Responsive Scrollable Menu

पंजाबी सिंगर सिंगा ने कलाकारों को छक्का कहा:नए रिलीज गीत असला 2.0 में हथियार दिखाए, विवादित बोल भी बोले; पहले हो चुकी FIR

पंजाबी सिंगर सिंगा ने एक इंटरव्यू में बिना नाम लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकारों को छक्का कहकर संबोधित किया। ये इंटरव्यू एक साल पुराना है। लेकिन इसकी क्लिप अब ट्रोल हो रही है। इस क्लिप को द कूल ब्रो इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है। इसमें सिंगा ये कहते नजर आ रहे हैं कि देखा जाए तो आजकल म्यूजिक इंडस्ट्री में ज्यादातर छक्के नहीं आ गए। मुझे लगता है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में मर्द नहीं रह गए हैं। सिंगा ने कहा कि न ही कोई बंदा है और न ही मर्दों वाली बात रह गई है। इसके साथ ही सिंगा ने कुछ समय इंडस्ट्री में चुप्पी और कूल गीत निकालने के बाद फिर से हथियार कल्चर वाला गीत रिलीज किया है। 23 जनवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज असला 2.0 में हथियारों की सरेआम नुमाइश की है। इस गीत में सलवारों पर नजर...जैसे कई विवादित बोल भी हैं। अकसर विवादों में रहने वाले सिंगा पर नवंबर 2022 में मोहाली के मटौर पुलिस स्टेशन में गन कल्चर प्रमोट करने और जालंधर-कपूरथला में धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज हो चुका है। उन पर गाने तेरी अम्मी में अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। भीम आर्मी और कुछ अन्य संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। न्यू रिलीज असला 2.0 में विवादित बोल, गाली भी दी सिंगा के नए गीत असला 2.0 में हथियारों की सरेआम नुमाइश के साथ विवादित बोल भी हैं। गीत के बोलों में चक्क लो असला, वध गया मसला, भीड़ पै गई ए यरां ते जैसी उकसाने वाली लाइनें हैं। इसके साथ ही अज्ज ठोकणे ही ठोकणे आ कहकर गाली दी गई गई है। सिंगा ने गीत के वीडियो में फायरिंग, वॉट्सएप के जरिए हथियार भेजने जैसे सीन फिल्माए हैं। मैं देखेया अकसर मचदे साले, अक्ख रखदेया सलवारां ते जैसी शब्दावली का यूज किया गया है। इसके साथ ही उकसाने वाले बोल जैसे वेलियां न अक्ख लाके, भैण न ब्याह लेयो भी गीत में हैं। अब पढ़िए सिंगर सिंगा के साथ जुड़े विवाद... विवादों पर मोहाली और अमृतसर में FIR: सिंगा के खिलाफ शिकायतों की लिस्ट काफी लंबी है। सबसे प्रमुख मामला मोहाली के मटौर थाने में दर्ज हुआ था, जहां उन पर हथियारों के प्रदर्शन पर रोक वाले सरकारी आदेश के उल्लंघन का आरोप लगा। इसके अलावा, अमृतसर में भी उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने और महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। 'तेरी अम्मी' जैसे गानों के बोलों को लेकर उन्हें सामाजिक संस्थाओं के भारी दबाव का सामना करना पड़ा था। सिद्धू मूसेवाला और बब्बू मान के साथ क्लैश: पंजाबी इंडस्ट्री की गुटबाजी में सिंगा केंद्र में रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की मौत तक दोनों के बीच कोल्ड वार चलती रही। दोनों एक-दूसरे को जवाब देने के लिए ट्रैक निकालते रहे। इसी तरह सिंगर बब्बू मान के प्रशंसकों के साथ भी सिंगा की तीखी बहस हो चुकी है। मान के समर्थकों ने आरोप लगाया था कि सिंगा ने अपने बयानों से बब्बू मान का अपमान किया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप: सिंगा केवल म्यूजिक इंडस्ट्री के साथी कलाकारों के साथ जुड़े विवादों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन पर धार्मिक भावनाओं के अपमान के आरोप भी लगे हैं। एक पुराने विवाद में ईसाई समुदाय ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था। क्योंकि उनके एक वीडियो में ईसाइयत से जुड़े प्रतीकों को गलत तरीके से पेश करने का दावा किया गया था। इस मामले में विवाद इतना बढ़ा कि सिंगा को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी।

Continue reading on the app

धूम फेम एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई:रिमी सेन बोलीं– महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में लंबा करियर नहीं, बॉलीवुड का नशा खत्म हो गया

फिल्म ‘धूम’ से पहचान बनाने वाली पूर्व एक्ट्रेस रिमी सेन ने हाल ही में एक्टिंग छोड़कर दुबई में अपना रियल एस्टेट बिजनेस शुरू करने का ऐलान किया है। एक हालिया पॉडकास्ट में रिमी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाइयों पर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला क्यों लिया। Buildcaps के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रिमी सेन ने कहा कि बॉलीवुड में खासतौर पर महिला कलाकारों के लिए करियर की उम्र सीमित होती है, जबकि पुरुष अभिनेता दशकों तक लीड रोल में बने रहते हैं। उन्होंने अपने नए बिजनेस को एक्टिंग से कहीं ज्यादा स्थिर और सुरक्षित बताया। इस पॉडकास्ट में रिमी के साथ Buildcaps के फाउंडर प्रियंक शाह और जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन आशीष शर्मा भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान आशीष शर्मा ने मजाकिया अंदाज में रिमी की तारीफ करते हुए कहा, “रिमी जी, हमारे लिए भी कुछ छोड़ दो, आपने तो पूरा दुबई ही निचोड़ दिया। हमें यहां तक पहुंचने में 18 साल लगे और मैडम ने आते ही सब फोड़ दिया।” इस पर रिमी सेन ने जवाब दिया, “रियल एस्टेट एक स्टेबल बिजनेस है। बॉलीवुड का नशा अब खत्म हो चुका है और अब रियल एस्टेट का नशा चढ़ गया है।” बॉलीवुड में जेंडर असमानता पर बोलीं रिमी पॉडकास्ट में रिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर असमानता पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- “फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए करियर की अवधि बहुत छोटी होती है। यह एक मेल-डोमिनेटेड इंडस्ट्री है। आज भी सलमान खान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता 20-25 साल बाद भी लीड रोल निभा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जिन अभिनेत्रियों ने कभी इन सुपरस्टार्स के साथ काम किया, आज वे सपोर्टिंग रोल या पारिवारिक किरदार निभा रही हैं, और कुछ तो ऑनस्क्रीन मां तक का रोल कर रही हैं। स्टारडम भी एक नशा है रिमी ने स्टारडम को भी एक तरह की लत बताया। उन्होंने कहा- “फेम का नशा भी जुए की तरह होता है। समझदार इंसान जानता है कि कब टेबल छोड़नी है। किसी भी बिजनेस में सही समय पर बाहर निकलना बेहद जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा- “अगर बिना विजन के किसी काम में लगे रहेंगे, तो पूरी जिंदगी संघर्ष ही करते रह जाएंगे। मैंने शुरू से अपने करियर को एक बिजनेस की तरह देखा। मुझे पता था कि गरिमा के साथ कहां तक जाना है। उसके बाद गिरावट आती है, खासकर महिलाओं के लिए।” रिमी ने यह भी बताया कि वह कभी फेम की आदी नहीं रहीं। उन्हें जब तक अच्छा काम मिल रहा था, उन्होंने एंजॉय किया। लेकिन जब एक जैसे कॉमेडी रोल मिलने लगे और संतुष्टि खत्म हो गई, तो रिमी ने इंडस्ट्री से एग्जिट कर लिया। रिमी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के हर कदम को सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ आगे बढ़ाया और आज वह अपने नए सफर से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

Continue reading on the app

  Sports

श्रीनगर के डलगेट गेस्ट हाउस में भीषण आग, पहुंचीं कई दमकल गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डलगेट इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में गेस्ट हाउस से धुएं का गुबार उठने लगा और आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग … Sat, 24 Jan 2026 10:23:35 GMT

  Videos
See all

Baba Bageshwar On Avimukteshwaranand Saraswati:'शंकराचार्य' विवाद पर बाबा बागेश्वर ने कह दी बड़ी बात #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:01:48+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: ट्रंप के बगल में बैठे पाक पीएम | #pakistannews #israelgazaplan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:15:01+00:00

Big Breking in Avimukteshwaranand Controversy LIVE: Shankaracharya विवाद पर भड़के CM Yogi | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:03:53+00:00

Ujjain Tarana News:उज्जैन के तराना में क्यों बिगड़े हालात?असल वजह सामने आई!Breaking News।Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:09:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers