Responsive Scrollable Menu

Border 2 देख थिएटर में खूब रोए लोग, पर क्या 1997 वाली Border को छू पाई ये फिल्म?

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ ही गाजीपुर स्थित देवगन सिनेमा (एनवाई सिनेमा) के बाहर सुबह से ही खास माहौल नजर आया. इस मच अवेटेड फिल्म के पहले दिन के पहले शो के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग दर्शकों की भी लंबी कतारें लगी रहीं. पार्किंग लगभग पूरी तरह भर चुकी थी और बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे. 26 जनवरी से ठीक पहले रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर शहर में देशभक्ति का अलग ही जोश देखने को मिला. फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकलते लोगों की आंखों में आंसू थे. फिल्म लोगों के इमोशन्स को टच करने में सफल रही है, लेकिन चूंकि ये सीक्वल है ओरिजिनल फिल्म से तुलना भी लाजमी है. अब अहम सवाल ये है कि क्या वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 1997 में आई फिल्म को टक्कर दे पाएगी या नहीं.

Continue reading on the app

5 मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाया, VIDEO:भाई का दावा- बहन से कहा गया इस्लाम कबूल करने से किस्मत बदलेगी, मुरादाबाद में FIR दर्ज

यूपी के मुरादाबाद में 5 मुस्लिम लड़कियों ने एक हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाया। आरोप है कि कोचिंग से निकलने के बाद उसे सड़क पर घेर लिया। बैग से बुर्का निकाला और पहना दिया। पीड़ित के भाई ने दावा किया कि उसकी बहन से सहेलियों ने कहा कि इस्लाम कबूल करो, किस्मत बदल जाएगी। इसमें बहुत खूबसूरत लगोगी। पीड़ित और आरोपी लड़कियां एक ही स्कूल में 12वीं में पढ़ती हैं। सभी की उम्र 15-17 साल के बीच है। साथ में कोचिंग भी जाती हैं। घटना 20 दिसंबर की है, लेकिन 22 जनवरी को लड़की के भाई ने थाने में FIR कराई। पुलिस ने पांचों लड़कियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, तो शुक्रवार को CCTV सामने आया। मामला बिलारी कस्बे के एक मोहल्ले का है। पीड़ित लड़की चौधरी समाज से आती है। 3 तस्वीरें में देखिए पूरी घटना... भाई बोला- ‘मेरी बहन का ब्रेनवॉश किया’ हिंदू छात्रा के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी नाबालिग बहन बिलारी कस्बे के मोहल्ला शाहकुंज कॉलोनी में एक टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। मेरे घर से 1.5 किमी की दूरी पर कोचिंग है। बाकी पांचों मुस्लिम छात्राएं भी उसके साथ जाती थीं। 11वीं क्लास में इन लड़कियों से मेरी बहन की दोस्ती थी। सभी मोहल्ले और आसपास की थीं, तो स्कूल और ट्यूशन साथ में जाती थीं। छात्राओं ने मेरी बहन का ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया। पांचों उसे बार-बार इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उकसाती रहती थीं। उसके मन में हिंदू धर्म के प्रति घृणा पैदा करने की कोशिश की। 'बहन घरवालों की बातें भी नहीं सुनती थी' भाई ने कहा, “एक बार लड़कियां मेरी बहन को रेस्टोरेंट में लेकर गईं। इसी दौरान पांचों ने खाना ऑर्डर किया। इसी दौरान लड़कियों ने खाने में कुछ मिला दिया। वहीं मेरी बहन उनके झांसे में आ गई। उसका सिर भारी रहने लगा। इसके बाद से मेरी बहन घरवालों की बातें भी नहीं सुनती थी। मना करने के बाद भी उन्हीं मुस्लिम लड़कियों के साथ ही स्कूल और कोचिंग आती-जाती थी। मैंने एक साधु को दिखाया तो उसने भी बताया कि इस पर किसी ने कुछ करा दिया है। 20 दिसंबर को मुस्लिम लड़कियां ट्यूशन से निकलीं। इसके बाद कोचिंग से दूसरी वाली गली में गईं। यहीं मेरी बहन को बुर्का पहनाया। बहन ने मुझसे पूरी बात बताई। 'घटना के पीछे जरूर कोई गहरी साजिश' भाई ने कहा, “इस पूरी घटना के पीछे जरूर कोई गहरी साजिश है। कोई इस्लामिक संगठन छात्राओं को आगे करके हिंदू नाबालिग लड़कियों को बरगलाकर धर्मांतरण की मुहिम चला रहा है, जिसकी जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है।” पोल में हिस्सा लेकर राय दे सकते हैं- घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भी आक्रोश घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भी आक्रोश है। संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्कूलों को धर्मांतरण के साए से दूर रखा जा सके। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में बक्से में 45 मिनट बंद रहा बॉयफ्रेंड:घर में चाची आईं तो ताला लगाया; पुलिस ने लड़के को बाहर निकाला कानपुर में लड़की का बॉयफ्रेंड बक्से के अंदर 45 मिनट तक बंद रहा। वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। इसी बीच लड़की की चाची घर पहुंच गईं। शक होने पर चाची ने दरवाजा खटखटाया, तो लड़की ने बॉयफ्रेंड को बक्से में छिपा दिया। फिर बाहर से ताला लगा दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports
  Videos
See all

मदरसा व्यवस्था और कट्टरपंथ के संबंध पर सवाल ? #katterpanthi #madarsa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:15:07+00:00

सड़क पर सैर करती दिखी मछलियां! | #viralvideo #breakingnews #rainflood #funnyvideo #shortsviral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:10:02+00:00

Iran America War Live: Khamenei के जाल में फंस गए Trump? | US-Iran Conflict | World War | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:11:35+00:00

Delhi-NCR Weather Updates LIVE : दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर Snowfall | Winter #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T10:07:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers