अमेरिकी धरती पर रामायण की गूंज: मैरीलैंड के प्रतिनिधियों ने देखी विशेष प्रदर्शनी
एनापोलिस, 23 जनवरी (आईएएनएस)। एशिया और उससे आगे रामायण के प्रसार पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट असेंबली बिल्डिंग में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में स्टेट लॉ मेकर, राजनयिक और समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। यह आयोजन एनापोलिस परिसर में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे।
कार्यक्रम में मैरीलैंड के कई प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। प्रतिनिधि वू चाओ ने कहा कि यह प्रदर्शनी दिखाती है कि संस्कृति कैसे अलग-अलग देशों और पृष्ठभूमियों के लोगों को जोड़ती है। उनके अनुसार ऐसी सांस्कृतिक पहल लोगों के बीच समझ बढ़ाती है और राजनीति में दिखने वाले मतभेदों को कम करने का काम करती है। चाओ ने कहा, यह एक ऐसी संस्कृति है जो लोगों को जोड़ती है और विविधता प्रदान करती है और वास्तव में विभिन्न पृष्ठभूमियों के बीच समझ को बढ़ाती है।
प्रतिनिधि हैरी भंडारी ने रामायण की नैतिक शिक्षाओं पर बात करते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला मार्गदर्शक है। उन्होंने बताया कि रामायण हमें चरित्र, त्याग, पारिवारिक मूल्यों, विनम्रता और अहंकार से बचने की सीख देती है। आज के समय में, जब समाज कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है, ये शिक्षाएं और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं।
प्रतिनिधि माइक रोजर सेना में रह चुके हैं और एशिया के कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी ने उनके अनुभवों की याद दिला दी। उनके अनुसार, हमारे बीच मतभेदों की तुलना में अधिक समानताएं हैं। साझा परंपराओं को समझने से आपसी सम्मान बढ़ता है और दुनिया बेहतर बनती है।
नेपाल दूतावास की अरुणा घिसिंग ने कहा कि इस प्रदर्शनी ने उन्हें बचपन की यादें ताजा करा दीं, जब वे रामायण के धारावाहिक देखा करती थीं। उन्होंने बताया कि यह जानकर उन्हें आश्चर्य हुआ कि रामायण का संबंध गुयाना जैसे दूर देशों से भी है। उन्होंने इस आयोजन को सुंदर सांस्कृतिक उत्सव बताया और भविष्य में सहयोग की इच्छा भी जताई।
आयोजकों ने कहा कि प्रदर्शनी जानबूझकर राज्य विधायिका के अंदर रखी गई थी, ताकि नीति-निर्माता और कर्मचारी रामायण की व्यापक एशियाई सभ्यतागत पृष्ठभूमि को समझ सकें। हिंदूएक्शन से जुड़े उत्सव चक्रवर्ती ने बताया कि मैरीलैंड में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं, साथ ही थाई, वियतनामी, कंबोडियाई और फिलिपीन समुदाय भी यहां बड़ी संख्या में हैं। उन्होंने कहा कि कई विधायकों को उन देशों में हिंदू इतिहास के बारे में सीमित जानकारी है जहां अब हिंदू बहुमत में नहीं हैं, जैसे कि मलेशिया, इंडोनेशिया या फिलीपींस।
इस प्रदर्शनी को मैरीलैंड लाने में डॉक्टर विद्या सत्यामूर्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह प्रदर्शनी अमेरिकी कैपिटल और ओहियो स्टेट कैपिटल में लग चुकी थी। उन्होंने रामायण को ऐसा ऐतिहासिक महाकाव्य बताया, जिसकी नैतिक शिक्षाएं आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी और सीमाओं के पार लोगों के जीवन का हिस्सा बनी हुई हैं।
सथियामूर्ति ने कहा कि प्रदर्शनी में लगभग 11 देशों के प्रतिनिधित्व शामिल थे, जो इस व्यापक सच्चाई को दर्शाते हैं कि रामायण 16 से ज्यादा देशों में किसी न किसी रूप में मनाई और मानी जाती है। इसका मुख्य संदेश एकता, कर्तव्य, त्याग और परिवार के महत्व को बताना है, जो खास तौर पर युवा पीढ़ी के लिए बहुत प्रेरणादायक है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
T20 क्रिकेट में भारत की न्यूजीलैंड पर रन और विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत, जानिए उन मैचों की पूरी डिटेल
IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है, जहां इस समय वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में 21 जनवरी को खेला गया, जिसे भारत ने 48 रनों से जीत लिया था. अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज यानी 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले से पहले आज हम आपको न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों और विकेट के हिसाब से मिली सबसे बड़ी जीत के बारे में बताने वाले हैं.
भारत की न्यूजीलैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
भारत की न्यूजीलैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत अहमदाबाद में आई थी. ये जीत भारत ने न्यूजीलैंड के ऊपर 2023 में दर्ज की थी. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी 2023 को द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 234 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 12.1ओवर में 66 रनों पर ढेर हो गई और 168 रनों से मैच हार गई. इस मैच में शुभमन गिल ने 126* रनों की शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था.
भारत की न्यूजीलैंड पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
भारत की न्यूजीलैंड पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत ऑकलैंड में आई थी. ये जीत भारत ने न्यूजीलैंड पर 2019 में हासिल की थी. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच 8 फरवरी 2019 को बाइलेट्रल सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा भारतीय क्रिकेट टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 162 रन बनाकर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. भारत की न्यूजीलैंड पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 7 विकेट से हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20: भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव, ये स्टार खिलाड़ियों हो सकता है बाहर, जानें कौन लेगा जगह?
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation














.jpg)








