दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, पहाड़ों पर बर्फ की चादर; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एकदम से पलटी मार दी है. शुक्रवार सुबह से ही ठंडी हवाओं और हल्की बारिश ने दस्तक दे दी है, जिससे ठिठुरन एक बार फिर लौट आई है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यह बदलाव एक 'वेस्टर्न डिस्टर्बेंस' की वजह से हुआ है और अगले 3-4 दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करी दी है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में मौसम बिगड़ेगा. शुक्रवार को हुई शुरुआत के बाद अब बिजली कड़कने और कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं, पूरे दिल्ली-एनसीआर में अंधेरा छाया हुआ है. अगर आप इस वीकेंड बाहर घूमने या गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के लिए कोई प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें.
बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होगी. बादल गरजने के साथ-साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय रेनकोट या छाता साथ रखना न भूलें.
ठंडी हवाएं बढ़ाएंगी कनकनी
अगले कुछ दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो कभी-कभी 60 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती हैं. पिछले दो दिनों से जो हल्की गर्मी महसूस हो रही थी, वह अब गायब हो जाएगी. 'पछुआ' यानी वेस्टर्न हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ेगी और आपको एक बार फिर कड़ाके की ठंड का अहसास होगा.
फिर से सर्दी करेगी परेशान
तापमान की बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जो शनिवार तक गिरकर 16-18 डिग्री तक आ सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. हालांकि कोल्ड वेव (शीतलहर) का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन तेज हवाएं और बारिश इस वीकेंड को काफी ठंडा बना देंगी.
प्रदूषण से मिलेगी राहत?
इस बदलते मौसम का सबसे अच्छा असर दिल्ली-एनसीआर की हवा पर पड़ेगा. बारिश और तेज हवाओं के चलते हवा में जमा धूल और धुआं साफ हो जाएगा. इससे पिछले कई दिनों से खराब चल रहा AQI (Air Quality Index) सुधरेगा, जिससे लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिलेगी और सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी और बारिश से तबाही, 11 लोगों की मौत, तीन घायल
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी आज, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, उपासना विधि और मंत्र
Basant Panchami 2026:आज यानी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का त्योहार धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन लोग शिक्षा, ज्ञान और कला में सफलता की कामना पूरी करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करते हैं. खासतौर पर शिक्षकों से जुड़े लोगों के लिए यह दिन बेहद जरूरी माना जाता है. मान्यता है कि बसंत पंचमी पर सच्चे मन से मां सरस्वती की पूजा करने से पढ़ाई में मन लगता है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. चलिए हम आपको पूजा का शुभ मुहूर्त, उपासना विधि और मंत्र के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बसंत पंचमी 2026 पूजन मुहूर्त
आज यानी बसंत पंचमी के दिन पूजा के लिए सुबह का समय सबसे शुभ माना जाता है. सूर्योदय के बाद से दोपहर मां सरस्वती की आराधना करना शुभ फल देता है. इस दौरान मन शांत रहता है और पूजा का पूरा लाभ मिलता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी की तिथि आज रात में 02 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 24 जनवरी शनिवार की रात 01 बजकर 46 मिनट पर होगा. बसंत पंचमी पर आज सरस्वती माता का पूजन मुहूर्त सुबह 07 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
बसंत पंचमी 2026 पूजन विधि
अगर आप आज बसंत पंचमी के दिन पूजा कर रहे हैं तो सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें और पीले रंग का वस्त्र धारण करें. इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. घर के मंदिर या साफ स्थान पर मां सरस्वती की प्रतिमा रखें. उन्हें फूल, अक्षत, हल्दी और मीठा अर्पित करें. इसके बाद मां सरस्वती का ध्यान करते हुए मंत्रों का जाप करें. पूजा के समय किताबें, यंत्र या पढ़ाई से जुड़ी चीजें मां के पास रखी जा सकती है. इससे ज्ञान बढ़ता है और अंत में मां सरस्वती से आशीर्वाद मांगे.
बसंत पंचमी 2026 मंत्र
’ऊँ ऐं वाग्देव्यै विझहे धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्।।’
ऊँ हृं हृं हृं सरस्वत्यै नमः।।
‘ऊँ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’
यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2026: आज गुप्त नवरात्रि पर करें मां भुवनेश्वरी स्तुति का पाठ, जीवन से मिट जाएंगे दुख-कष्ट
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation











.jpg)







