News: Raxaul में NH-28A पर चलती इनोवा में लगी आग, बाल-बाल बचे 2 लोग #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:36+00:00

Himachal Pradesh News | Landslide In Mandi: Mandi में Landslide, बाल-बाल बची जान | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:41:14+00:00

Avimukteshwaranand Saraswati:UP में सियासी संग्राम...Akhilesh Yadav Vs CM Yogi | Shivpal Singh Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:31+00:00

Himachal Pradesh News | Mandi Landslide को दौरान बाल-बाल बची Bus | #shortvideo #mandinews #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-25T02:44:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers