शाहिद कपूर ने की तृप्ति डिमरी की तारीफ:कहा– वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और लगातार अच्छा काम कर रही हैं
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देगी। हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने तृप्ति के साथ काम करने के अनुभव को लेकर बात की और उनकी जमकर तारीफ की। शाहिद ने कहा कि तृप्ति एक बेहद शानदार एक्ट्रेस हैं और फिल्म में उनका किरदार बहुत खूबसूरत तरीके से लिखा गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके और तृप्ति के किरदारों के बीच जो रिश्ता है, उसकी जर्नी काफी यूनीक और इंटरेस्टिंग है। शाहिद के मुताबिक, जब भी दो कलाकार पहली बार साथ काम करते हैं, तो उसमें एक अलग तरह की फ्रेशनेस होती है और अगर वह सही तरह से बैठ जाए, तो उसका असर स्क्रीन पर साफ दिखाई देता है। शाहिद ने आगे कहा, “मैंने तृप्ति के साथ काम करते हुए बहुत एंजॉय किया। वह अब अपने करियर के उस दौर में हैं, जहां वह लगातार अच्छा काम कर रही हैं। यह रोल उन्हें बहुत सूट करता है और जब दर्शक फिल्म देखेंगे, तो उन्हें यह साफ नजर आएगा।” फिल्म ‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और यह शाहिद के साथ उनकी चौथी फिल्म है। यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
शोले वाले डायरेक्टर की 5 बवाली फिल्में, एक का रहा ऐसा गदर बना डाला धुरंधर रिकॉर्ड
शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी 79 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 23 जनवरी 1947 को कराची में हुआ था। वे मशहूर प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी के बेटे हैं। सिप्पी ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों की कमान संभाली। उन्होंने अपने करियर में कुछ हिट फिल्में भी दी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Asianetnews


















