बांग्लादेश में चुनाव से पहले एक और राजनीतिक हिंसा, बीएनपी नेता को बदमाशों ने मारी गोली
ढाका, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक तरफ अल्पसंख्यकों के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हिंसा में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
ताजा मामले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस घटना में बीएनपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया के अनुसार, घटना राजधानी ढाका के केरानीगंज इलाके में गुरुवार की रात को हुई थी। पीड़ित की पहचान 45 साल के मोहम्मद हसन मोल्ला के तौर पर हुई है। वह केरानीगंज के हजरतपुर यूनियन में बीएनपी के महासचिव हैं।
बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात करीब 11 बजे गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में ले जाया गया। फिलहाल वहीं पर उनका इलाज चल रहा है।
हमले की पुष्टि करते हुए, ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस चौकी के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुक ने कहा कि हसन मोल्ला नाम के एक बीएनपी नेता को केरानीगंज इलाके से गोली लगने के बाद हॉस्पिटल लाया गया था।
बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने फारुक के हवाले से कहा, उनका इमरजेंसी डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है और उनके पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी है। मामले की रिपोर्ट संबंधित पुलिस स्टेशन को दे दी गई है।
पीड़ित के भाई, रकीब मोल्ला ने बताया कि दो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना को अंजाम देने आए थे। दोनों हमलावरों ने केरानीगंज इलाके में हसन पर गोलियां चलाईं। हसन उस वक्त अपने घर लौट रहे थे।
रकीब ने बताया कि हमलावरों के मौके से भागते समय हसन के पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी। ढाका ट्रिब्यून ने रकीब के हवाले से कहा, “सूचना मिलने के बाद, हम मौके पर पहुंचे, मेरे भाई को बचाया और उसे ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में ले गए।”
यह ताजा घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच हुई है। इससे पहले पिछले हफ्ते, कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के नेता 65 साल के अनवर उल्लाह की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी।
इससे पहले 8 जनवरी को बीएनपी की यूथ विंग जुबो दल के एक सदस्य की जॉयपुरहाट जिले के पंचबीबी उपजिला में देर रात हुए हमले में हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मृतक के छोटे भाई भी घायल हो गए थे। मृतकों की पहचान 31 साल के यानुल हुसैन के तौर पर हुई, जो जुबो दल के सक्रिय सदस्य थे। उनके छोटे भाई अब्दुल मोमिन हमले में घायल हो गए, जिनकी उम्र महज 22 साल है।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Border 2: ग्रेटर नोएडा के लोगों को कैसी लगी 'बॉर्डर 2’? पढ़ लें Public Review
फिल्म देखने पहुंचे दर्शक ऋतिक ने बताया कि उन्हें बॉर्डर 2, बॉर्डर के मुकाबले ज्यादा अच्छी लगी. उन्होंने कहा, फिल्म इतनी दमदार है कि बारिश के बावजूद हम लोग थिएटर पहुंचे. कहानी में देशभक्ति का भाव बहुत मजबूत है और हर सीन दिल को छू जाता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
News18




















