Responsive Scrollable Menu

रणजी ट्रॉफी- शुभमन 0, जडेजा 7 पर आउट:जलज सक्सेना के 500 विकेट पूरे, सरफराज ने 17वां शतक लगाया; केरल 139 पर ऑलआउट

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले आज से शुरू हुए। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल शून्य और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 7 ही रन बनाकर आउट हो गए। दोनों की टीमें राजकोट में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। यहां मुकाबले के पहले दिन 23 विकेट गिर गए। महाराष्ट्र से खेल रहे ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वहीं मुंबई के सरफराज खान ने अपना 17वां फर्स्ट क्लास शतक लगा दिया। ग्रुप-ए: विदर्भ के यश राठौड़ की सेंचुरी यश राठौड़ की सेंचुरी के दम पर विदर्भ की टीम 45/4 से 250/7 के स्कोर तक पहुंच गई। टीम अनंतपुर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ भिड़ रही है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ झारखंड ने पहले दिन 1 विकेट खोकर 269 रन बना लिए। शिखर मोहन 78 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने शरनदीप सिंह के साथ 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शरनदीप 121 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी तमिलनाडु ने ओडिशा के खिलाफ 7 विकेट खोकर 281 रन बना लिए। टीम से प्रदोश रंजन पॉल (78), आंद्रे सिद्धार्थ (56) और निदिश राजगोपाल (54*) ने फिफ्टी लगाई। बड़ोदा ने नागालैंड को 206 रन पर समेटने के बाद 1 विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए। ज्योत्सनील सिंह 55 रन बनाकर आउट हुए। शिवालिक शर्मा 80 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ग्रुप-बी: शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। स्पिन ट्रैक पर यहां पहले दिन 23 विकेट गिर गए। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पंजाब से खेलते हुए खाता भी नहीं खोल सके। वहीं सौराष्ट्र से खेलते हुए रवींद्र जडेजा भी 7 रन ही बना सके, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट जरूर लिए। पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र ने 172 रन बनाए। जवाब में पंजाब महज 139 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में महज 24 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम 57 रन से आगे है। दिन के 23 में से 21 विकेट स्पिनर्स ने लिए। हरप्रीत बरार मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। सौराष्ट्र से पार्थ भट ने 5 विकेट लिए। अलुर में कर्नाटक के खिलाफ मध्य प्रदेश ने 5 विकेट खोकर 244 रन बना लिए। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। टॉप-5 में बाकी 4 खिलाड़ियों ने 29 प्लस रन की पारियां खेलीं। नॉकआउट में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को जीत चाहिए। पिछले सीजन रनर-अप रही केरल की टीम चंडीगढ़ के खिलाफ 139 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 रन की बढ़त भी ले ली। अर्जुन आजाद 78 और मनन वोहरा 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। महाराष्ट्र से खेलते हुए स्पिन ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने गोवा के खिलाफ 79 रन देकर 6 विकेट लिए। जिससे गोवा 209 रन पर सिटम गई। महाराष्ट्र ने बगैर विकेट गंवाए 19 रन बनाए। ग्रुप-सी: मजबूत स्थिति में पहुंचा बंगाल सर्विसेज के खिलाफ बंगाल ने 4 विकेट खोकर 340 रन बना लिए। सुदीप चटर्जी 140 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन 81 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को 175 रन पर समेटने के बाद रेलवे ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन भी बना लिए। गुजरात के पूर्व ऑलरारउंडर भार्गव मेराई ने रेलवे से खेलते हुए 3 विकेट लिए। हरियाणा के खिलाफ असम ने 187 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। वहीं उत्तराखंड के खिलाफ त्रिपुरा ने 266 रन बना लिए। टीम से स्वप्निल सिंह ने 60 रन बनाए। ग्रुप-डी: सरफराज का इस सीजन पहला शतक मुंबई के सरफराज खान ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में पहला शतक लगा दिया, यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 17वां शतक रहा। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उनकी टीम ने 4 विकेट खोकर 342 रन बना लिए। सरफराज 142 बनाकर नॉटआउट लौटे। सिद्धेश लाड ने 104 रन बनाए। पुड्डुचेरी ने जम्मू-कश्मीर को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। युद्धवीर सिंह चरक ने 3 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ के खिलाफ दिल्ली 216 रन पर सिमट गई। इसमें भी 97 रन की पार्टनरशिप आखिरी विकेट के लिए हो पाई। छत्तीसगढ़ ने बगैर विकेट गंवाए 52 रन भी बना लिए। राजस्थान के खिलाफ हिमाचल प्रदेश ने 4 विकेट खोकर 314 रन बना लिए। टीम से पुखराज मान शतक लगाकर नॉटआउट लौटे।

Continue reading on the app

बेटी का लेटर पढ़कर भावुक हुईं रानी मुखर्जी:अदीरा ने एक्ट्रेस को बताया दुनिया की सबसे अच्छी मां

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मर्दानी 3 में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए। इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स ने एक इवेंट आयोजित किया, जहां रानी अपने दोस्त और डायरेक्टर करण जौहर के साथ नजर आईं। इस इवेंट को करण जौहर ने ही होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने रानी की बेटी आदिरा का अपनी मां के लिए लिखा हुआ एक हाथ से लिखा पत्र पढ़कर सुनाया। आदिरा ने यह लेटर रानी के सिनेमा में 30 साल पूरे होने पर लिखा था। करण ने यह चिट्ठी धीरे-धीरे पढ़ी, जिससे हर लाइन लोगों के दिल को छू गई। आदिरा ने अपनी मां को “दुनिया की सबसे अच्छी मां” बताया और उनके बारे में कई प्यारी बातें लिखीं। उसने यह भी बताया कि उसे अपनी मां से क्या-क्या खूबियां मिली हैं और कौन-सी बातें उसे पसंद नहीं हैं। अपनी बेटी की तरफ से मां और एक इंसान के तौर पर अपने बारे में महसूस की गई बातों को सुनकर रानी भावुक हो गईं। पढ़िए रानी की बेटी ने पत्र में क्या लिखा? रानी की बेटी आदिरा ने अपने पत्र में लिखा, "हैलो मम्मा, सबसे पहले मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। हमने साथ में बहुत सारी यादें बनाई हैं, खुशियों वाली, रोने वाली और बहुत सारी मजेदार भी। आपकी कुछ बातें मुझे बहुत पसंद हैं, कुछ पसंद नहीं हैं और कुछ बातें मुझे आपसे ही मिली हैं। आपसे मुझे एक्टिंग, डांसिंग और पेंटिंग की कला मिली है। एक बात जो मुझे पसंद नहीं है, लेकिन वो भी आपसे ही मिली है, वो है आपका जल्दी गुस्सा आ जाना।" आदिरा ने पत्र में आगे लिखा, "हम दोनों थोड़े अलग भी हैं, जैसे आपको गहरे रंग पसंद हैं और मुझे हल्के रंग, लेकिन हम कई मामलों में एक जैसे भी हैं हमारे लुक्स, आदतें और टैलेंट। कुछ बातें मुझमें हैं जो आपमें नहीं हैं, जैसे मेरी स्कूल की मैथ्स स्किल्स। जब मैं बड़ी हुई, तो मैं आपके जैसी ही दयालु, आत्मविश्वासी, प्यार करने वाली, समझदार और स्टाइलिश बनी।" पत्र में यह भी लिखा गया, "सब कुछ छोड़ दें तो हम एक ही खून के हैं। हम मां-बेटी हैं और हमारा रिश्ता हमेशा के लिए रहेगा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मम्मा।"

Continue reading on the app

  Sports

धार भोजशाला में आज पूजा और नमाज एक साथ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 8 हजार जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर

ऐतिहासिक भोजशाला परिसर आज कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा और इबादत का केंद्र बना हुआ है। बसंत पंचमी और शुक्रवार एक ही दिन पड़ने के कारण यहां हिंदू समुदाय मां सरस्वती की अखंड पूजा कर रहा है, वहीं मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज अदा करेगा। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दोनों समुदायों के लिए … Fri, 23 Jan 2026 07:19:33 GMT

  Videos
See all

Republic day Parade में IED Blast की साजिश का हुआ खुलासा #shorts #viral #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:04:28+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : भारत-Europe की डिफेंस डील PAK-China के लिए झटका! | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:03:46+00:00

Prayagraj Magh Mela 2026 : संतों की लड़ाई, कालनेमि तक आई | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:02:45+00:00

US vs NATO Greenland War LIVE: ग्रीनलैंड पर NATO Vs ट्रंप, बॉर्डर पर पहुंची US आर्मी! | Iran | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T02:05:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers