North Facing House Vastu In Hindu: क्या सच में यहीं से खुलता है धन, करियर और पॉजिटिव एनर्जी का गुप्त दरवाजा?
North Facing House Vastu In Hindu: घर बनाना सिर्फ ईंट, सीमेंट और नक्शे तक सीमित नहीं होता. यह हर इंसान के सपनों, मेहनत और भविष्य से जुड़ा होता है. कोई चाहता है घर में सुकून हो, कोई चाहता है तरक्की के मौके बढ़ें और कोई चाहता है कि परिवार में हमेशा पॉजिटिव माहौल बना रहे. इसी वजह से आज के समय में लोग घर की दिशा और वास्तु पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. उत्तर मुखी घर को लेकर खास तौर पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को धन, अवसर और आगे बढ़ने की दिशा माना जाता है. लेकिन सिर्फ उत्तर की तरफ मुख होना ही काफी नहीं होता. इस आर्टिकल में हम उत्तर मुखी घर के वास्तु का महत्व, सही प्लानिंग, डिजाइन टिप्स और आम गलतियों को जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
विक्रांत मैसी की फिल्म में जेनिफर लोपेज गाना गाएंगी:‘व्हाइट’ के वर्ल्ड पीस एंथम में अपनी आवाज दे सकती हैं, मेकर्स ने किया संपर्क
अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म ‘व्हाइट’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में विक्रांत मैसी वैश्विक आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्टारकास्ट और क्रू पहले ही चर्चा का विषय बन चुके हैं। अब इस फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के निर्माता एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल म्यूजिक लेबल के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिसने ग्लोबल आइकन जेनिफर लोपेज से फिल्म के लिए एक खास गीत को लेकर संपर्क किया है। यह संभावित सहयोग एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक लेबल के माध्यम से हो रहा है, जो अपनी वैश्विक पहुंच और दुनिया के शीर्ष कलाकारों के साथ काम के लिए जाना जाता है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक,“जेनिफर लोपेज और अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक लेबल मिलकर फिल्म व्हाइट के लिए एक थीम सॉन्ग पर विचार कर रहे हैं, जो फिल्म की आत्मा को परिभाषित करेगा। यह गीत अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में होगा और भारतीय दर्शन से प्रेरित विश्व शांति, प्रेम और एकता का संदेश देगा। इस एंथम की कल्पना माइकल जैक्सन के आइकॉनिक गीत ‘Heal The World’ की भावना से प्रेरित बताई जा रही है।” फिल्म ‘व्हाइट’ के बारे में वैश्विक स्तर पर बनाई जा रही यह थ्रिलर फिल्म मुख्य रूप से अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में है, जिसे बाद में हिंदी सहित 21 भाषाओं में डब करने की योजना है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें से करीब 90% शूट दक्षिण अमेरिका में किया गया है। फिल्म की खास बात यह भी है कि इसके 90% कलाकार और तकनीकी टीम अंतरराष्ट्रीय हैं। सिनेमैटोग्राफी की कमान संभाली है जुआन कार्लोस गिल ने, जो मशहूर वेब सीरीज Narcos में अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। ‘व्हाइट’ को सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन का समर्थन प्राप्त है। फिल्म का निर्देशन मोंटू बस्सी ने किया है और इसे Conscious Studios, PeaceCraft Pictures और BroadVision ने सह-निर्मित किया है। इसके अलावा, दक्षिण अमेरिका की अग्रणी प्रोडक्शन कंपनी Jaguar Bite भी इस फिल्म से को-प्रोडक्शन पार्टनर के रूप में जुड़ी है। अगर यह म्यूजिकल सहयोग साकार होता है, तो ‘व्हाइट’ न सिर्फ एक फिल्म बल्कि विश्व शांति का वैश्विक संदेश बनकर उभर सकती है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18



















