Border 2 हिट कराने बनाया भयानक मास्टर प्लान, BOX OFFICE पर मचेगा तहलका
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 कुछ घंटों बाद सिनेमाघरों में गदर मचाने रिलीज होने वाली है। फैन्स इसे देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। इसकी एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है। ये एक वॉर ड्रामा मूवी है।
ऑस्कर 2026 की रेस से बाहर हुई ‘होमबाउंड’:नीरज घेवान की फिल्म टॉप 5 नॉमिनेशन में जगह नहीं बना पाई
ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन का ऐलान गुरुवार को किया गया। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे सामने आए। इस बार भारतीय दर्शकों की नजर फिल्म होमबाउंड पर थी, लेकिन यह फिल्म फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में जगह नहीं बना पाई। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी होमबाउंड भारत की ऑफिशियल एंट्री थी। फिल्म में विशाल जेठवा और ईशान खट्टर ने अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जरूर पहुंची, लेकिन टॉप 5 नॉमिनेटेड फिल्मों में शामिल नहीं हो सकी। अगर यह फिल्म चुनी जाती, तो आमिर खान की लगान के बाद यह पहली भारतीय फिल्म होती, जो इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होती। इस कैटेगरी में दुनिया भर की 15 फिल्मों में से सिर्फ 5 को नॉमिनेशन मिला। इनमें फ्रांस, नॉर्वे, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और अन्य देशों की फिल्में शामिल हैं। हॉलीवुड में इस बार कई बड़ी फिल्मों ने ध्यान खींचा है। पॉल थॉमस एंडरसन की वन बैटल आफ्टर अनदर और रयान कूगलर की सिनर्स को कई नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं, क्लो झाओ की हैमलेट भी इस साल की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। इसके अलावा एफ1, फ्रेंकनस्टीन, ट्रेन ड्रीम्स और बुगोनिया को भी अहम कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। एक्टर कैटेगरी की बात करें तो ईथन हॉक, माइकल बी जॉर्डन और वाग्नर मोरा को पहली बार बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला है। वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो को छठी बार बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। टिमोथी चालमेट को तीसरी बार यह मौका मिला है। बता दें कि 2023 में भारत की ओर से आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर जीता था। उसी साल द एलीफेंट व्हिस्परर्स को भी अवॉर्ड मिला था।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Asianetnews























