Responsive Scrollable Menu

पाक को गहरे जख्मों की याद दिलाएगी गणतंत्र दिवस की परेड, पहली बार नजर आएगा भारत का S-400

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस साल गणतंत्र दिवस समारोह की थीम “स्वतंत्रता का मंत्र- वंदे मातरम” और “समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत” रखी गई है। झांकियों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल और देश की आत्मनिर्भरता को दिखाया जाएगा।

Continue reading on the app

कनाडाई PM के बयान से नाराज हुए ट्रम्प:गाजा पीस बोर्ड का न्योता छीना, कार्नी ने कहा था- अमेरिकी दबदबे वाली दुनिया खत्म हुई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के एक बयान से नाराज हो गए हैं। उन्होंने कार्नी से गाजा 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने का न्योता वापस ले लिया। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा प्रिय प्रधानमंत्री कार्नी जी, यह लेटर आपको मिले पीस बोर्ड के निमंत्रण को वापस लेने के बारे में है, जो अब तक का सबसे प्रतिष्ठित लीडर्स बोर्ड होने वाला है। दरअसल कार्नी ने 20 जनवरी को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा था कि अमेरिका के दबदबे वाली वैश्विक व्यवस्था अब खत्म हो चुकी है। ट्रम्प बोले- अमेरिका की वजह से कनाडा चल रहा कार्नी के बयान के अगले दिन 21 जनवरी को ट्रम्प ने दावोस में उन्हें खरी-खोटी सुनाई। ट्रम्प ने कहा कि कनाडा को अमेरिका से बहुत कुछ मुफ्त में मिलता है। उन्हें इसके लिए अमेरिका का आभारी होना चाहिए, लेकिन वह नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि “कनाडा, अमेरिका की वजह से ही टिका हुआ है। कनाडाई पीएम अगली बार बयान देते वक्त यह बात याद रखें।” इसके जवाब में कार्नी ने गुरुवार को कहा कनाडा और अमेरिका ने अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और कल्चर में शानदार पार्टनरशिप बनाई है। लेकिन कनाडा अमेरिका की वजह से जीवित नहीं है। कनाडा इसलिए फल-फूल रहा है क्योंकि हम कनाडाई हैं। कार्नी ने कहा था- टैरिफ को हथियार बनाया जा रहा, दुनिया टूट रही है मार्क कार्नी ने दावोस में कहा कि दुनिया किसी बदलाव की तरफ नहीं, बल्कि टूटने की तरफ आगे बढ़ रही है। कार्नी ने कहा- “हाल के वर्षों में आर्थिक और राजनीतिक संकटों ने दिखा दिया है कि देशों की ज्यादा वैश्विक निर्भरता उन्हें जोखिम में डाल सकती है।” कार्नी ने अमेरिकी टैरिफ नीति को भी गलत बताया था। उन्होंने कहा, “बड़े देश अब इन्हें हथियार की तरह इस्तेमाल करके दबाव डाल रहे हैं, जिससे कमजोर देशों को मजबूर किया जा रहा है। कार्नी ने कनाडा के घरेलू संसाधनों और क्षमताओं को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि हमें किसी एक देश पर निर्भरता कम करनी होगी। कार्नी ने कहा था “जो देश खुद को खिला नहीं सकता, ऊर्जा नहीं दे सकता और अपनी रक्षा नहीं कर सकता, उसके पास बहुत कम विकल्प होते हैं। ट्रम्प ने बोर्ड ऑफ पीस लॉन्च किया, भारत और यूरोपीय देश नहीं पहुंचे ट्रम्प ने गुरुवार को दावोस में जंग सुलझाने के लिए बनाए गए 'बोर्ड ऑफ पीस' को लॉन्च किया। व्हाइट हाउस ने इस बोर्ड में शामिल होने के लिए 60 देशों को न्योता भेजा था, लेकिन सिर्फ 20 देश ही हस्ताक्षर समारोह में मौजूद रहे। ट्रम्प के बनाए गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में 8 इस्लामिक देशों ने शामिल होने पर सहमति जताई है। इन देशों में कतर, तुर्किये, मिस्र, जॉर्डन, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं। भारत से कोई हस्ताक्षर समारोह में शामिल नहीं हुआ। वहीं अमेरिका के सहयोगी माने जाने वाले ज्यादातर यूरोपीय देश भी इस समारोह से गायब रहे। गाजा बोर्ड ऑफ पीस क्या है? ट्रम्प ने पहली बार पिछले साल सितंबर 2025 में गाजा युद्ध खत्म करने की योजना पेश करते हुए इस बोर्ड का प्रस्ताव रखा था। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने करीब 60 देशों को इस बोर्ड में शामिल होने का न्योता भेजा है। पिछले हफ्ते दुनिया के नेताओं को भेजे गए न्योते में बताया गया कि इस बोर्ड की भूमिका सिर्फ गाजा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर संघर्षों को सुलझाने में भी काम करेगा। भेजे गए एक मसौदा (चार्टर) में कहा है कि जो देश तीन साल से ज्यादा समय तक इस बोर्ड का सदस्य बनना चाहते हैं, उन्हें 1 अरब डॉलर का योगदान देना होगा। --------------------------------------- गाजा पीस बोर्ड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प के गाजा पीस बोर्ड को लेकर घिरे पाकिस्तानी PM: सदस्यता लेने पर विपक्ष बोला- जल्दबाजी में कदम उठाया; यह अमीरों का क्लब बन रहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को दावोस में अमेरिका के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के चार्टर पर साइन किए हैं। इस बोर्ड को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगुवाई में गाजा के सीजफायर को मजबूत करने के लिए बनाया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Continue reading on the app

  Sports

इशान किशन ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा... सबसे तेज फिफ्टी का बनाया भारतीय कीर्तिमान

ishan kishan breaks abhishek sharma fastest fifty records: विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए. छह के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद इशान क्रीज पर आए.उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.दोनों ने 100 से अधिक रन की साझेदारी कर भारत का सैकड़ा पूरा कराया. इशान ने 21 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इशन ने इस दौरान अभिषेक शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. Fri, 23 Jan 2026 22:12:10 +0530

  Videos
See all

Ye Khabar Aapne Dekhi LIVE: Ujjain Violence किसका एजेंडा?| CM Yogi Vs Avimukteshwaranand |Chitrakoot #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:28:26+00:00

UGC Guidelines 2026: SC/ST और OBC पर UGC की नई गाइडलाइन से क्यों नाराज है छात्र? | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:25:43+00:00

Ujjain Violence: हिंदू पर नफरती पत्थर!, बार-बार निशाने पर सनातनी? | Hindu vs Muslim | MP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:30:41+00:00

केरल में मोदी Vs मुस्लिम लीग l PM Modi l Kerala l Rahul Gandhi l BJP I Congress l Shashi Tharoor #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:30:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers