Responsive Scrollable Menu

अमेरिका आज वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मेंबरशिप छोड़ेगा:WHO का करीब 26 करोड़ डॉलर बकाया, एक्सपर्ट्स बोले- कानून का उल्लंघन

अमेरिका आज आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से बाहर हो जाएगा। अमेरिका पर WHO की करीब 26 करोड़ डॉलर की फीस बकाया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फैसले से अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के हेल्थ सिस्टम पर असर पड़ सकता है। इसे अमेरिकी कानून के खिलाफ भी माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2025 में राष्ट्रपति बनने के पहले ही दिन WHO से बाहर होने का फैसला किया था। अमेरिकी कानून के मुताबिक किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन से बाहर होने के लिए एक साल पहले नोटिस देना और सभी बकाया भुगतान करना जरूरी होता है। गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि WHO बीमारियों को रोकने, संभालने और जानकारी शेयर करने में नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। WHO को दी जाने वाली अमेरिकी मदद रोकी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने WHO को भविष्य में दी जाने वाली किसी भी तरह की अमेरिकी सरकारी मदद और संसाधनों पर रोक लगा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी लोग पहले ही संगठन को काफी पैसा दे चुके हैं। पिछले एक साल से कई ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट्स अमेरिका से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील कर रहे हैं। इसी महीने WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका फिर से WHO में शामिल होगा और उसका बाहर जाना अमेरिका और दुनिया दोनों के लिए नुकसान है। एक्सपर्ट्स ने कानून का उल्लंघन बताया WHO ने बताया है कि अमेरिका ने 2024 और 2025 की फीस अब तक नहीं दी है। फरवरी में होने वाली WHO की कार्यकारी बोर्ड बैठक में अमेरिका के बाहर जाने और उसके असर पर चर्चा होगी। जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ लॉरेंस गोस्टिन ने कहा कि यह साफ तौर पर अमेरिकी कानून का उल्लंघन है, लेकिन इसके बावजूद ट्रम्प इससे बच सकते हैं। बिल गेट्स बोले- दुनिया को WHO की जरूरत दावोस में रॉयटर्स से बातचीत में गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख बिल गेट्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका जल्दी WHO में लौटेगा। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए आवाज उठाते रहेंगे, क्योंकि दुनिया को WHO की जरूरत है। WHO पर आर्थिक दबाव बढ़ा अमेरिका के बाहर जाने से WHO को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने अपनी मैनेजमेंट टीम आधी कर दी है और कई गतिविधियों में कटौती की है। अमेरिका WHO का सबसे बड़ा दानदाता रहा है और संगठन के कुल बजट का करीब 18% देता था। WHO ने कहा है कि इस साल के मध्य तक उसे अपने करीब एक चौथाई कर्मचारियों की संख्या कम करनी पड़ सकती है। WHO ने बताया कि वह पिछले एक साल से अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा था और जानकारी शेयर कर रहा था, लेकिन आगे यह सहयोग कैसे चलेगा यह साफ नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि इससे अमेरिका, WHO और पूरी दुनिया के लिए खतरे बढ़ सकते हैं। ब्लूमबर्ग फिलांथ्रपीज की हेल्थ एक्सपर्ट केली हेनिंग ने कहा कि अमेरिका के बाहर जाने से उन व्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचेगा जिन पर दुनिया बीमारियों को पहचानने, रोकने और उनसे लड़ने के लिए भरोसा करती है। ----------- ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलेगा:इसमें UN की 31 एजेंसी शामिल; भारत की पहल से बना सोलर अलायंस भी छोड़ेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को आधिकारिक रूप से बाहर निकालने की घोषणा की है। द गार्डियन के मुताबिक इसमें 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र (Non-UN) संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र की संस्थाएं शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

  Sports

पीले रंग की खुशबू और वीणा की मधुर धुन, देखें बसंत पंचमी के लिए सुंदर शुभकामना संदेश

बसंत पंचमी का नाम सुनते ही मन में पीले रंग की छटा, हल्की ठंड में खिलती धूप और खेतों में लहलहाती सरसों की तस्वीर उभर आती है। यह पर्व केवल ऋतु परिवर्तन का संकेत नहीं देता, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा, नई सोच और नई शुरुआत का संदेश भी देता है। भारत में यह दिन … Fri, 23 Jan 2026 07:36:31 GMT

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : भारत-Europe की डिफेंस डील PAK-China के लिए झटका! | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:03:46+00:00

Prayagraj Magh Mela 2026 : संतों की लड़ाई, कालनेमि तक आई | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:02:45+00:00

US vs NATO Greenland War LIVE: ग्रीनलैंड पर NATO Vs ट्रंप, बॉर्डर पर पहुंची US आर्मी! | Iran | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:05:29+00:00

Republic day Parade में IED Blast की साजिश का हुआ खुलासा #shorts #viral #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:04:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers