बांका में 'वियतनाम मॉडल'! मर्चेंट नेवी छोड़ मछली पालन से कमा रहे ₹12 लाख सालाना, जानें पूरा बिजनेस प्लान
Success Story: विदेशों में मछली पालन की आधुनिक तकनीक देखने के बाद शाहनवाज ने 2021 में मर्चेंट नेवी की नौकरी को अलविदा कह दिया और अपने गांव में कमर्शियल फिश फार्मिंग की शुरुआत की. पिंजरे की नौकरी से तालाब की आजादी तक शाहनवाज ने बताया कि नौकरी उनके लिए एक 'पिंजरे' की तरह थी. उन्होंने वियतनाम और बांग्लादेश की तर्ज पर 5 एकड़ में 11 तालाबों का निर्माण किया. शाहनवाज सालाना 12 लाख रुपये से अधिक का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी यह कहानी साबित करती है कि आधुनिक तकनीक और संकल्प से खेती-किसानी भी एक शानदार करियर बन सकती है.
रुपया डॉलर के मुकाबले 92 के करीब पहुंचा:विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे; इससे रुपया कमजोर हो रहा
भारतीय रुपया को 1 डॉलर के मुकाबले 92 रुपए के करीब पहुंच गया है। PTI के मुताबिक आज दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 91.99 पर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। विदेशी निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपया में यह गिरावट देखी जा रही है। साल 2026 की शुरुआत से ही रुपया दबाव में है। पिछले साल दिसंबर 2025 में पहली बार रुपया 90 के स्तर के पार गया था। अब महज 20 दिनों के भीतर यह 91 के स्तर को भी पार कर गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल टेंशन और दुनिया भर के शेयर बाजारों में अस्थिरता के चलते निवेशक गोल्ड और डॉलर में निवेश बढ़ा रहे हैं। रुपया की गिरावट के तीन बड़े कारण रुपया में रिकवरी की उम्मीद CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पाबारी का कहना है कि 92.00 के स्तर पर रुपया मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करेगा। अगर ग्लोबल टेंशन कम होती है, तो रुपया वापस 90.50 से 90.70 के स्तर तक सुधर सकता है। रुपए में गिरावट से इम्पोर्ट करना महंगा होगा रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इम्पोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी, तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाता था। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 91 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे छात्रों के लिए फीस से लेकर रहना-खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी। करेंसी की कीमत कैसे तय होती है? डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो उसे मुद्रा का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में करेंसी डेप्रिसिएशन कहते हैं। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है। फॉरेन रिजर्व के घटने और बढ़ने का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है। अगर भारत के फॉरेन रिजर्व में डॉलर, अमेरिका के रुपए के भंडार के बराबर होगा तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18













/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







