‘अमेरिकी धमकियों से नहीं डरते, हर हालात के लिए तैयार’, ईरान के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि का ट्रंप को जवाब; परमाणु हथियार को फिर किया खारिज
US-Iran Tension: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के प्रतिनिधि अब्दुल माजिद हकीम इलाही ने कहा है कि ईरान अमेरिका की धमकियों से बेफिक्र है और किसी भी नतीजे के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बयान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के जवाब में दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो ईरान को “धरती के नक्शे से मिटाया जा सकता है.” एएनआई को दिए साक्षात्कार में इलाही ने कहा कि इस तरह के बयान नए नहीं हैं और ईरान पहले से ही हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, खासकर ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और उस पर अमेरिकी आलोचना के बाद.
ट्रंप ने ईरान को दी थी ये चेतावनी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी नेताओं की ओर से धमकियां जारी रहीं तो ईरान को “उड़ा दिया जाएगा.” उन्होंने ईरान में नेतृत्व परिवर्तन की भी बात कही और सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अमेरिका मध्य पूर्व में एक विमानवाहक पोत स्ट्राइक समूह तैनात कर रहा है.
ईरान कभी परमाणु हथियार नहीं रखना चाहता, यह ‘हराम’ है: इलाही
इलाही ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सफाई देते हुए कहा कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार बनाना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के फतवे के अनुसार परमाणु हथियार हराम हैं. ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल चिकित्सा, ऊर्जा और मानवीय जरूरतों के लिए है.
Iran never wanted to have nuclear weapons, it is "haram": Abdul Majid Hakeem Ilahi, Representative of Iran's Supreme Leader
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/cccBE0B6yF#Iran #AbdulMajidHakeemIlahi #Nuclearweapons pic.twitter.com/W5xo3OaG8i
उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान शांति और सुरक्षा चाहता है, लेकिन बढ़ता तनाव पूरे मध्य पूर्व को नुकसान पहुंचा सकता है. विरोध प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट बंद करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह कदम शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भी आलोचना करते हुए कहा कि कई संस्थाएं शक्तिशाली देशों के दबाव में काम कर रही हैं. (ANI)
यह भी पढ़ें- क्या अमेरिका ने कर दी ईरान पर हमले की तैयारी? ये एक्शन कर रहे इशारा
ममता बोलीं-SIR की चिंता में बंगाल में रोज 4 आत्महत्याएं:110 से ज्यादा लोगों की मौत हुई; चुनाव आयोग और केंद्र सरकार जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रावार कहा कि बंगाल में SIR की चिंता में हर रोज 3 से 4 लोग आत्महत्या कर रहे हैं। अब तक 110 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। रोज 3-4 लोग SIR की चिंता में आत्महत्या कर रहे हैं। 40-45 लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इतने साल बाद क्या हमें यह साबित करना पड़ेगा कि हम इस देश के नागरिक हैं? ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता के रेड रोड पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रम ये बातें कही। ड्राफ्ट लिस्ट से 58 लाख नाम हटने का दावा ममता बनर्जी ने बताया कि दिसंबर में जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 58 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 7.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.66 करोड़ मतदाताओं की नागरिकता को लेकर संदेह जताया गया है। उन्हें दस्तावेजों की दोबारा जांच के लिए सुनवाई का नोटिस भेजा गया है। ममत बोलीं- मेरा नाम बनर्जी और बंदोपाध्याय दोनों तरह लिखा जाता है मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में एक ही उपनाम की अलग-अलग वर्तनी आम बात है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा सरनेम बनर्जी और बंदोपाध्याय दोनों तरह से लिखा जाता है, लेकिन SIR कराने वालों को यह तक समझ नहीं है। ममता के मुताबिक इसी तरह की गड़बड़ियों के कारण 1.38 करोड़ लोगों को नोटिस भेजे गए। ममता ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग लोगों को भी SIR की सुनवाई के लिए बुलाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को भी इस संबंध में नोटिस क्यों भेजा गया। BJP पर साजिश और इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बंगाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. अंबेडकर और ईश्वर चंद्र विद्यासागर जैसे महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है और देश के इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने BLO पर कार्रवाई की प्रक्रिया तय की इसी बीच चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि अगर कोई बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मिसकंडक्ट करता है, आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करता, नियमों का उल्लंघन करता है या चुनावी काम में लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। चुनाव आयोग के लेटर की तीन बड़ी बातें… ------- ये खबर भी पढ़ें… चुनाव आयोग बोला- सभी राज्यों की SIR प्रोसेस अलग:जिनके नाम कटे, उनकी शिकायतें नहीं मिलीं; सर्वे में केवल BLO शामिल, पुलिस नहीं चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(SIR) प्रक्रिया में जिनके नाम कटे हैं, अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। SIR की सुनवाई के दौरान आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे किसी एक मामले के तथ्यों को उठाकर उन्हें किसी दूसरे राज्य की SIR प्रक्रिया पर लागू करना गलत होगा, क्योंकि हर जगह प्रक्रिया अलग रही है। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation











.jpg)






