Responsive Scrollable Menu

बांका में 'वियतनाम मॉडल'! मर्चेंट नेवी छोड़ मछली पालन से कमा रहे ₹12 लाख सालाना, जानें पूरा बिजनेस प्लान

Success Story: विदेशों में मछली पालन की आधुनिक तकनीक देखने के बाद शाहनवाज ने 2021 में मर्चेंट नेवी की नौकरी को अलविदा कह दिया और अपने गांव में कमर्शियल फिश फार्मिंग की शुरुआत की. पिंजरे की नौकरी से तालाब की आजादी तक शाहनवाज ने बताया कि नौकरी उनके लिए एक 'पिंजरे' की तरह थी. उन्होंने वियतनाम और बांग्लादेश की तर्ज पर 5 एकड़ में 11 तालाबों का निर्माण किया. शाहनवाज सालाना 12 लाख रुपये से अधिक का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी यह कहानी साबित करती है कि आधुनिक तकनीक और संकल्प से खेती-किसानी भी एक शानदार करियर बन सकती है.

Continue reading on the app

रुपया डॉलर के मुकाबले 92 के करीब पहुंचा:विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे; इससे रुपया कमजोर हो रहा

भारतीय रुपया को 1 डॉलर के मुकाबले 92 रुपए के करीब पहुंच गया है। PTI के मुताबिक आज दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 91.99 पर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। विदेशी निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपया में यह गिरावट देखी जा रही है। साल 2026 की शुरुआत से ही रुपया दबाव में है। पिछले साल दिसंबर 2025 में पहली बार रुपया 90 के स्तर के पार गया था। अब महज 20 दिनों के भीतर यह 91 के स्तर को भी पार कर गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल टेंशन और दुनिया भर के शेयर बाजारों में अस्थिरता के चलते निवेशक गोल्ड और डॉलर में निवेश बढ़ा रहे हैं। रुपया की गिरावट के तीन बड़े कारण रुपया में रिकवरी की उम्मीद CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पाबारी का कहना है कि 92.00 के स्तर पर रुपया मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करेगा। अगर ग्लोबल टेंशन कम होती है, तो रुपया वापस 90.50 से 90.70 के स्तर तक सुधर सकता है। रुपए में गिरावट से इम्पोर्ट करना महंगा होगा रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इम्पोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी, तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाता था। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 91 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे छात्रों के लिए फीस से लेकर रहना-खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी। करेंसी की कीमत कैसे तय होती है? डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो उसे मुद्रा का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में करेंसी डेप्रिसिएशन कहते हैं। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है। फॉरेन रिजर्व के घटने और बढ़ने का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है। अगर भारत के फॉरेन रिजर्व में डॉलर, अमेरिका के रुपए के भंडार के बराबर होगा तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup पर बढ़ा टकराव: Bangladesh की 'ना' से ICC चीफ Jay Shah नाराज, होगा कड़ा एक्शन!

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह आगामी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत दौरे पर बांग्लादेश के सहमत न होने की स्थिति में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई पर विचार करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को आईसीसी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि आईसीसी अध्यक्ष इस मामले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए दुबई में हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इससे पहले आईसीसी से अनुरोध किया था कि वह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए टी20 विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर श्रीलंका में स्थानांतरित कर दे।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB, अब ICC की Dispute कमेटी में पहुंचा मामला


बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की घटनाओं के कारण भारत और बांग्लादेश के संबंधों में कुछ तनाव आ गया है। पिछले साल, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों के मद्देनजर भारत में बढ़ती मांगों के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की टीम से बाहर करने को कहा था। मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद ही बीसीबी ने बांग्लादेशी दल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करना शुरू कर दिया और इसी कारण से बांग्लादेशी टीम ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं किया।

आईसीसी ने बुधवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया। आईसीसी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा किए गए स्वतंत्र जोखिम आकलन से यह निष्कर्ष नहीं निकला है कि बांग्लादेश भारत में अपने निर्धारित टी20 विश्व कप मैच नहीं खेल सकता। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत में टूर्नामेंट के लिए समग्र सुरक्षा जोखिम को कम से मध्यम स्तर का आंका गया है, जो कई प्रमुख वैश्विक खेल आयोजनों के अनुरूप है।
 

इसे भी पढ़ें: भारत में T20 World Cup खेलने को तैयार थे खिलाड़ी, BCB के फैसले से Litton Das और टीम निराश


सूत्रों ने कहा कि आकलन में भारत में बांग्लादेश टीम, टीम के अधिकारियों या मैच स्थलों के लिए किसी विशिष्ट या प्रत्यक्ष खतरे की पहचान नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्राप्त पेशेवर सलाह के आधार पर, कोलकाता और मुंबई में बांग्लादेश के निर्धारित मैचों से जुड़े जोखिम को कम से मध्यम श्रेणी का माना गया है, और ऐसे किसी जोखिम का कोई संकेत नहीं है जिसे स्थापित सुरक्षा योजना और निवारण उपायों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रबंधित नहीं किया जा सकता है। बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी द्वारा उनके अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के बाद, बीसीबी भारत में आईसीसी पुरुष विश्व कप के मैच न खेलने के अपने निर्णय पर अडिग है।
Fri, 23 Jan 2026 18:29:04 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | भारत के साथ यूरोप की डील के चर्चे! #india #europe #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T13:30:33+00:00

Iran Warns America: 7 बजते ही ईरान का महा-युद्ध का ऐलान! Khamenei vs Trump | World War 3 Alert? | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T13:30:08+00:00

Gold Price Hike 2026 | News Ki Pathshala | Sushant Sinha: अचानक क्यों बढ़ने लगी चांदी की डिमांड ? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T13:30:57+00:00

Jammu Kashmir: J&K में बर्फ के बीच पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन #vandebharat #banihal #jammukashmir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T13:30:40+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers